Sunday 31 August 2014

नईं पीढ़ी-नईं सोच संस्था की बैठक हुईं

नईं दिल्ली। नईं पीढ़ी-नईं सोच संस्था की एक बैठक वेंद्रीय कार्यांलय में आयोजित की गईं जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुईं जो लोग संस्था की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाए या नहीं। स्वूलों में शिक्षक नहीं है और परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं इस पर क्या करें। बिजली वाले लोड बढ़ाकर भेज रहे हैं जिससे बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है आदि।
इस बैठक में सदरे आलम ने कहा कि जो भी सदस्य तीन या तीन से अधिक बैठकों में शामिल न हो उन्हें नोटिस जारी किया जाए व उनसे पूछा जाए कि वह संस्था को समय दे सकते हैं या नहीं। यदि वह समय नहीं दे सकते तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।
मो. यामीन ब्लाक अध्यक्ष, बुलंद मस्जिद ने कहा है कि पिछली बैठक में भी कहा गया था कि जो लोग समय नहीं दे सकते वह संस्था के आईं-कार्ड का दुरुपयोग ही करते हैं। ऐसे लोगों की संस्था को जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बुलंद मस्जिद स्वूल की दोनों शिफ्टों में शिक्षक नहीं हैं और परीक्षाएं होने वाली हैं इसमें बच्चे क्या लिखेंगे, इसलिए अध्यक्ष महोदय इन परीक्षाओं को रद्द करवाने के लिए एक पत्र लिखें।
मो. अंजार ने कहा कि बिजली वंपनियां अपनी मजा से लोड बढ़ा रही हैं जिससे बिजली के बिल बढ़कर आ रहे हैं। इसके लिए अध्यक्ष महोदय उपराज्यपाल को पत्र लिखें कि अनावश्यक लोड न बढ़े ताकि बिजली के बिलों में राहत मिल सके।
कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी ने कहा कि कोष में वुछ भी नहीं है, इसलिए नईं सदस्यता पर ध्यान दें ताकि कोष में इजाफा हो सके। यदि नए सदस्य नहीं जोड़े जाते हैं तो कोष को वैसे भरा जाए, इसके लिए सभी अपने सुझाव दें।उबैदुल रहमान ने कहा कि कोष भी भर जाएगा। सबसे पहले उन सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को नोटिस जारी करें जो संस्था से जुड़े हुए हैं।
उनसे पूछे कि वह संस्था से जुड़े रहना चाहते हैं या नहीं।
यदि वह संस्था से जुड़े रहना चाहते हैं तो उनसे पांच महीने का मासिक शुल्क जमा करवाएं। कोष अपने आप भर जाएगा। मो. रियाज ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को नोटिस तो जारी कर देंगे परन्तु जो लोग दूर हैं उन्हें डाक आदि से नोटिस भेजना पड़ेगा जिसके लिए पैसे की जरूरत है जो कि हमारे पास नहीं हैं। इसका समाधान वैसे किया जाएगा। बैठक के अंत में संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने कहा कि जो लोग बैठकों में नहीं आ रहे हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। यदि वह 10 दिन के भीतर जवाब दे देते हैं तो ठीक नहीं तो उनकी सदस्यता स्वयं ही रद्द हो जाएगी। उसके बाद संस्था की कार्यंकारिणी से लेकर नीचे की सभी शाखाओं आदि का पुनर्गठन कर दिया जाएगा। यदि इस पर किसी को आपत्ति होगी तो वह अपनी आपत्ति लिखित में दर्ज करवाएगा और किसी रूप में आपत्ति मान्य नहीं होगी। जो लोग पास में रहते हैं उन्हें नोटिस घर पर मो. सेहराज द्वारा पहुंचाए जाएंगे। यदि कोईं दिए गए पते पर नहीं मिलता है तो उसे नोटिस वह देकर आएगा जिसने उसे संस्था में शामिल करवाया था।
बिजली विभाग द्वारा लोड बढ़ाए जाने की शिकायत जल्द ही उपराज्यपाल से की जाएगी व सितम्बर परीक्षा रद्द करने के लिए भी पत्र लिखा जाएगा। इस बैठक में मो. रियाज, सदरे आलम, डॉ. आर. अंसारी, मो. सज्जाद, मो. यामीन, मो. सेहराज, नियामतुल्लाह, इरफान आलम, मो. अंजार आदि पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।

Sunday 24 August 2014

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की बैठक हुईं

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की एक बैठक संस्था के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गईं जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में कईं पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में कईं मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे संस्था के 4 सितम्बर को चार साल पूरे हो रहे है। उस पर कोईं प्राोग्राम करना है या नहीं। संस्था की बैठकों में जो लोग शामिल नहीं हो रहे हैं उनका क्या करें। जो लोग पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनके खिलाफ किया किया जाए। स्वूलों में अध्यापक न होना व अगले महीने परीक्षा होना आदि।
इस बैठक में मो. अंजार (राष्ट्रीय सचिव) ने कहा कि वुछ लोगों ने अपने पते व नंबर बदल लिए हैं। उसके लिए उनसे संपर्व नहीं हो पा रहा है, इसलिए जिन सदस्यों ने उन्हें संस्था से जोड़ा है वही लोग उन्हें अवगत कराएंगे और नया पता व फोन भी अपडेट करवाएं नहीं तो उसका भुगतान उस सदस्य को करना होगा।
मो. रियाज (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) ने कहा कि संस्था का कोष पूरा खाली है क्योंकि कईं सदस्य लंबे समय से मासिक शुल्क का भुगतान नहीं कर रहे हैं, इसलिए सभी पदाधिकारी व सदस्य अपना- अपना शुल्क अदा करें।
डॉ. आर. अंसारी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) ने कहा कि संस्था का कोष खाली होने के कारण कोईं भी प्राोग्राम कराना संभव नहीं क्योंकि संस्था के पास इतना पैसा नहीं कि कोईं बड़ा प्राोग्राम हो सके इसलिए वार्षिक प्राोग्राम असंभव है।
यामीन (ब्लॉक अध्यक्ष बुलंद मस्जिद) ने कहा कि जो लोग बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं उन्हें एक-एक नोटिस भेजा जाए ताकि यह पता चल जाए कि कितने लोग समाज के लिए कार्यं करना चाहते हैं और यदि कोईं भी पदाधिकारी व सदस्य अपने पद का दुरुपयोग करता है तो उसे भी नोटिस देकर चेतावनी दी जाए। यदि उसके बाद भी वह नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाईं की जाए व उसकी सदस्यता भी निरस्त की जाए।
बैठक के अंत में संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने कहा कि संस्था के चार साल पूरे हो रहे हैं। हमने चार साल वैसे पूरे कर लिए यह पता ही नहीं चला। इन चार सालों को पूरा करने में सभी की भागीदारी है और सभी बधाईं के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें लगातार आ रही हैं कि वुछ पदाधिकारी व सदस्य बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। साथ ही वह अपने पद का दुरुपयोग करके संस्था को बदनाम कर रहे हैं इसलिए उन लोगों को नोटिस जारी किया जाएगा व संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हम स्वूलों में प्राधानाचार्यो से मिले व अध्यापक नहीं होने के कारण पूछा है तो उन्होनंे कहा कि जल्द ही अध्यापक आ जाएंगे। यदि 10 दिनों में स्वूलों में अध्यापक नहीं आते हैं तो उपशिक्षा निदेशक से मिलेंगे व स्वूल में अध्यापक भेजने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि कोष खाली होने के कारण प्राोग्राम नहीं हो सकता है यह सही है। अगर हम सभी मिलकर कोशिश करें तो हम कोष को भर सकते हैं और एक अच्छा सालाना प्राोग्राम करा सकते हैं।
इस बैठक में मो. रियाज, अंजार, सदरे आलम, शमस आलम, अब्दुल रज्जाक, आजाद, मो. सेहराज, मो. पुरकान, गुलजार अरवार, डॉ. आर. अंसारी, इरफान आलम आदि शामिल थे।

Friday 15 August 2014

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने केंद्रीय कार्यालय के निकट स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम सादगी से मनाया गया क्योंकि संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष साबिर हुसैन का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के गांधी नगर के पूर्व प्रत्याशी श्री अनिल कुमार वाजपेयी व आप के गांधी नगर के कार्डिनेटर योगेश कुमार थे। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कालोनी के जिम्मेदार लोग भी शामिल हुए।
श्री अनिल कुमार वाजपेयी ने कहा कि मुझे रियाज भाई ने फोन करके मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया। मैं उनका आभारी हूं। आज मुझे बहुत खुशी मिल रही है कि बुलंद मस्जिद के लोग मुझे चाहते हैं और सम्मान देते हैं।
उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। श्री योगेश कुमार ने कहा कि मैं पहली बुलंद मस्जिद कालोनी में आया हूं। मुझे यहां बहुत प्यार मिला। अब आप जब भी मुझे बुलाएंगे मैं आपकी संस्था के प्रोग्राम में जरूर आऊंगा।
संस्था के उपाध्यक्ष श्री रियाज ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी व अनिल वाजपेयी व योगेश कुमार का शुक्रिया अदा किया व कामना की कि संस्था के प्रोग्राम में ऐसे ही आते रहेंगे।
कालोनी के जिम्मेदार हाजी मुस्तकीम मछली वालों ने कहा कि यह संस्था हमेशा कोई न कोई कार्यक्रम करती रहती है। आज देश की आजादी का जश्न मना रहे हैं आगे भी ऐसे ही कार्यं करते रहेंगे।
मो. यामीन (ब्लाॅक अध्यक्ष, बुलंद मस्जिद) ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद दी व संस्था से जुड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मो. रियाज़, मो. यामीन, अब्दुल मतीन, मो. फुरकान, मो. सेहराज, मो. हसीन, मो. सज्जाद, आजाद,  अशरफ, डॉ. आर. अंसारी, मो. कुरबान, अब्दुल रज्जाक, मो. तौहिद आदि संस्था के सदस्य व कालोनी के जिम्मेदार हाजी मो. अली, हाजी मुस्तकीम, मो. जमाल, मो. अनीस, लियाकत खान, सलीम भाईं मछली वाले आदि मौजूद थे।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *