Contact Us
- Home
- DONATION
- Wordpress
- Most Important News
- Nai Peedhi Nai Soch Channel
- Online Donation
- Contact Us
- Tumblr
- संस्था का लेखा-जोखा
- Pinterest.com
- संस्था द्वारा जारी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
- My.workplace
- आनलाइन सदस्यता लेने के लिए क्लिक करें
- अन्न श्री योजना के लिए भरे गए फाॅर्म
- Membership Form
- संस्था की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट 2010-2011
Sunday, 8 March 2015
Saturday, 7 March 2015
बुलंद मस्जिद के निवासियों का जीवन नारकीय
नईं दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान को पूरे हिन्दुस्तान में जगहजगह पर चलाया जा रहा है लेकिन दिल्ली के कुछ इलाकों में इसे ठेंगा दिखाया जा रहा है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले धर्मपुरा वार्ड 233 जिसकी निगम पार्शद तुलसी हैं। यहां सफाईं के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है इसकी कईं बार शिकायतें की गईं हैं।
नईं पीढ़ी-नईं सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन गंदगी के बारे में कईं बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसका कोईं असर नहीं हो रहा है जिससे इनके वार्ड के अंतर्गत आने वाले बुलंद मस्जिद के निवासियों का जीवन नरकीय बना हुआ है और इसका सीधा प्राभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
साबिर हुसैन ने पत्र लिखकर फिर उन्हें अवगत करवाने हेतु लिखा है कि बुलंद मस्जिद कालोनी में सफाईं व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो रही है जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर कभी भी कहीं भी देखे जा सकते हैं। एब्लाक के हनीफ भाईं के घर के आगे गली में सफाईं न होने के कारण लोगों का जीवन नरकीय होता जा रहा है।
यहां पूरी गली उबड़-खाबड़ व जर्जर है जिस पर चलना मुश्किल हो रहा है और ऊपर से सफाईं भी नहीं हो रही है। इस गली के सामने ही नाला और डीडीए का पार्क है जहां आपके कर्मचारी ही कूड़ा डाल रहे हैं जिसकी दुर्गंध से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्राभाव पड़ रहा है। गली में स्ट्रीट लाइट तो है पर वह जलती नहीं जिसके कारण शाम होते ही यहां अंधेरा छा जाता है। उन्होंने आगे लिखा है कि स्कूल की बाउंड्री से लगकर भी काफी कूड़ा पड़ा है जिससे स्कूल के बच्चों व अध्यापकों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। कालोनी में कईं खम्भों की स्ट्रीट लाइट खराब है तो कहीं पर है ही नहीं जो सही है वह दिनभर जलती रहती हैं। कब्रिस्तान की हाईंमास्ट लाइट खराब हैं व पेट्रोल पंप से कालोनी के लिए उतर रही सर्विस रोड के किनारे बना नाले की सफाईं न होने का कारण यहां से गुजरना मुष्किल हो रहा है। साबिर हुसैन ने कहा है कि हनीफ के आगे वाली गली को बनवाया जाए, स्ट्रीट लाइट ठीक करवाईं जाए, नियमित सफाईं करवाईं जाए, स्कूल की बाउंड्री से लगा कूड़ा जल्द से जल्द उठवाया जाए। व पेट्रोल पंप से कालोनी के लिए उतर रही सर्विस रोड के किनारे बना नाले की सफाईं करवाईं जाए, कब्रिस्तान की लाइट ठीक करवाईं जाए, स्ट्रीट लाइटें जहां नहीं हैं वहां लगवाईं जाए व जो खराब हैं उन्हें ठीक करवाया जाए।
नईं पीढ़ी-नईं सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन गंदगी के बारे में कईं बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसका कोईं असर नहीं हो रहा है जिससे इनके वार्ड के अंतर्गत आने वाले बुलंद मस्जिद के निवासियों का जीवन नरकीय बना हुआ है और इसका सीधा प्राभाव उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
साबिर हुसैन ने पत्र लिखकर फिर उन्हें अवगत करवाने हेतु लिखा है कि बुलंद मस्जिद कालोनी में सफाईं व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं हो रही है जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर कभी भी कहीं भी देखे जा सकते हैं। एब्लाक के हनीफ भाईं के घर के आगे गली में सफाईं न होने के कारण लोगों का जीवन नरकीय होता जा रहा है।
यहां पूरी गली उबड़-खाबड़ व जर्जर है जिस पर चलना मुश्किल हो रहा है और ऊपर से सफाईं भी नहीं हो रही है। इस गली के सामने ही नाला और डीडीए का पार्क है जहां आपके कर्मचारी ही कूड़ा डाल रहे हैं जिसकी दुर्गंध से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्राभाव पड़ रहा है। गली में स्ट्रीट लाइट तो है पर वह जलती नहीं जिसके कारण शाम होते ही यहां अंधेरा छा जाता है। उन्होंने आगे लिखा है कि स्कूल की बाउंड्री से लगकर भी काफी कूड़ा पड़ा है जिससे स्कूल के बच्चों व अध्यापकों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। कालोनी में कईं खम्भों की स्ट्रीट लाइट खराब है तो कहीं पर है ही नहीं जो सही है वह दिनभर जलती रहती हैं। कब्रिस्तान की हाईंमास्ट लाइट खराब हैं व पेट्रोल पंप से कालोनी के लिए उतर रही सर्विस रोड के किनारे बना नाले की सफाईं न होने का कारण यहां से गुजरना मुष्किल हो रहा है। साबिर हुसैन ने कहा है कि हनीफ के आगे वाली गली को बनवाया जाए, स्ट्रीट लाइट ठीक करवाईं जाए, नियमित सफाईं करवाईं जाए, स्कूल की बाउंड्री से लगा कूड़ा जल्द से जल्द उठवाया जाए। व पेट्रोल पंप से कालोनी के लिए उतर रही सर्विस रोड के किनारे बना नाले की सफाईं करवाईं जाए, कब्रिस्तान की लाइट ठीक करवाईं जाए, स्ट्रीट लाइटें जहां नहीं हैं वहां लगवाईं जाए व जो खराब हैं उन्हें ठीक करवाया जाए।
Subscribe to:
Posts (Atom)