नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की ओर से एड्स जागरुकता कैम्प का आयोजन किया। यह कैम्प कोषाध्यक्ष डॉ. रजाक अंसारी की जनता क्लीनिक में लगाया गया। कैम्प में एड्स पर डॉ. अंसारी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि एड्स लाईलाज बीमारी है इसका पता लम्बे समय बाद लगता है जब तक काफी देर हो चुकी होती है।
डॉ. अंसारी ने कहा कि यदि हम जागरुक हैं तो एड्स की संभावना कम होती है। मौजूदा समय में एड्स तेजी से फैल रहा है। इसके सबसे ज्यादा युवा शिकार हो रहे हैं। युवा अपने दोस्तों की गलत संगत को ग्रहण करते हैं और जब वह ज्यादा बीमार हो जाते हैं तो फिर डाक्टरों व अस्पताल के चक्कर लगाते हैं। जब उनकी जांच आदि होती है तो पता चलता है कि वह एड्स (एचआईवी पॉजिटिव) से ग्रस्त हैं।
डॉ. अंसारी ने इस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लोग अभी भी एड्स की जांच कराने से घबराते हैं। वह सोचते हैं कि यदि मुझे एड्स हुआ तो मुझे समाज किस नजर से देखेगा।
डॉ. अंसारी ने कहा कि युवा आगे आकर एड्स की जानकारी हासिल करें व इससे अपने आपको बचाएं व दूसरों को भी बचाने की कोशिश करें।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष व संस्थापक श्री साबिर हुसैन ने कहा कि हमारी चुप्पी खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए चुप्पी तोड़कर जागरूक बनें व जागरूक बनाएं। जनता ने इस कैम्प से काफी जानकारी हासिल की।
इस मौके पर अब्दुल खालिक, जुबैर आजम, जाबिर हुसैन, अंसार, हनीफ प्रधान, मो. रियाज, नईम, विनोद संस्था के पदाधिकारी, सदस्य, युवा व आम जनता मौजूद थी।
|
Contact Us
- Home
- DONATION
- Wordpress
- Most Important News
- Nai Peedhi Nai Soch Channel
- Online Donation
- Contact Us
- Tumblr
- संस्था का लेखा-जोखा
- Pinterest.com
- संस्था द्वारा जारी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
- My.workplace
- आनलाइन सदस्यता लेने के लिए क्लिक करें
- अन्न श्री योजना के लिए भरे गए फाॅर्म
- Membership Form
- संस्था की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट 2010-2011
Monday, 3 December 2012
एड्स जागरुकता कैम्प का आयोजन किया
Subscribe to:
Posts (Atom)