Contact Us
- Home
- DONATION
- Wordpress
- Most Important News
- Nai Peedhi Nai Soch Channel
- Online Donation
- Contact Us
- Tumblr
- संस्था का लेखा-जोखा
- Pinterest.com
- संस्था द्वारा जारी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
- My.workplace
- आनलाइन सदस्यता लेने के लिए क्लिक करें
- अन्न श्री योजना के लिए भरे गए फाॅर्म
- Membership Form
- संस्था की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट 2010-2011
Tuesday, 30 September 2014
Thursday, 25 September 2014
सीटैट के परीक्षार्थियों को उर्दू विषय में 5-10 अंक की छूट देने की मांग की
नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने सीटैट के परीक्षार्थियों को उर्दू विषय में 5-10 अंक की छूट देने की मांग की है। उन्होंने सीटैट के निदेशक को पत्र लिखकर बताया कि 21 सितंबर, 2014 को प्रथम पाली में जो सीटैट का पेपर हुआ उसमें उर्दू का जो भाग था उसकी छपाईं सही नहीं थी। यह कंप्यूटर द्वारा कंपोज नहीं थी बल्कि हाथ से लिखकर उसे स्कैन किया गया था।
जिससे परीक्षार्थियों को पढ़ने व समझने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिस कारण कई परीक्षार्थियों के पेपर तक छूट गए या गलत हो गए। कई जगहों पर उर्दू विषय का पेपर भी देर से आया। इस कारण इससे उर्दू विषय के छात्रों के अंक भी कम आएंगे व वह फेल भी हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान दिया जाए और इसकी भरपाईं करने के लिए परीक्षार्थियों को 5-10 अंक की छूट दी जाए जिससे वह सीटैट की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें क्योंकि यह मामूली गलती नहीं बल्कि जानबूझकर की गई गलती लगती है।
जिससे परीक्षार्थियों को पढ़ने व समझने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिस कारण कई परीक्षार्थियों के पेपर तक छूट गए या गलत हो गए। कई जगहों पर उर्दू विषय का पेपर भी देर से आया। इस कारण इससे उर्दू विषय के छात्रों के अंक भी कम आएंगे व वह फेल भी हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान दिया जाए और इसकी भरपाईं करने के लिए परीक्षार्थियों को 5-10 अंक की छूट दी जाए जिससे वह सीटैट की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें क्योंकि यह मामूली गलती नहीं बल्कि जानबूझकर की गई गलती लगती है।
Monday, 8 September 2014
Sunday, 7 September 2014
कार्यकारिणी का पुनर्गठन जल्द
नईं दिल्ली। नईं पीढ़ी-नईं सोच संस्था की वार्षिक बैठक वेंद्रीय कार्यांलय में आयोजित की गईं जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में संस्था के कार्यंकारिणी के सदस्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
इस बैठक में पिछले साल संस्था द्वारा किए गए कार्यं व भविष्य में किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा हुईं जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार रखे।
बैठक के अंत में संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने कहा कि पिछली बैठकों में जो मुद्दा बार-बार उठाया जा रहा था कि जो लोग संस्था को समय देने के इच्छुक नहीं अर्थात जो बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है जो कि उन्हें दो से चार दिन में मिल जाएगा। इस नोटिस को बांटने का कार्यं मो. सेहराज को दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जवाब आने में लगभग 15 दिन लग जाएंगे क्योंकि नोटिस का जबाव देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। सभी क जबाव आने के बाद उस पर निर्णय लिया जाएगा कि कौन-कौन संस्था में कार्यं करना चाहता है या नहीं।उन्होंने आगे कहा कि पिछले चार वर्षो से संस्था का चुनाव नहीं हुआ है। इस पर भी निर्णय लिया जाएगा कि किन-किन पदों पर चुनाव होंगे।
यदि चुनाव की जरूरत पड़ती है तो संस्था के सरपरस्त अब्दुल खालिक की देखरेख में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। इसका पैसला भी सभी के जबाव आने के बाद ही लिया जाएगा। मुख्य कार्यंकारिणी के पुनर्गठन के बाद लोकल बॉडी का पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यंकारिणी का पुनर्गठन या चुनाव होने के बाद यह कार्यंकारिणी दो वर्ष तक कार्यं करेगी। यदि कोईं आपात स्थिति आती है तो ही संस्था पुनर्गठन किया जाएगा अन्यथा दो वर्ष से पहले इस पर विचार नहीं किया जाएगा। इस पर सभी ने सहमति जताईं।
इस बैठक में मो. रियाज, डॉ. आर. अंसारी, संजय वुमार, महमूद आलम, शमस आलम, उबैदुल रहमान, मो. यामीन, सदरे आलम, नासिर सुलतान, अंजार, हिमांशू वाष्ण्रेय, नियामातुल्लाह आदि शामिल थे।
कैप्शन जोड़ें |
Monday, 1 September 2014
Subscribe to:
Posts (Atom)