

श्री लवली के आगमन पर संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक ने उनका हाथ मिलाकर स्वागत किया और डीडीए पार्प से उन्हें कालोनी की ओर लेकर आए। इस मौके पर संस्था के कई पदाधिकारी व सदस्यों के साथ आम जन भी मौजूद था।
श्री लवली को जब कालोनी की दुर्दशा दिखाई तो उन्होंने निगम पार्षद को फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। काफिला आगे बढ़ा और उन्हें नाला दिखाया जो बना था वह बन्द हो चुका है। जो कच्चा नाला था वह भी बन्द हो गया है।
इस पर लवली ने अधिकारी को हिदायत दी कि इस नाले की सफाई कराई जाए और जो नाला नहीं बना है वह 15 दिनों के अन्दर पूर्ण हो जाएं। श्री तुलसी को देखकर लोग भड़क गए और तुलसी हाय-हाय के नारे लगाने लगे। लोगों का कहना था कि चुनाव जीतने के बाद आज इन्होंने अपनी शक्ल दिखाई है। इनके कारण हम लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं। इनके पास सफाई के लिए जाते हैं तो सफाई हो जाएगी, का आश्वासन देकर भेज देती है परन्तु सफाई नहीं होती।
श्री अब्दुल खालिक के आग्रह पर लोग चुप हुए। इसे देख श्री लवली को गुस्सा आ गया और निगम पार्षद को फटकार लगाई। जब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। श्री लवली को कालोनी की गलियों का दौरा कराया जिसे उन्होंने पूर्ण रूप से गंदा पाया। उसके बाद वह बुलंद मस्जिद स्कूल पहुंचे संस्था के पदाधिकारियों ने उन्हें स्कूल की टूटी दीवार को दिखाया जो पूर्ण रूप से टूट चुकी है।
पदाधिकारियों ने उसे बनवाने व लगभग पांच फीट ऊंची और करने को कहा। उन्होंने स्कूल में बन रही बिल्डिंग के ठेकेदार को दीवार जल्द बनाने को कहा और यह भी कहा कि इस पर कंटीले तार भी लगाए जाएं।
इस दौरे में उनके सामने आई समस्याओं का 15-20 दिनों में पूर्ण रूप करवाने का उन्होंने आश्वासन दिया
और अधिकारियों को कहा कि वह यह सभी कार्य जल्द से जल्द निपटा दें।लाइब्रेरी के लिए उन्होंने कहा कि इसमें कुछ समय लगेगा पर यह जल्द बनवा दी जाएगी। श्री अब्दुल खालिक व संस्था के सदस्यों व आम जन ने उन्हें धन्यवाद के साथ विदाई दी और आम जन ने उनके नाम की जय-जयकार की।इस मौके पर श्री अब्दुल खालिक, अंसार, मो. अशफाक, मास्टर आफताब, रफी अहमद, शोएब, साबिर हुसैन, फुरकान, मो. रियाज, विनोद, मुन्ना अंसारी, यामीन, संस्था के पदाधिकारी, सदस्य व आम जन मौजूद था।