Sunday 11 December 2022

जनता के भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा: हाजी समीर मंसूरी

-प्रतिनिधि मंडल में संस्था के संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष साबिर हुसैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़, सदरे आलम, कुरबान, मो. सेहराज, मो. ज़ाहिद और मारूफ अली थे।

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था का प्रतिनिधि मंडल शास्त्री पार्क वार्ड नंबर 213 की नवनिर्वाचित निगम पार्षद श्री हाजी समीर अहमद मंसूरी से उनके निवास स्थान स्थित उनके कार्यालय पर मिला और उन्हें जीत की बधाई दी।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष साबिर हुसैन ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने श्री हाजी समीर अहमद मंसूरी जी को जीत की बधाई देते हुए संस्था की ओर से पुष्प गुच्छा, शाल और बधाई पत्र दिया।
श्री हाजी समीर अहमद मंसूरी ने सभी प्रतिनिधिमंडल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह हमेशा जनता की सेवा करते रहेंगे। कभी भी उनकी कहीं भी जरूरत पड़ती है तो वह पीछे नहीं हटेंगे व जनता का पूरा सहयोग करेंगे।
श्री हाजी समीर अहमद मंसूरी ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास से उन्हें जिताया है वह उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे। समय-समय पर लोग उनसे मिलकर समस्याओं से भी उन्हें अवगत करा सकते हैं जिससे उन समस्याओं से निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि मैं, हमेशा आपकी सेवा करता रहूंगा। जहां भी मेरी जरूरत पड़े आप सिर्फ एक बार याद कर लेना मैं आपके बीच ही खड़ा मिलूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य पूरे शास्त्री पार्क वार्ड का विकास करना है और मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि लोग भी अपना सहयोग दें। अभी कुछ समय लगेगा उसके बाद हर समस्या का समाधान हो जाएगा।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष साबिर हुसैन ने कहा कि यह हमारी खुशनसीबी है कि हमारे निगम पार्षद हमारे ही क्षेत्र के हैं। हम उम्मीद करते हैं कि श्री हाजी समीर अहमद मंसूरी जी हमारी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। साबिर हुसैन ने श्री हाजी समीर अहमद मंसूरी जी को बताया कि हमारी कॉलोनी में सबसे पड़ी परेशानी सफाई व्यवस्था की है। अगर यह सही हो जाए तो यहां के लोगों का लाइफस्टाइल ही बदल जाएगा और यहां बीच-बीच में फैल रही बीमारी से भी निपटा जा सकेगा।
मो. रियाज़ ने हाजी समीर अहमद मंसूरी जी से यहां पर एक लाइब्रेरी खुलवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि अगर यहां एक लाइब्रेरी खुल गई तो हमारे क्षेत्र के बड़े, बूढ़ों व बच्चों को किताब आदि के लिए दूसरे क्षेत्र में न जाना पड़े। इस पर हाजी समीर अहमद मंसूरी जी ने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यहां पर एक लाइब्रेरी खुल जाए जिससे यहां की जनता को कहीं दूसरी जगह न जाना पड़े।
इसके अलावा उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने हाजी समीर अहमद मंसूरी जी को कालोनी की अन्य समस्याओं के बारे में बताया जैसे खंभों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने, रमजान में दो वक्त सफाई करवाने, कब्रिस्तान के बढ़े हुए क्षेत्रफल की बाउंड्री करवाना, नालों की सफाई करवाने, कूड़े का निस्तारण करवाने आदि। इस पर हाजी समीर अहमद मंसूरी जी ने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगा की इन समस्याओं से जल्द से निपटा जा सके।
इस प्रतिनिधि मंडल में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष साबिर हुसैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़, सदरे आलम, कुरबान, मो. सेहराज, मो. ज़ाहिद और मारूफ अली थे।
 














 

Sunday 19 June 2022

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने 195 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की ओर से 195 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। संस्था की ओर से हर बार की तरह इस बार भी पल्स पोलियो टीकाकरण कैम्प लगाया गया जिसमें 195 बच्चों ने पोलियो की दवा पी।
यह कैम्प संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की जनता क्लीनिक बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में लगाया गया। कैम्प में बच्चों को पोलियो की ड्राप्स सुबह 9 बजे से ही पिलाई जाने लगी थी और शाम 4 बजे तक 195 बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाई गई।
संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए प्राोरित किया और पोलियो की ड्राप्स न पिलाने के नुकसान बताए
संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन ने कहा कि संस्था हमेशा हर तरह के राष्ट्रीय प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और बीच-बीच में जनता को भी इन प्रोग्रामों के प्रति जागरूक करती है। संस्था के सदस्यों ने आज पूरी दिन लोगों के घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो केंद्र पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाने के लिए कहा।
संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम को हम जनता तक पहुंचा रहे हैं। आज पोलियो जड़ से खात्मे की ओर जा चुका है दूसरी बीमारियों पर भी सरकार जल्द कामयाबी हासिल कर लेगी और कुछ बीमारियों पर कामयाबी हासिल कर चुकी है।
संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम लोगों की मदद करते रहें क्योंकि दूसरों की मदद करने में जो सुकून मिलता है वह और किसी दूसरे काम में नहीं मिलता।
समाजसेवी अब्दुल खालिक ने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को हमेशा सरकार के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए चाहे वह कोई भी हो और यह तो बच्चों के जीवन से जुड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि लोग आज भी बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाते हैं जो कि गलत है।


इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन, संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौ. रियाज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी, सदरे आलम, आजाद, मौ. सज्जाद, शान बाबू, इरफान आलम, यामीन, मो. मुन्ना अंसारी, अब्दुल रज्जाक, मो. सलीम आदि मौजूद थे।


Sunday 27 June 2021

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने विधायक अनिल वाजपेयी से बुलंद मस्जिद कालोनी के अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द पूरे करवाने की मांग की

नई दिल्ली। गांधी नगर विधानसभा के विधायक अनिल वाजपेयी ने आज बुलंद मस्जिद कालोनी में समाजसेवी इरशाद के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक अनिल बाजपेयी का इरशाद अहमद व आम जनता ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस उद्घाटन अवसर पर नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने विधायक अनिल बाजपेयी जी के सामने कालोनी की हर एक परेशानी से अवगत करवाया गया जैसे पीने के पानी की समस्या, सफाई, नाली व सड़कों का पूरा न बना होना आदि। जिसको सुनने के बाद विधायक जी ने लोगों को आश्वासन दिया कि बुलंद मस्जिद कालोनी के अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द पूरे होंगे, आपकी पूरी कालोनी सीसीटीवी कैमरों व वाईफाई से लैस होगी।

आपको बता दें कि बुलंद मस्जिद कालोनी का विकास कार्य काफी समय से रूका पड़ा है यह कार्य इनके पिछले कार्यकाल में ही पूरा हो जाना चाहिए था पर ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया। इसी बीच दिल्ली विधानसभा के चुनावों की घोषणा हो जाने के कारण ठेकेदार ने कार्य में लापरवाही बरती। चुनाव खत्म होने के बाद विधायक जी के कहने पर यह कार्य दोबारा शुरू हुआ ही था कि दिल्ली में दंगे शुरू हो गए और ठेकेदार को एक बार फिर कार्य न करने का बहाना मिल गया और रही सही कमी को कोरोना ने पूरा कर दिया। जब लोगों ने विधायक से शिकायत की तो ठेकेदार ने कोरोना के बहाना बनाया और कहा कि उसे अभी मजदूर नहीं मिल रहे हैं जैसे ही मजदूर मिलेंगे काम को शुरू करवा दिया जाएगा पर समय बीतता गया पर ठेकेदार के बहाने खत्म होने का नाम नहीं ले रहे थे जिससे परेशान होकर विधायक जी ने उसका ठेका रद्द करवा दिया।

नए ठेकेदार को ठेका मिला और काम शुरू हुआ था पर कोरोना की दूसरी लहर के कारण कार्य बीच में ही रुक गया। अब कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है और दिल्ली में काम दुबारा शुरू हो गए हैं।

इस मौके पर अनिल वाजेपयी ने सभी को बताया कि आपकी बुलंद मस्जिद कालोनी के अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द पूरे होंगे। आपकी पूरी कालोनी भी सीसीटीवी कैमरों व वाईफाई से लैस होगी।
उन्होंने आगे कहा कि मैं हर रविवार को या हफ्ते में एक दिन जनता की समस्या सुनने के लिए इरशाद भाई के ऑफिस में आऊंगा। आपको मेरे कार्यालय में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है अब आपका विधायक आपके बीच आकर आपके कार्य करेगा। मैंने जनता से वादा किया था कि खुद आपके द्वार आकर आपकी समस्या का समाधान करूंगा।
उन्होंने इरशाद, डाक्टर पाशा, लियाकत खान, मोहम्मद रियाज़, शमीम टीवी वाले, नियाज अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, अब्दुल जब्बर, मोहम्मद सुहैल आदि का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं आपके बीच हमेशा रहूंगा और आपकी परेशानी मेरी परेशानी है। आप मुझे कभी भी याद कर सकते हैं।



 

Wednesday 23 June 2021

पूर्व निगम पार्षद तुलसी गांधी के साथ संस्था के पदाधिकारियों ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा

नई दिल्ली। गांधी नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बुलंद मस्जिद कॉलोनी के स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर अब 18 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगने लगी है। आज पूर्व निगम पार्षद तुलसी गांधी, गांधी नगर के मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन व नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने अपनी टीम के साथ वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया।
इस दौरान पूर्व निगम पार्षद तुलसी गांधी ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों से भी बातचीत की और अधिक से अधिक संख्या में लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। साथ ही बुलंद मस्जिद स्कूल में 18+ वालों का वेक्सिनेशन शुरू करवाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया।

गांधी नगर के मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी की सोच से आज हमारी दिल्ली में जहां वोट वहीं वैक्सीन योजना रंग ला रही है जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों को इस तरह की बातें हजम नहीं हो रही हैं।

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने बताया कि हमारी संस्था कई सदस्य लगातार इस सेंटर पर लोगों को मदद के लिए मौजूद हैं। हमारी टीम से कई सदस्य घरों में जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अवेयर कर रहे हैं जिसका असर दिख रहा है।

वहीं सीएम की ओर से बुलंद मस्जिद वेक्सिनेशन सेंटर के लिए नामित इंचार्ज कमल अरोड़ा ने कहा कि सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। जिससे हम न केवल खुद सुरक्षित रह सकेंगे बल्कि अपने परिवार व देश को सुरक्षित करने में भी सहयोग कर सकेंगे।
इस मौके पर डीके गांधी उर्फ अब्दुल्ला गांधी अहमद, मो. रियाज़, मारूफ अली, आजाद, जाहिद शेख, सोनम वर्मा, महजबी, धंनजय जैन, दीपक हिंदुस्तानी, डा. पासा, लियाकत खान, महेश चौहान, अनीस खान, अब्दुल जब्बार आदि उपस्थित रहे।



DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *