Sunday, 22 October 2017

मिलान फाउंडेशन का स्वच्छता पर सेमिनार

मिलान फाउंडेशन का स्वच्छता पर सेमिनार

‘स्वच्छ, खुश और स्वस्थ नागरिक, स्वस्थ और विकसित राष्ट्र के निर्माण में भाग लेते हैं’ भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के इसी संदेश को मिलान फाउंडेशन की ओर से दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा के शास्त्री पार्क इलाके के लोगों तक पहुंचाया गया।
मिलान फाउंडेशन की ओर से आज दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के सामुदायिक भवन डीडीए फ्लैट में हुडको के तत्वाधान में स्वच्छता पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकार, पर्यांवरणविद और विभिन्न समाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों ने शिरकत की और स्वच्छता के प्रति इलाके की जनता को जागरूक किया।
स्वच्छता पर आयोजित इस सेमिनार में इलाके के हर वर्ग का व्यत्ति शामिल हुआ, कार्यक्रम में शामिल वत्ताओं ने स्वच्छता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर खुल कर अपनी बात रखी, कचड़े के प्रबंधन पर मिलान फाउंडेशन की फाउंडर रितू भारद्वाज ने बड़ी उपयोगी जानकारी दी।
इसमें संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। इस कार्यशाला में संस्था की ओर से ब्लाक अध्यक्ष मो. आमीन व संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे। इस कार्याशाला में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज ने भी अपने विचार रखे।
उन्होने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही लोगों से वादा किया कि वो और उनकी पूरी टीम क्षेत्र की स्वच्छता के लिए पूरी लग्न से और संकल्प के साथ काम करेगी, कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली।
























DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *