Saturday 26 December 2015

उर्दू की अतिरिक्त कक्षा लगाने की मांग की

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने 1 जनवरी से शुरू होने वाली अतिरिक्त कक्षाओं में उर्दू की भी कक्षाएं लगाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व श्रीमती पद्मनी सिंघला जी, शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि शिक्षा विभाग (दिल्ली सरकार) की ओर से 1 जनवरी, 2016 से हिन्दी, अंग्रेजी और गणित की अतिरिक्त कक्षाओं की शुरुआत करने की योजना है, जो विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग (दिल्ली सरकार) का एक अच्छा और सराहनीय कदम है। इससे विद्यार्थियों की शिक्षा में सुधार होगा साथ ही साथ विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम भी अच्छा आएगा।
उन्होंने आगे लिखा है कि मगर हमें अफसोस के साथ कहना पढ़ रहा है कि यह घोषणा उर्दू के विद्यार्थियों के लिए नहीं है जोकि उर्दू भाषा के साथ अन्याय तो है ही उर्दू पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ भी अन्याय है। इन अतिरिक्त कक्षाओं से उर्दू पढ़ने वाले कमजोर विद्यार्थियों को कुछ सिखाने का मौका मिलता जोकि उर्दू की कक्षा नहीं लग पाने के कारण नहीं मिल पाएगा। इसलिए शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान दे कि जहां भी 70 प्रतिशत से अधिक छात्र उर्दू पढ़ने वाले हैं वहां पर इन उर्दू पढ़ने वाले छात्रों की अनदेखी न करें। यदि शिक्षा विभाग (दिल्ली सरकार) की ओर से उर्दू की भी अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जाएं। जिससे उर्दू पढ़ने वाले कमजोर विद्यार्थियों को इस अतिरिक्त कक्षाओं से उर्दू तो अच्छी होगी ही व पढ़ने-समझने में भी मदद मिलेगी।

Sunday 20 December 2015

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की बैठक आयोजित

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की एक बैठक केंद्रीय कार्यांलय में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे सफाई व्यवस्था का दुरुस्त न होना, रोजाना अघोषित बिजली कटौती, दिल्ली में चल रही बसों में हो रही असुविधा आदि। बैठक की शुरुआत मो. रियाज ने अध्यक्ष की अनुमति से शुरू की व सभी मुद्दों को चर्चा के लिए रखा।
इसमें सबसे बड़ी समस्या व मुद्दा सफाई का रहा जिस पर संस्था के सदस्य मो. सलीम ने कहा कि मेरे घर के सामने जो नाला है उसमें सफाई तो हुई परंतु वैसे ही समस्या दुबारा शुरू हो गई और यही हाल पूरी बुलंद मस्जिद कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का है।
यदि इसे जल्द दुरुस्त नहीं कराया गया तो यहां कई जानलेवा बीमारियां जन्म ले सकती हैं।
इसी मुद्दे पर संस्था के सदस्य मो. सेहराज ने कहा कि अध्यक्ष जी निगम पार्षद को पत्र लिखें कि कॉलोनी में नियमित सफाई करवाएं। यदि निगम पार्षद सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करवाती हैं तो अपना इस्तीफा दे दें। कुरबान ने कहा कि झुग्गी में पानी के कनेक्शन के लिए काफी लोग परेशान हैं। अध्यक्ष जी इसके लिए पत्र आदि लिखें ताकि लोगों को जल्द पानी के कनेक्शन मिल जाएं और लोगों को हो रही परेषानी कम हो सके।
संस्था के मुख्य कार्यकारिणी के सदस्य सदरे आलम ने बताया कि रोजाना रात को अघोषित बिजली की कटौती हो रही जिस कारण रोजाना घरों में चोरी हो रही है इसके लिए अध्यक्ष जी संबंधित अधिकारियों को पत्र आदि लिखें। इस पर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि यह जानबूझकर बिजली कटौती हो रही। इसके लिए शास्त्री पार्क में जो शिकायत केन्द्र है यहां से बिजली बंद की जाती है।
अंजार ने कहा कि अध्यक्ष जी संस्था की ओर से कबंल वितरण किया जाए क्योंकि ठंड बढ़ रही है इसलिए हमें गरीबों का ख्याल रखना चाहिए। इसलिए मैं चाहता हूं कि हम सब मिलकर पैसे इकट्ठा करके कबंल वितरण का प्रोग्राम करें।
अफताब ने कहा कि अध्यक्ष जी रोजाना डीटीसी बसों में समस्यों से जूझना पड़ता है इसके लिए मेरे पास कुछ उपाय हैं यदि आप इस पर विचार करें और संबंधित लोगों को पत्र आदि लिखें तो यह समस्या कम हो सकती।
अफताब ने आगे कहा कि सरकार को डीटीसी से लगातार नुकसान हो रहा है क्योंकि यह देखने को मिलता है कि सरकारी बसों में यात्री बहुत कम होते हैं। उसी रूट पर पर प्रावेइट बसों में भारी भीड़ होती है। इसके लिए डीटीसी के कंटक्टर व ड्राइवर भी जिम्मेदार हैं क्योंकि यह लोग सवारी के पूछने पर भी यह नहीं बताते की यह बस किस तरफ जाएगी और अपनी मर्जी से सवारी को चढ़ाते व उतारते हैं। ऐसी अन्य समस्या है जिससे रोजाना यात्रियों को दो-चार होना पड़ता है।
बैठक में कई लोगों ने अपने- अपने विचार रखे और बैठक के अंत में संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि हम सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए निगम पार्षद को एक पत्र कई बार लिख चुके हैं और फिर लिखेंगे और उन्हें जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए कहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रोजाना रात को हो रही अघोषित बिजली की कटौती के संबंधित अधिकारियों को पत्र आदि लिख दिया जाएगा और कबंल वितरण की जैसी व्यवस्था बनेगी उस पर भी काम किया जाएगा। अफताब भाई कि बात भी सही है कि डीटीसी से लगातार नुकसान में क्योंकि इसके लिए डीटीसी के कंटक्टर व ड्राइवर भी जिम्मेदार हैं।
यह लोग अपनी मर्जी से सवारी को चढ़ाते व उतारते हैं। इसके लिए भी संबंधित विभाग को जल्द पत्र लिख दिया जाएगा। इस बैठक में मो. रियाज, डॉ. आर. अंसारी, अब्दुल रज्जाक, फुरकान, अंजार, गुलजार, आजाद, यामीन, कुरबान आदि पदाधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।

Sunday 13 December 2015

284 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई

नई दिल्ली। आज नई पीढ़ी-नई सोच(पंजी) संस्था की ओर से हर बार की तरह इस बार भी पल्स पोलियो टीकाकरण कैम्प लगाया गया जिसमें 284 बच्चों ने पोलियो की दवा पी। यह कैम्प संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की जनता क्लिनिक बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में लगाया गया। इस कैम्प का उद्घाटन संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक ने किया। उनके साथ संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन भी मौजूद थे।
कैम्प में बच्चों को पोलियो की ड्राप्स सुबह 9 बजे से ही पिलाईं जाने लगी थी और शाम 4 बजे तक 284 बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाईं गईं। संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए प्रोरित किया और पोलियो की ड्राप्स न पिलाने के नुकसान बताए।
अब्दुल खालिक ने कहा कि संस्था हमेशा हर तरह के राष्ट्रीय प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और बीच-बीच में जनता को भी इन प्रोग्राम के प्रति जागरूक करती है। संस्था के सदस्यों ने आज पूरी दिन लोगों के घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो केंद्र पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाने के लिए कहा।
संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम लोगों की मदद करते रहें, क्योंकि दूसरों की मदद करने में जो शुकून मिलता है वह और किसी दूसरे काम में नहीं मिलता।
संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाईं जा रही मुहिम को हम जनता तक पहुंचा रहे हैं। आज पोलियो जड़ से खात्मे की ओर जा चुका है दूसरी बीमारियों पर भी सरकार जल्द कामयाबी हासिल कर लेगी और कुछ बीमारियों पर कामयाबी हासिल कर चुकी है।
इस अवसर पर सरपरस्त अब्दुल खालिक, संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन, मौ. रियाज, डॉ. आर. अंसारी, आजाद, अंजार, मौ. सज्जाद, नासिर सुल्तान, शान बाबू, इरफान आलम, मो. सहराज यामीन, विनोद, अब्दुल रज्जाक आदि मौजूद थे।

विधायक श्री अनिल वाजेपयी के सामने कालोनी की समस्या रखते हुए संस्था के पदाधिकारी

बुलंद मस्जिद कालोनी की समस्याओं को लेकर 13.12.2015 को संस्था के कोषाध्यक्ष डा. आर अंसारी की जनता क्लिनिक पर गांधी नगर विधानसभा के विधायक श्री अनिल वाजेपयी जी के बुलाया गया जिसमें उनके सामने कालोनी की समस्याओं को रखा गया। उन्हें कालोनी का दौरा भी करवाया गया जिसमें उन्हें हर एक समस्या से बारीकी से बताया गया कि कौन से कार्य पहले करने हैं और कौन से बाद में भी हों तो कोई बात नहीं। विधायक श्री अनिल वाजेपयी जी ने संस्था के पदाधिकारियों व जनता को आश्वासन दिया कि जैसे ही फंड आता है सबसे पहले यहां का कार्य शुरू किया जाएगा।







 

Friday 4 December 2015

बुलंद मस्जिद कब्रिस्तान के आस-पास की सफाई करवाते हुए साबिर हुसैन व अब्दुल खालिक

बुलंद मस्जिद कब्रिस्तान के आस-पास की सफाई करवाते हुए संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन व सरपरस्त अब्दुल खालिक साथ में हैं निगम पार्षद के पति व समाजसेवी डी.के. गांधी।
 






Tuesday 1 December 2015

एड्स दिवस पर जागरूकता कैम्प का आयोजन किया

नईं दिल्ली। नईं पीढ़ी-नईं सोच(पंजी) संस्था ने एड्स दिवस पर जागरुकता अभियान कार्यंक्रम का आयोजन किया। यह कैम्प कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की जनता क्लीनिक में लगाया गया। इस कैम्प में एड्स से बचाव के लिए प्रोरित किया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यंक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन द्वारा की गईं उन्होंने कार्यंक्रम में अपने विचार व्यत्त करते हुए कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक कर एड्स के प्रति फैलने वाली भ्रांति को कम करना है। उन्होंने कहा कि लोग इस बीमारी को छुआछुत जैसी बीमारी मानते हैं परंतु जानकारी न होने की वजह से लोग एड्स पीड़ित से दूर-दूर रहने लगते हैं। इस कारण एड्स पीड़ित अपने को असहज सा महसूस करने लग जाते हैं और मौत को गले लगा लेते हैं। डॉ. आर. अंसारी ने कहा कि यदि हम जागरुक हैं तो एड्स की संभावना कम होती है।
एड्स-मौजूदा समय में एड्स तेजी से फैल रहा है। इसके सबसे ज्यादा युवा शिकार हो रहे हैं। युवा अपने दोस्तों की गलत संगत को ग्रहण करते हैं और जब वह ज्यादा बीमार हो जाते हैं तो फिर डाक्टरों व अस्पताल के चक्कर लगाते हैं। जब उनकी जांच आदि होती है तो पता चलता है कि वह एड्स (एचआईंवी पॉजिटिव) से ग्रस्त हैं। लोग अभी भी एड्स की जांच कराने से घबराते हैं। वह सोचते हैं कि यदि मुझे एड्स हुआ तो मुझे समाज किस नजर से देखेगा।
डॉ. अंसारी ने कहा कि युवा आगे आकर एड्स की सही जानकारी हासिल करें व इससे होने वाले नुकसान से अपने आपको बचाएं व दूसरों को भी बचाने की कोशिश करें। संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज ने सभी को कैम्प में आने, दूसरों को अपने साथ लेने व समय देने के लिए धन्यवाद दिया तथा कैम्प में सहयोग देने वाले श्री अब्दुल खालिक, श्री जुबैर आजम, हाजी जाबिर हुसैन, मो. शुएब, मो. उमर, मो. यामीन, कल्लू भाईं, मो. सालिम व संस्था के पदाधिकारी-सदस्यों व अन्य जनों को धन्यवाद कहा।

संस्था द्वारा महिलाओं को दिल्ली सरकार की अन्न श्री योजना के लिए फाॅर्म भरवाए गए

      संस्था द्वारा संस्था के कार्यालय पर कैंप लगाकर दिल्ली सरकार की अन्न श्री योजना के लिए बुलंद मस्जिद कालोनी की जनता के फार्म भर गए। इस मौके पर संस्था ने ए-ब्लॉक के 112, बी-ब्लॉक के 38, सी-ब्लॉक के 18, डी-ब्लॉक के 53 व ई-ब्लॉक के 22 फार्म भरे गए। इस प्रकार पूरी कालोनी में 243 लोगों के फार्म भरे गए। यह सभी फार्म विधायक श्री अरविंदर सिंह लवली के कार्यालय में जमा करवाए गए हैं। जल्द ही इनकी वैरिफिकेशन की जाएगी।
      आपको बता दें कि दिल्ली सरकार की अन्न श्री योजना 15 दिसंबर, 2020 से शुरू होगी। आधार नंबर वालों को ही अंतिम रूप से राशि जारी की जाएगी। इसके लिए 6 बैंक की शाखाएं अकाउंट खोल रही हैं जिसमें आधार नंबर के साथ कोई प्रस्तावक या अन्य प्रमाण की छूट दी गई है।
      योजना के तहत वरिष्ठ महिला के खाते में मासिक 600 रुपये आधार नंबर के हिसाब से ट्रांसफर होंगे। राशि अप्रैल, 2012 से दी जाएगी। पहली बार में 8 महीने की राशि 4800 रुपये खाते में जमा होगी। इस वर्ष योजना में 2 लाख लोगों को शामिल करने का लक्ष्य है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत की तारीख तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल किया जा सके इसलिए जेंडर रिसोर्स सेंटर (जीआरसी) कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। जीआरसी सेंटर कर्मी ही पूर्व सर्वे में शामिल लोगों का अंतिम सत्यापन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि काम जल्द से जल्द पूरा करें। योजना के लिए भरे जाने वाले फार्म पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की रंगीन फोटो छापी गई है। इतना ही नहीं प्रत्येक फार्म को स्थानीय विधायक से सत्यापित कराना जरूरी किया गया है, ताकि योजना में परिवार को मासिक दी जाने वाली 600 रुपये की सब्सिडी का राजनीतिक लाभ मिल सके।
      सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने योजना के बारे में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री को अवगत कराया है। मुख्यमंत्री ने सोनिया गांधी से योजना की शुरुआत करने का आग्रह किया है। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो प्रधानमंत्री योजना की शुरुआत कर सकते हैं। कार्यक्रम त्यागराज स्टेडियम में होगा।
क्या है योजना-अन्न श्री कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को 600 रुपये मासिक नकद सब्सिडी (जो परिवार बीपीएल, अन्नपूर्णा या अंत्योदय में कवर नहीं हैं) दिए जाएंगे। इस वित्त वर्ष में करीब दो लाख परिवार सहायता दी जानी है। परिवार की बुजुर्ग महिला सदस्य के खाते में पैसा जाएगा। इसके लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
 

 
 
 










 

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *