Friday 25 May 2012

नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित


नईं दिल्ली। नईं पीढ़ी नईं-सोच संस्था के तत्वावधान में कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की जनता क्लीनिक में नि:शुल्क नसों हड्डियों का जांच शिविर लगाया गया। इस जांच शिविर का उद्घघाटन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने किया। इस जांच शिविर में लम्बे समय से नसों हड्डियों में हो रही तकलीफ की जांच कम्प्यूटर द्वारा गईं। 
डॉ. अंसारी ने बताया कि इस शिविर में 180 लोगों ने नसों हड्डियों में हो रही तकलीफों की जांच कराईं दवाईं भी ली। उन्होंने कहा कि आज नसों हड्डियों में दर्द आम बीमारी बनती जा रही है। यदि इसे समय पर दिखा लिया जाए तो यह तकलीफ नहीं देती।
संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने बताया कि इस शिविर में 180 लोगों ने अपनी हड्डियों  नसों की कम्प्यूटर से जांच कराईं  दवाईं प्राप्त की।इस अवसर पर संस्था के कईं पदाधिकारी  सदस्य मौजूद थे, उन्होंने इसमें पूरा सहयोग दियाI यह कैम्प मैवरिक फार्मा के सहयोग से लगाया गया  इसी कम्पनी द्वारा दवा भी दी गईं।




















Sunday 13 May 2012

मतदाता सूची सही करने की मांग


नई दिल्ली। बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क क्षेत्र जो कि गांधी नगर विधानसभा (61)  धर्मपुरा वार्ड (233) में आता है। यहां अक्टूबर, 2011 में  नए मतदाता पहचान पत्र के लिए 6 नंबर के फार्म भरे गए थे। इनमें जो मतदाता पहचान पत्र बने हैं उनकी मतदाता सूची सही नही हैं जिसकी वजह से लोगों के कुछ वोट अपनी सही मतदाता सूची के स्थान पर दूसरी मतदाता सूची में जुड़ा हुआ है। इसकी षिकायत नई पीढ़ी-नई सोच (पंजी) संस्था के अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने दो बार पहले भी मुख्य चुनाव अधिकारी (मुख्य चुनाव कार्यालय), डीपी सिंह(एसडीएम गांधी नगर), पीके शर्मा (एसडीएम चुनाव), डीईओ डीसीएस से की जा चुकी है परंतु इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
साबिर हुसैन ने बताया कि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची पार्ट नंबर 148 में होना चाहिए मगर उसका नाम मतदाता सूची पार्ट नंबर 149 में जोड़ दिया गया है। मतदाता सूची पार्ट नंबर 148 बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क बी-ब्लाक की और मतदाता सूची पार्ट नंबर 149 कादरी मस्जिद, शास्त्री पार्क में आता है। अब इस मतदाता के परिवार के अन्य सदस्यों के नाम 148 में है और इसका नाम 149 में है। दोनों पोलिंग बूथ की दूरी लगभग 1 किमी है, दूरी की वजह से यह मतदाता अपना बहुमूल्य वोट देने नहीं जाएगा और जो चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को 4-5 दिन पहले मतदाता पर्ची बंटी जाएंगी उसमें भी परेषानी आएगी। इसी वजह से यहां होने वाले मतदान पर भी कभी असर पड़ेगा क्योंकि मतदाता सूची सही ने होने के कारण मतदाता अपना बहुमूल्य वोट देने से वंचित रह जाएंगे। यह परेशानी सभी मतदाता सूची में हैं।
आगे बताया कि इसी के साथ यहां एक परेशानी और है वह यह है कि यहां बने मतदाता पहचान पत्र काफी लोगों को अभी तक नहीं मिले हैं। यदि कोई मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र मतदाता पंजीकरण कार्यालय लेने जाता है तो उससे कहा जाता है कि तुम्हारा मतदाता पहचान पत्र तुम्हारे इलाके में बांटे जाएंगे यहां पर भी बीएलओ किसी और को मतदाता पहचान पत्र दे देते हैं जिसकी एवज लोगों को मुंह मांगी कीमत तक चुकाना पड़ती है या यह किसी और के हाथ लग जाते हैं जिसका गलत फायदा कभी भी उठया जा सकता है अभी जो मतदाता पहचान पत्र बांटे गए है वह भी बीएलओ ने किसी और को दे दिये। या मतदाता पंजीकरण कार्यालय वाले कहते हैं कि पुलिस स्टेषन से एनसीआर लेकर आओ तब तुम्हारा मतदाता पहचान पत्र मिलेगा। जिसकी वजह से लोगों को काफी  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची इस प्रकार होनी चाहिए (पार्ट क्रमांक-1) ऐ ब्लाक, शास्त्री पार्क, पार्ट क्रमांक-2 ई-ब्लाक, बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क, पार्ट क्रमांक-3 ए-ब्लाक मकान नम्बर ए-1 से मकान नम्बर ए-130 तक बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क, पार्ट क्रमांक-4 ए-ब्लाक मकान नम्बर ए-131 से मकान नम्बर ए-193 तक बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क, पार्ट क्रमांक-5 ए-ब्लाक मकान नम्बर ए-194 से मकान नम्बर ए-256/20 तक पूरा सी-ब्लाक, बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क, पार्ट क्रमांक-6 व 7 डी-ब्लाक बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क, पार्ट क्रमांक-8 डीडीए फ्लैट मेट्रो विहार शास्त्री पार्क, पार्ट क्रमांक-9 बी-ब्लाक शास्त्री पार्क, पार्ट क्रमांक-10 सी डी-ब्लाक शास्त्री पार्क, पार्ट क्रमांक-148 बी-ब्लाक, बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क, पार्ट क्रमांक-149 बी सी-ब्लाक कादरी मस्जिद, शास्त्री पार्क है।
उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान दिया जाए, क्योंकि एमसीडी चुनाव भी नजदीक हैं और मतदाता सूची भी ठीक नही है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा मतदान पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा। जिनकी वजह से यह गलती हुई है या जिनकी वजह से लोगों को अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं मिले हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए मतदाता सूची को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *