बाड़ा हिन्दूराव एरिये में मतदाता पहचान पत्र का कैंप लगाया गया जिसमें लगभग 50 लोगों के नए मतदाता पहचान पत्र के फार्म भरे गए और लगभग 30 लोगों के मतदाता पहचान पत्रों सुधार करने के फार्म भरे गए। इस कैंप में संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज ने इंटरनेट द्वारा लोगों के फार्म भरे। इस कैंप में जावेद मकसूद खान, नदीम, हासिम, राजा, जुबैर आदि ने अपना सहयोग दिया।
