Sunday 26 April 2015

268 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाईं गई

नईं दिल्ली। पूरे देष में पोलियो खत्म हो चुका है इसी की कड़ी में राजधानी में पल्स पोलियो दिवस को लेकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई व संकल्प लिया गया कि अब दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश को पोलियो को दूबारा पनपने नहीं दिया जाएगा।
नई पीढ़ी-नई सोच की ओर से हर बार की तरह इस बार भी पल्स पोलियो टीकाकरण कैम्प लगाया गया जिसमें 268 बच्चों ने पोलियो की दवा पी। यह कैम्प संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की जनता क्लिनिक बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में लगाया गया। इस कैम्प का उद्घाटन संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक ने किया। उनके साथ संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन भी मौजूद थे।
कैम्प में बच्चों को पोलियो की ड्राप्स सुबह 9 बजे से ही पिलाईं जाने लगी थी और शाम 4 बजे तक 268 बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाईं गईं। संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए प्रोरित किया और पोलियो की ड्राप्स न पिलाने के नुकसान बताए।
अब्दुल खालिक ने कहा कि संस्था हमेशा हर तरह के राष्ट्रीय प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और बीच-बीच में जनता को भी इन प्रोग्राम के प्रति जागरूक करती है। संस्था के सदस्यों ने आज पूरी दिन लोगों के घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो केंद्र पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाने के लिए कहा।
संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करते रहें, क्योंकि दूसरों की मदद करने में जो शुकून मिलता है वह और किसी दूसरे काम में नहीं मिलता।
संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम को हम जनता तक पहुंचा रहे हैं। आज पोलियो जड़ से खात्मे की ओर जा चुका है दूसरी बीमारियों पर भी सरकार जल्द कामयाबी हासिल करने में लेगी है और कुछ बीमारियों पर कामयाबी हासिल कर चुकी है।
इस अवसर पर सरपरस्त अब्दुल खालिक, संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन, मौ. रियाज, डॉ. आर. अंसारी, मो. यामीन, आजाद, अंजार, मौ. सज्जाद, कुरबान, फुरकान, गुलजार, शान बाबू, इरफान आलम, मो. सहराज, विनोद, अब्दुल रज्जाक आदि मौजूद थे।

Saturday 11 April 2015

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने विधायक का दोैरा करवाया

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने गांधी नगर के नवनिर्वाचित विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी का बुलंद मस्जिद कालोनी का दौरा करवाया व जनता की समस्या से रूबारू करवाया। इस दौरे का नेतृत्व संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन व संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज ने किया।
          इस दौरे की शुरुआत बुलंद मस्जिद के सर्वोदय स्कूल से करवाई जहां पढाई नहीं हो रही है व प्रधानाचार्य से जब पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे पास स्टाफ की कमी जिसके लिए हमने उपशिक्षा निेदेशक को लिख रख है तभी विधायक अनिल जी ने उपशिक्षा निेदेशक को फोन कर स्कूल को जल्द से जल्द सुधार के लिए कहा व प्रधानाचार्य को स्कूल की कमेटी को भंग कर नई कमेटी बनाने व स्कूल की स्थिति रिपोर्ट के बारे में जल्द से जल्द अवगत करवाने के लिए कहा। प्रधानाचार्य के साथ मिलकर पूरे स्कूल का दौरा किया।
          स्कूल से निकलकर के सामने पड़ी खोली जगह पर कूड़ा उठवाकर वह चैपल बनवाने के लिए कहा वहीं से कब्रिस्तान का दौरा किया वहां बंद पड़ी लाइट को चालू करवाने व कब्रिस्तान में मिट्टी डालवाने का आश्वासन दिया। कब्रिस्तान से आगे निकलकर पार्क व पार्क में बनने वाली डिस्पेंसिरी जिसका बहुत पहले उद्घाटन अरविंदर सिंह लवली ने किया था परंतु वह नहीं बनी व पार्क की बाउंड्री के किनारे-किनारे बना नाला जो की अधूरा है उसे पूरा करवाने व कब्रिस्तान जाने के लिए बने अधूरे रोड को बनवाने व सफाई व्यवस्था के सही करवाने का आश्वासन दिया।
          विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन व कालोनी के लोगों के साथ से नई पीढ़ी-नई सोच (पंजी) संस्था के कार्यालय में गए और जनता की परेशानी को सुना व कुछ परेशानियों को उसी समय निपटा दिया व कहा कि मैं जल्द से जल्द इस कालोेनी में सुधार कार्य करवाउंगा व आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा। उन्होंने कहा यहां जो कुछ पहले होता आया है वह अब नहीें होगा।
          उन्होंने आगे कहा कि मैं आपका सेवक हूं और मैं आपकी सेवा करने आया हूं क्योंकि आपने मुझे अपना वोट देकर जिताया है इसलिए आपका दुख मेरा दुख है।
          उन्होंने आगे कहा कि मैं इस संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन व संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक,  संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री डॉ. आर. अंसारी, संस्था के सचिव श्री अंजार, कुरबान, गुलाब, यामीन आदि संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता मौजूद का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पूरी कालोनी का बारीकी से अध्ययन करवाया जिससे क्या काम पहले करवाना हैे इसकी पूरी जानकारी मिल गई।
          उन्होंने आगे कहा कि मैं इस संस्था के कार्यालय में प्रत्येक महीने की 9 व 19 तारिख को शाम को 5-7 बजे के बीच बैठंूगा। जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। जिन लोगों को कार्य करवाना हो वह तारिख नोट कर लें ताकि आपको लोगों को कहीं जाना ने पड़े।
          इस मौके पर संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक ने कहा कि यह हमारी खुशनसीबी हैे कि आपने हमारे कहने पर पूरी कालोनी का दौेरा किया व समस्या को देखा।
          संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने कहा कि संस्था उनकी अभारी है कि वह संस्था के कार्यालय में प्रत्येक महीने की 9 व 19 तारिख को जनता की समस्या सुनेंगे।
          इस मौके पर मो. रियाज, डॉ. आर. अंसारी, अब्दुल रज्जाक, पुरकान, अंजार, गुलजार, आजाद, यामीन, कुरबान आदि पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता उपस्थित थी।
विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी संस्था के कार्यालय में जनता की परेशानी को सुन उनकी परेशानियों को निपटाते हुए व साथ में हैं संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन, संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक, संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री डॉ. आर. अंसारी, संस्था के सचिव श्री अंजार, कुरबान, गुलाब, यामीन आदि संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता।
विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी संस्था के कार्यालय में जनता की परेशानी को सुन उनकी परेशानियों को निपटाते हुए व साथ में हैं संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन, संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक, संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री डॉ. आर. अंसारी, संस्था के सचिव श्री अंजार, कुरबान, गुलाब, यामीन आदि संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता।
विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी संस्था के कार्यालय में जनता की परेशानी को सुन उनकी परेशानियों को निपटाते हुए व साथ में हैं संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन, संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक, संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री डॉ. आर. अंसारी, संस्था के सचिव श्री अंजार, कुरबान, गुलाब, यामीन आदि संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता।
विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी संस्था के कार्यालय में जनता की परेशानी को सुन उनकी परेशानियों को निपटाते हुए व साथ में हैं संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन, संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक, संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री डॉ. आर. अंसारी, संस्था के सचिव श्री अंजार, कुरबान, गुलाब, यामीन आदि संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता।
विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी संस्था के कार्यालय में जनता की परेशानी को सुन उनकी परेशानियों को निपटाते हुए व साथ में हैं संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन, संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक, संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री डॉ. आर. अंसारी, संस्था के सचिव श्री अंजार, कुरबान, गुलाब, यामीन आदि संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता।
विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी संस्था के कार्यालय में जनता की परेशानी को सुन उनकी परेशानियों को निपटाते हुए व साथ में हैं संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन, संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक, संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री डॉ. आर. अंसारी, संस्था के सचिव श्री अंजार, कुरबान, गुलाब, यामीन आदि संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता।
विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी संस्था के कार्यालय में जनता की परेशानी को सुन उनकी परेशानियों को निपटाते हुए व साथ में हैं संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन, संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक, संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री डॉ. आर. अंसारी, संस्था के सचिव श्री अंजार, कुरबान, गुलाब, यामीन आदि संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता।


Sunday 5 April 2015

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की बैठक आयोजित

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुईं जैसे सफाईं व्यवस्था का दुरुस्त न होना, पानी के नए कनेक्शन के लिए कैंप का आयोजन करना, अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाना आदि।
बैठक की शुरुआत मो. रियाज ने अध्यक्ष की अनुमति से शुरू की व सभी मुद्दों को चर्चा के लिए रखा।
इसमें सबसे बड़ी समस्या व मुद्दा सफाईं का रहा जिस पर संस्था के सचिव अंजार ने कहा कि बुलंद मस्जिद कॉलोनी में सफाईं व्यवस्था काफी दिन से खराब है। यदि इसे जल्द दुरुस्त नहीं कराया गया तो यहां कईं जानलेवा बीमारियां जन्म ले सकती हैं। इसी मुद्दे पर संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष मो. यामीन ने कहा कि अध्यक्ष जी निगम पार्षद को पत्र लिखें कि कॉलोनी में नियमित सफाईं करवाएं। यदि निगम पार्षद सफाईं व्यवस्था दुरुस्त नहीं करवाती हैं तो लोगों से अपील करेंगे की कॉलोनी का सारा वूड़ा उनके ऑफिस पर डालें।
कुरबान ने कहा कि कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन तो पड़ी है लेकिन इसमें कनेक्शन लेने के लिए काफी पैसे लग रहे हैं। अध्यक्ष इसके लिए कैंप लगवाने के लिए पत्र आदि लिखें ताकि लोगों को कनेक्शन लेने के लिए इसमें छूट मिल जाए और ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन हो जाएं।
संस्था के मुख्य कार्यकारिणी के सदस्य सदरे आलम ने बताया कि स्कूलों ने दाखिले शुरू हो चुके हैं लेकिन स्कूल के प्राधानाचार्यं लोगों को परेशान कर रहे हैं जिससे लोगों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है। इस पर कुछ करें या प्राधानाचार्यं से मिलें ताकि लोगों की परेशानी का समाधान हो सके।बैठक में कईं लोगों ने अपने- अपने विचार रखे और बैठक के अंत में संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि हम सफाईं व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए निगम पार्षद को एक पत्र लिखेंगे और उन्हें एक सप्ताह के भीतर सफाईं व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराती हैं तो लोगों से अपील करेंगे कि कॉलोनी सारा वूड़ा निगम पार्षद के ऑफिस के सामने डालें। पानी के कैंप के लिए विधायक अनिल वाजपेयी को पत्र लिखेंगे कि वह कॉलोनी में पानी के कनेक्शन के लिए कैंप लगवाएं।
स्कूलों में दाखिले के लिए प्रधानाचार्यं से मिलेंगे तथा लोगों को आ रही परेशानियां के बारे में पता लगाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा से दाखिले हो सवें।इस बैठक में मो. रियाज, डॉ. आर. अंसारी, अब्दुल रज्जाक, पुरकान, अंजार, गुलजार, आजाद, यामीन, कुरबान आदि पदाधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *