Wednesday 29 June 2011

शास्त्री पार्क समुदाय भवन में लाइब्रेरी खुलवाने की मांग की


नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम धर्मपुरा वार्ड नम्बर 233 में शास्त्री पार्क में समुदाय भवन में लाइब्रेरी आज तक नहीं खुल पाई है जबकि उसमें जो कमरा आबंटित है उस पर ताला लगा हुआ है। इस वार्ड की फिलहाल पार्षद कांग्रेस की दीपा जैन हैं।
इस मामले में नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने महापौर रजनी अब्बी को पत्र लिखकर चिन्ता जताई है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि धर्मपुरा वार्ड में शास्त्री पार्क क्षेत्र आता है। इसमें लगभग 16 हजार मतदाता हैं। यहां पर एक समुदाय भवन है जिसका उद्घाटन लगभग सात-आठ साल पहले मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित, सांसद सन्दीप दीक्षित, स्थानीय विधायक चौ. मतीन अहमद, स्थानीय निगम पार्षद जमीर अहमद मुन्ना व एमसीडी के कई अधिकारियों ने किया था। जब विधानसभा सीलमपुर (49) सीलमपुर वार्ड (91) सांसद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में था अब धर्मपुरा वार्ड 233, विधानसभा गांधीनगर (61) व सांसद पूर्वी दिल्ली है। उन्होंने कहा कि इस समुदाय भवन में लाइब्रेरी का कमरा बना है मगर आज तक यह कभी शुरू नहीं हुई। यहां पढ़ने व लिखने वाले स्कूली बच्चों, बड़े-बुजुर्ग लगभग 25-30 हजार हैं जो कि लाइब्रेरी चालू न होने के चलते दूसरी जगहों पर किताबें, आदि पढ़ने जाते हैं जिससे कभी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पत्र में कहा गया है कि इसे चालू करवा दें ताकि यहां पढ़ने-लिखने वाले बच्चों, बड़े व बुजुर्गों को दूसरी जगह न जाना पड़े जिससे उनका समय तो बचेगा व परेशानी भी खत्म हो जाएगी।

Tuesday 7 June 2011

किन्नरों (हिजड़ों) व किन्नरों को रखने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त साहब को प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान पुलिस आयुक्त साहब
पुलिस मुख्यलय
आई टी ओ,नई दिल्ली-110002

विषयः-किन्नरों (हिजड़ों) व किन्नरों को रखने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,
         सविनय निवेदन यह है कि बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क, दिल्ली-53 में किन्नरों(हिजड़ों) की वजह से कालोनीवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह सभी किन्नर आदमी हैं। जो हिजड़ों की पोशाक पहनकर खुलेआम देह व्यापार का धंधा करते हैं। यह ज्यादतर बांग्लादेश आदि के रहने वाले हैं।
         यह किन्नर सुबह होते ही मारुति कारों में बैठकर दूसरे इलाकों में बधाईआदि मांगने जाते हैं और मौका लगता है तो यह लोगों को लूट भी लेते हैं। इनमें ज्यादतर किराये के मकानों में रहते हैं, क्योंकि इनकी कोई स्थायी रियाहिश नहीं है जिसकी एवज में यह मकान मालिकों को 15-20 हजार रुपये महीना किराया देतेहैं।
         इन हिजड़ों का आतंक इतना बढ़ गया है कि शाम होते-होते यह हिजड़े अपनेमकानों के बाहर, छत पर आदि से लोगों को अश्लील इशारे से बुलाते हैं और अपनेकमरों में ले जाकर देह व्यापार का धंधा कराते हैं। जिसके पास ज्यादा पैसे या कीमती सामान होता है तो वह लूट लेते हैं।
         कालोनी के अधिकतर नौजावानों को किन्नरों (हिजड़ों) ने अपने जाल में फंसा लिया है। अब इस कालोनी की मां-बहनों का घर से निकलना दुभर हो गया है। छोटे-छोटे बच्चों पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है। इस कारण यहां केनिवासियों में काफी रोष है और इन किन्नरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।
         इस विषय में क्षेत्रिय पुलिस उपायुक्त, एसीपी व थाना प्रभारी को कालोनीवासियों व यहांकी संस्थाओं ने किन्नरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिये परंतु बड़ी खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि पुलिस प्रशासन चुप क्यों है। यहां पर दूसरा रेड लाइट एरिया (जीबीरोड) बन रहा है और पुलिस या तो कुछ जानती नहीं या किन्नरों और किन्नरों कोरखने वाले मकान मालिकों से मोटी रकम लेकर खामोश है। जिसके कारण यहां के मकान मालिकों के हौसलें बुलन्द होते जा रहे हैं।
         उक्त विषय को लेकर कालोनीवासी कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहते हैंऔर ना ही कानून को अपने हाथ में लेना चाहते हैं। कालोनीवासियों की आस्था अपने देश के कानून और पुलिस से न्याय की उम्मीद रखती है।
         अगर इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही न की गई तो मजबूरन यहां की संस्था कालोनीवासियों के हित में व कालोनीवासियों के सहयोग से धरना-प्रदर्शन करने मेंभी पीछे नहीं हटेगी।
         अतः संस्था आपसे विनम्र निवेदन करती है कि किन्नरों और किन्नरों को रखनेवाले मकान मालिकों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो। सभी कालोनीवासी व संस्था सदा आपकी आभारी रहेगी।
                                                                                                                     प्रार्थी
                                                                                                              साबिर हुसैन
दिनांक 07.06.2011                                                                                  (अध्यक्ष)
                                                                                                     नई पीढ़ी-नई सोच(पंजी)

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *