संस्था के सभी सदस्यों ने अपने-अपने स्तर पर पूरे लाकडाउन हरसंभव मदद की है
और लगातार कर रही है। आज 26.04.2020 को भी हमारी एक टीम पूर्वी दिल्ली नगर
निगम के प्रतिभा विकास विद्यालय, शास्त्री पार्क में स्कूल प्रशासन की
राशन बंटवाने में व जनता को जल्द राशन दिलवाने में मदद करती हुई। इस मौके
पर संस्था राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज व शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 के
अध्यक्ष मारूफ अली अपनी टीम के साथ।
