
हमारी संस्था से संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने भाग लिया और जनता के हित से संबंधित प्रश्न भी पूछे।
इस सेमिनार में मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ. एस. एम. रहेजा, एडीजीएचएस, दिल्ली सरकार ने उपस्थित लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया के फैलने और उसकी रोकथाम के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही इन भयानक बीमारियों को नियंत्रित करने में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हम सब मिलकर ही इन बीमारियों पर नियंत्रण कर सकते हैं। सिर्फ जरूरत है बस अपने आस-पास साफ-सफाई रखकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की। चर्चा उपरान्त डॉ. रहेजा ने प्रतिभागियों के सवालो के उत्तर भी दिए।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक अमित मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया मुक्त दिल्ली के लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिल्ली के कोने-कोने से संस्थाएं एक मंच पर आकर प्रयास कर रहे हैं। आगामी पच्चीस जून को इसी क्रम में डेंगू और चिकनगुनिया मुक्त दिल्ली के लिए संवेदीकरण यात्रा का आयोजन किया जाएगा और घर-घर जाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा।