Sunday 25 June 2017

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने दी ईद की बधाई

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने लोगों को ईद की बधाई दी और उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के खुशी के मौके पर, मैं अपने सभी देशवासियों को, खासतौर पर सभी मुसलमान भाइयों-बहनों को बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं।’
उन्होंने कहा कि यह पावन दिन हम सब में सदाशयता और करुणा की भावना का संचार करे। इस दिन हम अपने मतभेद भुलाएं। सद्भाव, एकजुटता और भाईचारे में ईद-उल-फितर हर आस्था के लोगों को एकजुट करे और हमारे महान देश की मिश्रित संस्कृति के प्रति हमारे गौरव को और मजबूत करे।’
वहीं संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने भी अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर मनाने के उच्च आदर्श हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और सौहार्द से लबरेज करें तथा हमें मानवता की भावना के साथ एकजुट करें।

Eid Mubarak 2017













Friday 2 June 2017

‘‘डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम’’ पर एक सेमिनार

दिल्ली के आईटीओ स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागृह में ‘‘डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम’’ पर में एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली की 100 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हमारी संस्था से संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने भाग लिया और जनता के हित से संबंधित प्रश्न भी पूछे।
इस सेमिनार में मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ. एस. एम. रहेजा, एडीजीएचएस, दिल्ली सरकार ने उपस्थित लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया के फैलने और उसकी रोकथाम के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही इन भयानक बीमारियों को नियंत्रित करने में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हम सब मिलकर ही इन बीमारियों पर नियंत्रण कर सकते हैं। सिर्फ जरूरत है बस अपने आस-पास साफ-सफाई रखकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की। चर्चा उपरान्त डॉ. रहेजा ने प्रतिभागियों के सवालो के उत्तर भी दिए।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक अमित मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया मुक्त दिल्ली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिल्ली के कोने-कोने से संस्थाएं एक मंच पर आकर प्रयास कर रहे हैं। आगामी पच्चीस जून को इसी क्रम में डेंगू और चिकनगुनिया मुक्त दिल्ली के लिए संवेदीकरण यात्रा का आयोजन किया जाएगा और घर-घर जाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा।

















DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *