
इस दौरे की शुरूआत लालबŸाी चैक से हुई और पेट्रोल पंप की झुग्गी में खत्म हुआ। इस दौरे में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी थे। संस्था के ब्लाॅक अध्यक्ष आमीन ने झुग्गी में रहने वाले लोगों की समस्या से अवगत करवाया और बताया कि यहां पर बिजली के मीटर नहीं लगे हैं और पीने के पानी की भी बहुत समस्या है।
पीने के पानी की लाइन बहुत पीछे है जिस कारण पीने के पानी भरने में काफी परेशानी होती है अगर पीने के पानी की लाइन यहां भी डाल दी जाए जिससे हमारी परेशानी कम हो जाए। इस पर विधायक अनिल वाजपेयी ने जल बोर्ड अधिकारियों को पानी की पाइप लाइन डालने के लिए कहा व बिजली अधिकारियों से बिजली के कनेक्शन करने के लिए कहा। इस पर अधिकारियों ने इसे जल्द करवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अब्दुल खालिक, आमीन, कुरबान, अब्दुल रज्जाक, पुरकान, अंजार, गुलजार, आजाद, यामीन, कुरबान आदि पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता उपस्थित थी।