Wednesday 5 October 2011

शास्त्री पार्क क्षेत्र में यूनिक आई कार्ड कैम्प खोलने की मांग

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने बुलन्द मस्जिद शास्त्री पार्क क्षेत्र में यूनिक आई कार्ड केन्द्र खोलने की मांग की है। संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन के मुताबिक शास्त्री पार्क क्षेत्र में लगभग डेढ़ लाख की जनसंख्या है जैसे बुलन्द मस्जिद, शास्त्री पार्क में (50-60 हजार की जनसंख्या), जैन मंदिर, शास्त्री पार्क में (30-40 हजार की जनसंख्या), चांद मस्जिद, शास्त्री पार्क में (40-50 हजार जनसंख्या) है परंतु इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद यहां अभी तक एक भी कैम्प या सेंटर नहीं खोला गया है। जिसकी वजह से लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है और भटक भी रहे हैं।

उन्होंने कहा जहां कहीं भी लोग अपना विशिष्ट पहचान पत्र (यूनिक आई कार्ड) बनवाने जाते हैं तो उन्हें चक्कर कटवाए जा रहे हैं। कहीं पर एक दिन में सिर्फ 100 फार्म ही जमा करते हैं, उसके बाद कोई फार्म नहीं लेते। कहीं पर 12 बजे के बाद फार्म नहीं लेते। कुछ ऐसी ही और परेशानी हैं जिसकी वजह से लोगों को यूनिक आई कार्ड बनवाने के लिए दो-चार होना पड़ता है। इसके लिए हमने एसडीएम सीलमपुर व एसडीएम गांधीनगर को पत्र लिखा है परंतु उनकी तरफ से अभी कोई पहल नहीं की गई है।

उन्होंने कहा पूरा शास्त्री पार्क क्षेत्र दो लोकसभा, दो विधानसभा, दो वार्डों में बंटा हुआ है जैसे बुलन्द मस्जिद व जैन मंदिर शास्त्री पार्क धर्मपुरा वार्ड (233), गांधीनगर विधानसभा (61), लोकसभा पूर्वी दिल्ली में आता है और वहीं चांद मस्जिद, शास्त्री पार्क सीलमपुर वार्ड, सीलमपुर विधानसभा(65), उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में है।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *