Sunday 22 November 2015

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने पिलाई 218 बच्चों को पोलियो की दवा





नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच की ओर से हर बार की तरह इस बार भी पल्स पोलियो टीकाकरण कैम्प लगाया गया जिसमें 218 बच्चों ने पोलियो की दवा पी। यह कैम्प संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की जनता क्लिनिक बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में लगाया गया। इस कैम्प का उद्घाटन संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने किया। उनके साथ संस्था के कई सदस्य भी मौजूद थे। कैम्प में बच्चों को पोलियो की ड्राप्स सुबह 9 बजे से ही पिलाईं जाने लगी थी और शाम 4 बजे तक 218 बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाईं गई। संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए प्रोरित किया और पोलियो की ड्राप्स न पिलाने के नुकसान बताए।संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने कहा कि संस्था हमेशा हर तरह के राष्ट्रीय प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और बीच-बीच में जनता को भी इन प्रोग्राम के प्रति जागरूक करती है। संस्था के सदस्यों ने आज पूरी दिन लोगों के घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो केंद्र पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाने के लिए कहा।संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करते रहें, क्योंकि दूसरों की मदद करने में जो शुकून मिलता है वह और किसी दूसरे काम में नहीं मिलता।संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम को हम जनता तक पहुंचा रहे हैं। आज पोलियो जड़ से खात्मे की ओर जा चुका है दूसरी बीमारियों पर भी सरकार जल्द कामयाबी हासिल कर लेगी है और कुछ बीमारियों पर कामयाबी हासिल कर चुकी है।इस अवसर पर सरपरस्त अब्दुल खालिक, संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन, उपाध्यक्ष मौ. रियाज, कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी, सचिव अंजार, ब्लाॅक अध्यक्ष मो. यामीन, मो. जसीम, आजाद, मौ. सज्जाद, कुरबान, फुरकान, गुलजार, शान बाबू, इरफान आलम, मो. सहराज, मो. सालिम, अब्दुल रज्जाक आदि मौजूद थे।

Wednesday 18 November 2015

डीडीए पार्क में डाले जा रहे कूड़े के ढेर

डीडीए पार्क में लगातार एमसीडी द्वारा डाले जा रहे कूड़े के ढेर। इसकी शिकायत संस्था द्वारा कई की जा चुकी है पर सफाई होने के बाद फिर कूड़ा डाला जा रहा है।

 


Tuesday 17 November 2015

VIR ARJUN 17-11-2015


बिहार समाज समिति की ओर से आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम

बिहार समाज समिति की ओर से आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने भी अपनी सेवाएं दीं और इस मौके गांधीनगर के विधायक श्री अनिल वाजपेयी के साथ-साथ संस्था के सरपरस्त अब्दुल खालिक का सम्मान किया गया।
बिहार समाज समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र प्रसाद, गांधीनगर के विधायक श्री अनिल वाजपेयी व सरपरस्त अब्दुल खालिक के साथ संस्था के सदस्य।

बिहार समाज समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र प्रसाद गांधीनगर के विधायक श्री अनिल वाजपेयी व सरपरस्त अब्दुल खालिक को सम्मानित करते हुए।
बिहार समाज समिति की ओर से आयोजित छठ कार्यक्रम का लुफ्त उठाते श्रद्धालु।
बिहार समाज समिति की ओर से आयोजित छठ कार्यक्रम का लुफ्त उठाते श्रद्धालु।

VIR ARJUN 17-11-2015


Monday 16 November 2015

डिस्पेंसरी की मिट्टी पार्क में डालने की मांग की

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने जनता की हित के लिए एक और कार्य किया है जिससे लोगों की परेशानी कम हो सकेे अर्थात् बुलंद मस्जिद कालोनी में डिस्पेंसरी बनाने का कार्य किया जा रहा और उसके बेसमेंट से खराब मिट्टी निकल रही है और इस मिट्टी को बाहर कहीं फेंक दिया जा इसलिए संस्था ने इस मिट्टी को डिस्पेंसरी के पास पार्क में डालवाने के लिए संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन ने क्षेत्रीय विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी, गांधी नगर विधानसभा व श्री जोखन प्रसाद, ईएक्सएन पी.डी.डब्ल्यू विभाग पत्र लिखकर डिस्पेंसरी के बेसमेंट में से निकल रही मिट्टी को बाहर न फेंकें व उसे जनहित के लिए प्रयोग किए जाने की मांग की है।
साबिर हुसैन ने पत्र में कहा कि बुलदं मस्जिद, शास्त्री पार्क कालोनी में जो डिस्पेंसरी आपके अथक प्रयास से बन रही है उस डिस्पेंसरी के बेसमेंट में से जो मिट्टी निकल रही है और निकलेगी उसे बाहर न फेंका जाए बल्कि उसे जनहित के लिए प्रयोग किया जाए तथा इस मिट्टी को डिस्पेंसरी के पास खाली पड़े पार्क में जो गड्ढे हैं उसे भरने के लिए उसमें डाल दी जाए क्योंकि यह मिट्टी पथरीली है और यह यहां के लिए ठीक है। इस पार्क के पास ही कब्रिस्तान है और स्कूल भी तथा कभी-कभी शादी-विवाह, सांस्कृतिक प्रोग्राम भी इस पार्क में होते हैं। इसलिए इस पार्क का प्रयोग अधिक होता है और डिस्पेंसरी बनने के बाद इस पार्क का प्रयोग और अधिक बढ़ जाएगा इसलिए जो भी मिट्टी डिस्पेंसरी से निकले उसे यहीं पर डाल दिया जाए।
साबिर हुसैन ने पत्र में आगे कहा कि कि वह इस पत्र पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें व जनहित के लिए इस मिट्टी को डिस्पेंसरी के पास खाली पड़े पार्क में डलवाने का कष्ट करें।




DAILY VIR ARJUN HINDI NEWSPAPER 16-11-2015 PAGE-4


VIR ARJUN 16-11-2015


VIR ARJUN 16-11-2015


Sarokar Hindi news paper page-3 date-15-11-2015


Sunday 15 November 2015

Daliy Vir Arjun Hindi Newspaper Date 15.11.2015 Page-4


नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की बैठक आयोजित

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे सफाई व्यवस्था का दुरुस्त न होना, डिस्पेंसरी की मिट्टी को सामने पार्क में डलवाने की कोशिश करना आदि।
बैठक की शुरुआत मो. रियाज ने अध्यक्ष की अनुमति से शुरू की व सभी मुद्दों को चर्चा के लिए रखा।
इसमें सबसे बड़ी समस्या व मुद्दा सफाई का रहा जिस पर संस्था के सयुक्त सचिव नासिर सुल्तान  ने कहा कि बुलंद मस्जिद कॉलोनी में सफाई व्यवस्था काफी दिन से खराब है। यदि इसे जल्द दुरुस्त नहीं कराया गया तो यहां कई जानलेवा बीमारियां जन्म ले सकती हैं। इसी मुद्दे पर संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष मो. यामीन ने कहा कि अध्यक्ष जी निगम पार्षद को पत्र लिखें कि कॉलोनी में नियमित सफाईं करवाएं। यदि निगम पार्षद सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करवाती हैं तो लोगों से अपील करेंगे की कॉलोनी का सारा कूड़ा उनके ऑफिस पर डालें।
कुरबान ने कहा कि कॉलोनी में पानी कनेक्शन लेने के लिए काफी लोगों ने कैंप में फाइल जमा करवाई थी पर अभी तक काफी लोगों को पानी के कनेक्शन नहीं मिल पाए हैं। अध्यक्ष जी इसके लिए पत्र आदि लिखें ताकि लोगों को जल्द पानी के कनेक्शन मिल जाएं और लोगों को हो रही परेशानी कम हो सके।
संस्था के मुख्य कार्यकारिणी के सदस्य सदरे आलम ने बताया कि डिस्पेंसरी के बेसमेंट में से जो मिट्टी निकल रही है और निकलेगी उसे बाहर न फेंका जाए बल्कि उसे जनहित के लिए प्रयोग किया जाए तथा इस मिट्टी को डिस्पेंसरी के पास खाली पड़े पार्क में जो गड्ढे हैं उसे भरने के लिए उसमें डाल दी जाए क्योंकि यह मिट्टी पथरीली है और यह यहां के लिए ठीक है। अध्यक्ष जी इसके लिए पत्र लिखें।
बैठक में कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और बैठक के अंत में संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि हम सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए निगम पार्षद को एक पत्र कई बार लिख चुके हैं और फिर लिखेंगे और उन्हें जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए कहेंगे। डिस्पेंसरी के बेसमेंट में से जो मिट्टी निकल रही है उसके लिए पत्र लिखेंगे ताकि डिस्पेंसरी के बेसमेंट में से जो मिट्टी निकल रही है और निकलेगी उसे बाहर न फेंका जाए बल्कि उसे जनहित के लिए प्रयोग किया जाए तथा इस मिट्टी को डिस्पेंसरी के पास खाली पड़े पार्क में जो गड्ढे हैं उसे भरने के लिए उसमें डाल दी जाए क्योंकि यह मिट्टी पथरीली है और यह यहां के लिए ठीक है। है। इस पार्क के पास ही कब्रिस्तान है और स्कूल भी तथा कभी-कभी षादी-विवाह, सांस्कृतिक प्रोग्राम भी इस पार्क में होते हैं। इसलिए इस पार्क का प्रयोग अधिक होता है और डिस्पेंसरी बनने के बाद इस पार्क का प्रयोग और अधिक बढ़ जाएगा इसलिए जो भी मिट्टी डिस्पेंसरी से निकले उसे यहीं पर डाल दिया जाए।
इस बैठक में मो. रियाज, डॉ. आर. अंसारी, अब्दुल रज्जाक, पुरकान, अंजार, गुलजार, आजाद, यामीन, कुरबान आदि पदाधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।

दैनिक वीर अर्जुन 15-11-2015


दैनिक सरोकार 15-11-2015


Saturday 14 November 2015

कब्रिस्तान के बाहर पड़ी मिट्टी को अंदर डलवाने की मांग की

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था जो रोजाना लोगों के हित के लिए कार्य करती रहती ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। संस्था के सभी सदस्य सदैव लोगों की भलाई के लिए तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में संस्था ने एक कदम ओर बढ़ाया है। संस्था की ओर से संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन ने क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार वाजपेयी गांधी नगर विधानसभा व स्थानीय निगम पार्षद तुलसी धर्मपुरा वार्ड 233 को बुलंद मस्जिद कालोनी के कब्रिस्तान में मिट्टी डलवाने के लिए पत्र लिखकर बाहर पड़ी मिट्टी को अंदर डलवाने की मांग की है।
साबिर हुसैन ने पत्र में कहा कि आपके अथक प्रयास से बुलन्द मस्जिद, शास्त्री पार्क कालोनी जो आपके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आती है यहां पर कब्रिस्तान में आपने मिट्टी डलवा दी है। उसके लिए संस्था व आम जनता आपका धन्यवाद करती है। 
          आपने जो मिट्टी कब्रिस्तान में डलवाने के लिए कब्रिस्तान के सामने खाली पड़े मैदान में डलवाई थी वह अब भी मैदान में ही पड़ी परंतु कब्रिस्तान में नहीं। जिस कारण कब्रिस्तान में मय्यत दफनाने में काफी परेशानी आ रही है। कब्रिस्तान के मुख्य गेट पर एक नाला है जो भर जाने के कारण उसका गंदा पानी पार्क में भर जाता है। जब गंदा पानी पार्क में भर जाता है तो इस गंदे पानी में से बहुत बदबू आती है और इसे सुखने में काफी समय लगता है और यदि वर्षा हो जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है।
          साबिर हुसैन ने पत्र में आगे कहा कि अगर वक्त रहते इस मिट्टी को कब्रिस्तान के अंदर नहीं डाला गया तो यह मिट्टी पड़े-पड़े खराब हो जाएगी क्योंकि नाला कई बार भर चुका है और इसका गंदा पानी पार्क में जमा हो गया। इस गंदे पानी में से बहुत बदबू आ रही है जिससे पार्क में पड़ी मिट्टी भी खराब हो रही है और यदि जल्द ही मिट्टी को कब्रिस्तान में नहीं डाला गया तो इस मिट्टी में से भी बदबू आने लगेगी जिससे यह मिट्टी कब्रिस्तान में डालने के लाइक नहीं रह जाएगी। कृपया करके इस मिट्टी को एक सप्ताह के अंदर-अंदर कब्रिस्तान के अंदर डलवाने का कष्ट करें ताकि मय्यत दफनाने में जो परेशानी हो रही वह खत्म हो जाए और आपके द्वारा किए गए अथक प्रयास को लोग हमेशा याद रखें।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *