Contact Us
- Home
- DONATION
- Wordpress
- Most Important News
- Nai Peedhi Nai Soch Channel
- Online Donation
- Contact Us
- Tumblr
- संस्था का लेखा-जोखा
- Pinterest.com
- संस्था द्वारा जारी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
- My.workplace
- आनलाइन सदस्यता लेने के लिए क्लिक करें
- अन्न श्री योजना के लिए भरे गए फाॅर्म
- Membership Form
- संस्था की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट 2010-2011
Sunday, 31 May 2015
शबे बारात पर संस्था जागरूकता अभियान चलाएगीः साबिर हुसैन
Tuesday, 26 May 2015
Monday, 25 May 2015
बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कैंप आयोजित
बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए बीएसईएस कैंप आयोजित किया गया
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था रोजाना समाज के लिए कोई न कोई कार्य करती है ताकि समाज में जिन लोगों को किसी भी कार्य को करवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है वह उनके द्वार पर ही हो जाए। ऐसा ही एक कार्य फिर आज संस्था ने किया और बिजली से संबंधित समस्याओं के लिए एक वैंप का आयोजन किया। संस्था ने बिजली से संबंधित समस्याओं को जनता के द्वार पर हल करवाने के लिए बीएसईएस के अधिकारियों से बातचीत कर एक कैंप का आयोजन बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में कराया। यह कैंप बुलंद मस्जिद कालोनी में बिलाल मस्जिद के पास लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज व कालोनी के जिम्मेदार सलीम भाई मछली वालों ने किया। यह कैंप सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक लगा व इस कैंप में बिजली से संबंधित समस्याओं को निवारण कराया गया जैसे छापे से संबंधित बिल ओवर लोड, लम्बे समय से जमा न किए गए बिल पर छूट आदि। इस कैंप में लगभग 60 नए मीटर के लिए भी आवेदन जमा किए गए। इस कैंप की इंचार्ज श्रीमती आसमी ने बताया कि नई पीढ़ी-नई सोच के कार्यकर्ताओं ने हमसे यहां कैंप लगाने की बात कही और लोगों की समस्याओं को हमारे सामने रखा कि यहां पर कईं लोगों को बिजली से संबंधित काफी परेशानी है और वह बार-बार ऑफिस के चक्कर नहीं लगा सकते व कई लोगों को नए मीटर लगवाना और हमने इनके कहने पर यहां पर कैंप लगाया। यहां पर वाकई कई परेशानयां थीं जिससे हमने निपटाने की पूरी कोशिश है और जो नए मीटर के लिए आवेदन आए हैं उनके भी 15 दिन में नए मीटर लगा दिए जाएंगे। हम संस्था व संस्था के सदस्यों के आभारी हैं। सलीम भाई मछली वालों ने कहा कि यह संस्था लगातार जनता की सेवा में लगी रहती है। इसके अधिकतर सदस्य व पदाधिकारी नौजवान हैं व जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। जिस भी सदस्य या पदाधिकारी पर जितना समय होता है वह जनता की सेवा में लगाने हैं। हम लोगों को भी इस संस्था को सहयोग करना चाहए ताकि यह लोग जनता की ज्यादा से ज्यादा सेवा कर सवें। संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने कहा कि हमारे बड़ों ने जो पहले परेशानी उठाईं है वह अब नहीं उठानी पड़ेगी क्योंकि संस्था के सभी सदस्य व पदाधिकारी लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। हमें आप लोगों से कुछ नहीं चाहिए सिर्फ आप लोग हमें व हमारी संस्था को दुआ दें कि यह ऐसे ही कार्यं करती रहे। उन्होंने आगे कहा कि हम बीएसईंएस व उनकी पूरी टीम को आभारी हैं कि उन्होंने हमारी परेशानी को समझा और हमारे यहां कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया और नए मीटर के आवेदन भी यहीं पर जमा किए। इस कैंप में सलीम भाईं मछली वाले, लियाकत खां, साजिद भाई, बबलू उर्फ अलाऊद्दीन आदि कालोनी के जिम्मेदार व संस्था के कईं पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
Friday, 22 May 2015
Thursday, 21 May 2015
बुलंद मस्जिद कालोनी का दौरा करवाया
इस दौरे की शुरुआत मछली मार्किट के पास से शुरू हुई। इस दौरे में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी थे। संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने बिलाल मस्जिद के पास के नाले, मदरसा मारिफिल कुरान के पीछे का नाला, मजार के पास का नाला आदि नालों की सफाई न होने की समस्या से अवगत करवाया परंतु अधिकारियों ने बताया यह नाला एमसीडी के अंतर्गत आता है तो विधायक अनिल वाजपेयी जी ने एमसीडी अधिकारियों को जल्द-से-जल्द साफ करने को कहा। अधिकारियों ने इन नालों को एक महीने के अंदर-अंदर साफ करवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन व संस्था के सरपरस्त श्री अब्दुल खालिक, संस्था के उपाध्यक्ष श्री मो. रियाज, संस्था के कोषाध्यक्ष श्री डॉ. आर. अंसारी, संस्था के सचिव श्री अंजार, कुरबान, गुलाब, यामीन आदि संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पूरी कालोनी का बारीकी से अध्ययन करवाया जिससे क्या काम पहले करवाना है इसकी पूरी जानकारी मिल गई।
