Sunday 25 October 2015

धर्मपुरा वार्ड 233 के निवासियों का जीवन नरकीय

-नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं कर्मचारी
-धर्मपुरा वार्ड 233 की निगम पार्षद हैं तुलसी पर कुछ करने को नहीं हैं तैयार
--धर्मपुरा वार्ड के निवासियों का जीवन नरकीय बनाने में कोई कसर नहीं है छोड़ी
-सफाई ने होने के कारण स्कूल के बच्चों व अध्यापकों के स्वास्थ्य पर बुरा असर
- कूड़े के ढेर कभी भी कहीं भी देखे जा सकते हैं

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान को पूरे भारत में जगह-जगह एक साथ चलाया था। शुरू में तो इसने तेज गति को पकड़ा और सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए पर इसकी गति को मंद करने में सफाई कर्मचारियों ने पूरी तरह से मेहनत की। पूरा एक वर्ष बीतने के बाद कर्मचारियों ने काम करना लगभग बंद कर दिया है और रोजाना कोई न कोई बहाना बनाकर हड़ताल करते हैं। पहले तो यह लोग काम करते थे पर मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के शुरू होने के बाद इनके रंग ही बदल गए हैं। अब इन लोगों का कहना है कि जब मोदी जी झाड़ू लगा सकते हैं तो तुम खुद क्यों नहीं। मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान को दिल्ली के कुछ इलाकों में इसे ठेंगा दिखाया जा रहा है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले धर्मपुरा वार्ड 233 जिसकी निगम पार्षद तुलसी हैं। यहां सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है इसकी कई बार शिकायतें की गई हैं परंतु कुछ नहीं होता और यहां के कर्मचारी नेतागीरी करने में निगम पार्षद से भी आगे हैं।
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन गंदगी के बारे में कई बार धर्मपुरा वार्ड 233 की निगम पार्षद तुलसी जी को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा है जिससे इनके वार्ड के अंतर्गत आने वाले बुलंद मस्जिद व पूरे धर्मपुरा वार्ड के निवासियों का जीवन नरकीय बना हुआ है और इसका सीधा प्रभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
साबिर हुसैन ने बताया कि बुलंद मस्जिद कालोनी तथा पूरे धर्मपुरा वार्ड में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो रही है जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर कभी भी कहीं भी देखे जा सकते हैं। बुलंद मस्जिद के ए-ब्लाक में हनीफ भाई के घर के आगे गली में सफाई न होने के कारण लोगों का जीवन नरकीय बनता जा रहा है। यहां पूरी गली उबड़-खाबड़ व जर्जर है जिस पर चलना मुश्किल हो रहा है और ऊपर से सफाई भी नहीं हो रही है। इस गली के सामने ही नाला और डीडीए का पार्क है जहां एमसीडी के कर्मचारी ही कूड़ा डाल रहे हैं जिसकी दुर्गंध से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। गली में स्ट्रीट लाइट तो है पर वह जलती नहीं जिसके कारण शाम होते ही यहां अंधेरा छा जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि स्कूल की बाउंड्री से लगकर काफी कूड़ा पड़ा है जिससे स्कूल के बच्चों व अध्यापकों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कालोनी में कई खम्भों की स्ट्रीट लाइट खराब है तो कहीं पर है ही नहीं जो सही है वह दिनभर जलती रहती हैं। पेट्रोल पंप से कालोनी के लिए उतर रही सर्विस रोड के किनारे बना नाले की सफाई न होने का कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *