नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने लोगों को ईद की बधाई दी और उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर के खुशी के मौके पर, मैं अपने सभी देशवासियों को, खासतौर पर सभी मुसलमान भाइयों-बहनों को बधाइयां और शुभकामनाएं देता हूं।’
उन्होंने कहा कि यह पावन दिन हम सब में सदाशयता और करुणा की भावना का संचार करे। इस दिन हम अपने मतभेद भुलाएं। सद्भाव, एकजुटता और भाईचारे में ईद-उल-फितर हर आस्था के लोगों को एकजुट करे और हमारे महान देश की मिश्रित संस्कृति के प्रति हमारे गौरव को और मजबूत करे।’
वहीं संस्था के सरपरस्त हाजी जाबिर हुसैन ने भी अपने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-फितर मनाने के उच्च आदर्श हमारे जीवन को शांति, समृद्धि और सौहार्द से लबरेज करें तथा हमें मानवता की भावना के साथ एकजुट करें।