Contact Us
- Home
- DONATION
- Wordpress
- Most Important News
- Nai Peedhi Nai Soch Channel
- Online Donation
- Contact Us
- Tumblr
- संस्था का लेखा-जोखा
- Pinterest.com
- संस्था द्वारा जारी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
- My.workplace
- आनलाइन सदस्यता लेने के लिए क्लिक करें
- अन्न श्री योजना के लिए भरे गए फाॅर्म
- Membership Form
- संस्था की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट 2010-2011
Tuesday, 28 July 2015
Thursday, 16 July 2015
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन
नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच की ओर से संस्था के मो. आसिफ व कुरबान (ब्लाॅक सचिव) ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कालोनी के जिम्मेदार लोग, संस्था के सरपरस्त, पदाधिकारी, सदस्य व आम जन मौजूद थे। इस साल संस्था की इफ्तार पार्टी मो. आसिफ व कुरबान (ब्लाॅक सचिव) की ओर से की जा रही है अर्थात इस इफ्तार पार्टी का सार खर्च मो. आसिफ व कुरबान (ब्लाॅक सचिव) ओर से है।
शैंकी बिल्डर्स ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इस संस्था में सभी युवा हैं जो कुछ नया करने की सोचते रहते हैं और कर भी रहे हैं। मैं फेसबुक पर लगातार इनके जनता के लिए गए कामों को देखता हूं। इसलिए हाजी जी के कहने पर मैं आपके बीच मौजूद हूं और आशा करता हूं कि मुझे आगे भी बुलाया जाता रहेगा।
आसिफ ने कहा कि यह इफ्तार पार्टी हम सभी लोगों के लिए अच्छी बात है क्योंकि इससे हम सभी लोग जुड़ जाते हैं और इंशाल्लाह अगले साल इससे भी बड़ी इफ्तार पार्टी का संस्था आयोजन करेगी। हमारी संस्था लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
संस्था के सरपरस्त अब्दुल खालिक ने कहा कि संस्था के सभी सदस्य बड़ी मेहनत से लोगों की मदद करते है। अब जमाना युवाओं का है और यह हर तरह से काम करने में पूर्ण हैं। हम जैसे तो इनका मार्गदर्शन ही कर सकते हैं।
कुरबान ने कहा कि हम सभी को इस संस्था की मदद करनी चाहिए ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें। संस्था की हर इफ्तार पार्टी सबसे अलग होती है क्योंकि हम सभी को बुलाते हैं अब अगर किसी को कोई परेशानी है तो वह आए या न आए हमें कोई परेशानी नहीं है।
संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि रमजान खत्म होने वाले हैं। पता नहीं यह मुबारक महीना आगे नसीब होगा या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी संस्था लगतार लोगों को जागरूक कर रही है जिससे अब युवा वर्ग जाग चुका है और युवा ही भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकता है, क्योंकि हर जगह युवा वर्ग को ही भ्रष्टाचार से दो-चार होना पड़ता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)