Friday 30 September 2016

संस्था द्वारा फाॅगिंग करवाई गई

फाॅगिंग करवाते संस्था के सरपरस्त अब्दुल खालिक।
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था द्वारा निगम पार्षद और विधायक से बुलंद मस्जिद कालोनी में मच्छरों की वजह से मलेरिया व डेंगू होने की आशंका बनी हुई थी जिस कारण फाॅगिंग करवाने की शिकायत की थी। जिस पर कई बार-बार आश्वासन के बाद विधायक अनिल वाजपेयी ने काॅलोनी में फाॅगिंग करवाई। फाॅगिंग के समय संस्था के सरपरस्त अब्दुल खालिक और संस्था के सदस्य मौजूद थे।


मच्छरों से मलेरिया और डेंगू होने की आशंका बनी हुई है। इनसे कैसे बचा जाए?

फाॅगिंग करवाते संस्था के सरपरस्त अब्दुल खालिक।

कैसे बचें मलेरिया से- मलेरिया मादा एनाफिलिज मच्छर के काटने से होता है। बुखार, कंपकंपी, पसीना आना, सिरदर्द, शरीर में दर्द, जी मचलना और उल्टी होना इसके प्रमुख लक्षण हैं। कभी-कभी इसके लक्षण 48 से 72 घंटे में दोबारा दिखाई देते हैं।

कैसे बचे डेंगू से- मादा एडीज मच्छर के काटने पर डेंगू बुखार होता है। समय पर उपचार न हो पाने की स्थिति में जान तक जाने का खतरा होता है। डेंगू के मच्छर ठंडे मौसम, साफ पानी में पनपते हैं। यह एक प्रकार का वायरल इन्फेक्शन है।

 

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *