Contact Us
- Home
- DONATION
- Wordpress
- Most Important News
- Nai Peedhi Nai Soch Channel
- Online Donation
- Contact Us
- Tumblr
- संस्था का लेखा-जोखा
- Pinterest.com
- संस्था द्वारा जारी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
- My.workplace
- आनलाइन सदस्यता लेने के लिए क्लिक करें
- अन्न श्री योजना के लिए भरे गए फाॅर्म
- Membership Form
- संस्था की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट 2010-2011
Tuesday, 6 August 2013
Saturday, 3 August 2013
Friday, 2 August 2013
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन
नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की ओर से केंद्रीय कार्यालय के पास लगभग 500 लोगों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अनवार खान, तपतीश न्यूज के प्रधान सम्पादक राहत मियां, मुसर्रत टाइम्स के प्रधान उप सम्पादक दीपक कुमार, कालोनी के जिम्मेदार लोग, संस्था के पदाधिकारी व आम जन मौजूद थे।
मो. अनवार खान ने सभी को रमजान की मुबारकबाद देते हुए ईद की भी मुबारकबाद दी व कहा कि संस्था ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इसका श्रेय संस्था के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को जाता है जो हमेशा कार्यं में लगे रहते हैं।
तपतीश न्यूज के प्रधान सम्पादक राहत मियां ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इस संस्था में सभी सदस्य व पदाधिकारी युवा हैं जो कुछ नया करने की सोचते रहते हैं और कर भी रहे हैं। इसलिए संस्था का नाम भी इन्होंने अपनी ही तरह नई पीढ़ी-नई सोच संस्था रखा है।
संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन ने कहा कि रमजान खत्म होने वाले हैं। पता नहीं यह मुबारक महीना आगे नसीब होगा या नहीं। उन्होंने सभी देशवासियों को ईंद की मुबारकबाद दी व कहा कि अब युवा वर्ग जाग चुका है और युवा ही भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकता है, क्योंकि हर जगह युवा वर्ग को ही भ्रष्टाचार से दो-चार होना पड़ता है।
दीपक कुमार ने कहा कि युवाओं में काफी जोश है मुझे कुछ दिन पहले ही बताया था कि संस्था इस साल भी इफ्तार पार्टी का आयोजन करेगी इसमें आपको आने जरूर है और मैं आपके बीच में हूं।
कालोनी के जिम्मेदार हाजी अनीस ने कहा कि यह संस्था नौजवानों की है और यह सभी बड़ी मेहनत से लोगों की मदद करते है। अब जमाना युवाओं का है और यह हर तरह से काम करने में पूर्ण हैं।
इस मौके पर मौ. अनसार, जुबैर आजम, हाजी जाबिर हुसैन, हाजी अनीस प्रधान, मौलाना फय्याज फैजी, डॉ. आर. अंसारी, उबैदुल रहमान, मौ. रियाज, महमूद आलम, शमीम हैदर, संजय कुमार, हिमांशू, अब्दुल रज्जाक, मो. सज्जाद, अन्जार, मो. यामीन, मो. नियामत, शान बाबू, जमशेद आलम, इरफान आलम, आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)