

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 के नवनिर्वाचित निगम पार्षद श्री रोमेश गुप्ता जी का बुलंद मस्जिद कालोनी का दौरा करवाया व जनता की समस्या से रूबारू करवाया। इस दौरे का नेतृत्व संस्था के ब्लाॅक महासचिव कुरबान ने किया।
इस दौरे की शुरुआत मछली मार्किट के पास से शुरू हुई। इस दौरे में एमसीडी के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी थे। संस्था के ब्लाॅक महासचिव कुरबान ने कालोनी के विभिन्न नाले एवं नलियों आदि की सफाई न होने की समस्या से अवगत करवाया। अधिकारियों ने जल्द इनकी सफाई करवाने का आश्वासन दिया।
आगे जाने पर कब्रिस्तान का दौरा करवाया वहां बंद पड़ी लाइट को चालू करवाने व कब्रिस्तान में काम करवाने को कहा इस पर उन्होंने जल्द कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इसी कब्रिस्तान के आस-पास पार्क की बाउंड्री के किनारे-किनारे बना नाला जो की अधूरा है उसे पूरा करवाने व कब्रिस्तान जाने के लिए बने अधूरे रोड को बनवाने व सफाई व्यवस्था के सही करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस संस्था के सभी सदस्यों व आम जनता का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पूरी कालोनी का बारीकी से अध्ययन करवाया जिससे क्या काम पहले करवाना है इसकी पूरी जानकारी मिल गई।
निगम पार्षद श्री रोमेश गुप्ता जी ने संस्था के सदस्यों के साथ जनता की परेशानी को सुना व कुछ परेशानियों को उसी समय निपटा दिया व कहा कि मैं जल्द से जल्द इस कालोेनी में सुधार कार्य करवाउंगा व आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगा। उन्होंने कहा यहां जो कुछ पहले होता आया है वह अब नहीं होगा।
उन्होंने आगे कहा कि मैं आपका सेवक हूं और मैं आपकी सेवा करने आया हूं क्योंकि आपने मुझे अपना वोट देकर जिताया है इसलिए आपका दुख मेरा दुख है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस संस्था के संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज व उनकी टीम व आम जनता का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पूरी कालोनी का बारीकी से अध्ययन करवाया जिससे क्या काम पहले करवाना है इसकी पूरी जानकारी मिल गई।