नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने गांधी नगर के नवनिर्वाचित विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी का बुलंद मस्जिद कालोनी का दौरा करवाया व जनता की समस्या से रूबारू करवाया। इस दौरे का नेतृत्व संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन व संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज ने किया।
इस दौरे की शुरुआत मछली मार्किट के पास से शुरू हुई। इस दौरे में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी थे। संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने बिलाल मस्जिद के पास के नाले, मदरसा मारिफिल कुरान के पीछे का नाला, मजार के पास का नाला आदि नालों की सफाई न होने की समस्या से अवगत करवाया परंतु अधिकारियों ने बताया यह नाला एमसीडी के अंतर्गत आता है तो विधायक अनिल वाजपेयी जी ने एमसीडी अधिकारियों को जल्द-से-जल्द साफ करने को कहा। अधिकारियों ने इन नालों को एक महीने के अंदर-अंदर साफ करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन व संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक, संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री डॉ. आर. अंसारी, संस्था के सचिव श्री अंजार, कुरबान, गुलाब, यामीन आदि संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पूरी कालोनी का बारीकी से अध्ययन करवाया जिससे क्या काम पहले करवाना है इसकी पूरी जानकारी मिल गई।
इस दौरे की शुरुआत मछली मार्किट के पास से शुरू हुई। इस दौरे में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी थे। संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने बिलाल मस्जिद के पास के नाले, मदरसा मारिफिल कुरान के पीछे का नाला, मजार के पास का नाला आदि नालों की सफाई न होने की समस्या से अवगत करवाया परंतु अधिकारियों ने बताया यह नाला एमसीडी के अंतर्गत आता है तो विधायक अनिल वाजपेयी जी ने एमसीडी अधिकारियों को जल्द-से-जल्द साफ करने को कहा। अधिकारियों ने इन नालों को एक महीने के अंदर-अंदर साफ करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन व संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक, संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री डॉ. आर. अंसारी, संस्था के सचिव श्री अंजार, कुरबान, गुलाब, यामीन आदि संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पूरी कालोनी का बारीकी से अध्ययन करवाया जिससे क्या काम पहले करवाना है इसकी पूरी जानकारी मिल गई।
