Saturday 31 December 2016

नाइट सर्विस में स्टैंडर्ड गेज की बसों को हटाने व सुविधा ठीक करने की मांग की

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल व दिल्ली के परिवहन मंत्री सतेन्द्र जैन को पत्र लिखकर नाइट सर्विस में स्टैंडर्ड गेज की बसों को हटाने व सुविधा ठीक करने की मांग की है।
उन्होंने पत्र की शुरुआत में लिखा कि दिल्ली सरकार द्वारा रात में चलाई जा रही बसों में काफी दिक्कते हैं जिस कारण सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशानी भी कई हैं जैसे रात में कई रूटों पर स्टैंडर्ड गेज की बसे लगा रखी हैं जिसमें यही नहीं पता चलता है कि यह बस है या कुछ और क्योंकि कई रूटों पर रोड़ों पर लाइट नहीं है और तो और इन पर जो बोर्ड लगे होते हैं वह दूर से नजर नहीं पड़ते और जब बस पास आती है तो बस ड्राइवर उसे नहीं रोकता। कई रूटों पर तो लो फ्लोर बस वाले भी अंधेरे का फायदा उठाकर स्टैंड पर बस नहीं रोकते और किसी तरह बस रूकवा लो तो वह ऐसे देखते हैं जैसे सवारी चोर हो। यदि सवारी को कुछ ही दूरी पर जाना हो तो कंडक्टर टिकट भी नहीं देता जिससे डीटीसी विभाग को नाइट सर्विस की बसों में भी नुकसान हो रहा है।
उन्होंने आगे लिखा कि स्टैंडर्ड गेज की बसों में न तो लाइट का सही इंतजाम है और न ही वह अंधेरे मेें पता चलती है कि वह बस ही है क्योंकि उसमें लगा बोर्ड चमकता ही नहीं। अंदर भी सीटों का बुरा हाल है यह टूटी हैं। एसी वाली बसों के एसी चलते नहीं। ऐसी कई परेशानी हैं जिससे रात्रि सेवा में यात्रियों को परेशानी होती है। उन्होंने सरकार से आशा की है कि वह जल्द ही परेशानी को ठीक करवा देंगे।

Monday 19 December 2016

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत पखवाड़े में हिस्सा बनने का मौका मिला

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 16 दिसंबर, 2016 से 31 दिसंबर, 2016 तक आयोजित स्वच्छ भारत पखवाड़े में 19.12.2016 को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों ने रकाबगंज गुरुद्वारे में सफाई की। इस मौके पर मुझे (मो. रियाज) भी इस पखवाड़े का हिस्सा बनने का मौका मिला और मैंने भी इस मौके पर अपना पूरा योगदान दिया।







































Thursday 1 December 2016

विश्व एड्स दिवस

एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति को आपके प्यार, समर्थन और स्नेह से एक आशा की नई किरण मिलती है।
नई पीढ़ी-नई सोच (पं) संस्था द्वारा जनहित में जारी
अब आप संस्था को आनलाइन दान, चंदा, आर्थिक सहायता, आर्थिक सहयोग आदि भी दे सकते हैं। आनलाइन दान देने के लिए आप हमारे वेबपेज www.naipeedhi-naisoch.blogsport.com पर क्लिक करें।
अब आप संस्था को आनलाइन दान के साथ Paytm से भी दान दे सकते हैं। Paytm से दान देने के लिए हमारे Paytm No.9540479517 है। हम आपके द्वारा दिए गए दान का प्रयोग समाज के उत्कृश्ट कार्यों के लिए करेंगे ताकि आपका दान बेकार नहीं जाए।

विश्व एड्स दिवस



अब आप संस्था को आनलाइन दान, चंदा, आर्थिक सहायता, आर्थिक सहयोग आदि भी दे सकते हैं। आनलाइन दान देने के लिए आप हमारे वेबपेज www.naipeedhi-naisoch.blogsport.com पर क्लिक करें।
अब आप संस्था को आनलाइन दान के साथ Paytm से भी दान दे सकते हैं। Paytm से दान देने के लिए हमारे Paytm No.9540479517 है। हम आपके द्वारा दिए गए दान का प्रयोग समाज के उत्कृश्ट कार्यों के लिए करेंगे ताकि आपका दान बेकार नहीं जाए।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *