Wednesday 30 October 2013

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने राजेन्द्र यादव के निधन पर शोक जताया



नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने जाने माने साहित्यकार एवं हंस पत्रिका के संपादक राजेन्द्र यादव के निधन पर शोक व्यकत किया है।उन्होंने बताया कि यादव को प्रगतिशील आधुनिक हिन्दी साहित्य का विराट व्यकित्त्व बताते हुए कहा कि मुंशी प्रेमचंद द्वारा स्थापित पत्रिका हंस को पुनस्थापित करके यादव ने एक विरासत ही नहीं बल्कि हिन्दी साहित्य को पुनर्जीवित किया है।उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि यादव के मित्रों और परिवार को उनके निधन से हुई क्षति सहन करने की शकित और दिवंगत आत्मा को शांति मिले।

Sunday 27 October 2013

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने पटना विस्फोटों की निंदा की


नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने रविवार को पटना में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों की निंदा की और सरकार से मामले की त्वरित जांच करके दोषियों को दंडित करने की मांग की है।उन्होंने विस्फोटों पर गहरा क्षोभ और दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की विध्वंसकारी और कायराना हरकत हमारे लोकतंत्र पर प्रहार करने के उद्देश्य से की जाती हैं। उन्होंने कहा कि देश को आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के अपने संकल्प पर एकजुट रहना चाहिए जिनका सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले की त्वरित जांच कराएं और जिम्मेदार लोगों को दंडित करवाएं।उन्होंने लोगों से शांति और संयम बरतने की अपील भी की।

Tuesday 15 October 2013

गांधी नगर विधानसभा की वोटर लिस्ट सही करने की मांग

-- मतदाता सूची भी ठीक नही है जिससे सीधा असर मतदान पर
-- लोगों के कुछ वोट अपनी सही मतदाता सूची के स्थान पर दूसरी मतदाता सूची में जुडे़ हुए हैं
-- पहले भी कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं
-- दो जगह नाम होगा तो उसकी गिनती भी दो जगह होगी
-- बीएलओ किसी और को मतदाता पहचान पत्र दे देते हैं

नई दिल्ली। विधानसभा के चुनाव भी नजदीक हैं और मतदाता सूची भी ठीक नही है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसका सीधा असर मतदान पर पड़ेगा। यह कहना है नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष साबिर हुसैन। 
साबिर हुसैन ने बताया कि बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क क्षेत्र जो कि गांधी नगर विधानसभा (61) व धर्मपुरा वार्ड (233) में आता है। यहां अक्टूबर, 2010, अक्टूबर, 2011, नवंबर 2012 व अगस्त 2013 में नए मतदाता पहचान पत्र के लिए 6 नंबर के फार्म भरे गए थे। इनमें जो मतदाता पहचान पत्र बने हैं उनकी मतदाता सूची सही नही हैं जिसकी वजह से लोगों के कुछ वोट अपनी सही मतदाता सूची के स्थान पर दूसरी मतदाता सूची में जुडे़ हुए हैं। इसके बारे में पहले भी कई बार पत्र से इसकी शिकायत की जा चुकी परंतु इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब भी नए मतदाता पहचान पत्र के लिए 6 नंबर के फार्म भरे जा रहे हैं।
साबिर हुसैन ने बताया कि लोग अपना नाम जुड़वाने के लिए फिर से 6 नंबर के फार्म भरे रहे हैं जिन लोगों ने पहले फार्म भरे थे और उनका नाम किसी और लिस्ट में आ गया होगा तो इससे चुनाव कार्यालय की ओर से फिर से उसका नाम जोड़ दिया जाएगा और आने वाले समय परेशानी होगी क्योंकि उसका नाम दो जगह होगा व उसकी गिनती भी दो जगह होगी।
उन्होंने बताया कि मान लीजिए किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची पार्ट नंबर 17 में होना चाहिए मगर उसका नाम मतदाता सूची पार्ट नंबर 15 में जोड़ दिया गया है। मतदाता सूची पार्ट नंबर 17 बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क बी-ब्लाक की और मतदाता सूची पार्ट नंबर 15 कादरी मस्जिद, शास्त्री पार्क में आता है। अब इस मतदाता के परिवार के अन्य सदस्यों के नाम 17 में है और इसका नाम 15 में है। दोनों पोलिंग बूथ की दूरी लगभग 1 किमी है, दूरी की वजह से यह मतदाता अपना बहुमूल्य वोट देने नहीं जाएंगे और जो चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को 4-5 दिन पहले मतदाता पर्ची बंटी जाएंगी उसमें भी परेशानी आएगी। इसी वजह से नगर निगम चुनाव में भी इसका असर देखने को मिला क्योंकि उन्हें मतदाता पर्ची नहीं मिली क्योंकि मतदाता सूची सही ने होने के कारण मतदाता अपना बहुमूल्य वोट देने से वंचित रहे गए। यह परेशानी सभी मतदाता सूची में हैं।
साबिर हुसैन ने बताया कि इसी के साथ यहां एक परेशानी और है वह यह है कि यहां बने मतदाता पहचान पत्र काफी लोगों को अभी तक नहीं मिले हैं। यदि कोई मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र मतदाता पंजीकरण कार्यालय लेने जाता है तो उससे कहा जाता है कि तुम्हारा मतदाता पहचान पत्र तुम्हारे इलाके में बांटे जाएंगे यहां पर भी बीएलओ किसी और को मतदाता पहचान पत्र दे देते हैं जिसकी एवज में लोगों को मुंह मांगी कीमत तक चुकाना पड़ती है या यह किसी और के हाथ लग जाते हैं जिसका गलत फायदा कभी भी उठया जा सकता है अभी जो मतदाता पहचान पत्र बांटे गए है वह भी बीएलओ ने किसी और को दे दिये। या मतदाता पंजीकरण कार्यालय वाले कहते हैं कि पुलिस स्टेशन से एनसीआर लेकर आओ तब तुम्हारा मतदाता पहचान पत्र मिलेगा। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान दिया जाए, क्योंकि विधानसभा के चुनाव भी नजदीक हैं और मतदाता सूची भी ठीक नही है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा व मतदान पर भी इसका सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा जिनकी वजह से यह गलती हुई है या जिनकी वजह से लोगों को अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं मिले हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए व मतदाता सूची को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। जिससे सभी को मतदान करने का अधिकार मिल सके।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *