अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत पखवाड़े में 20.12.2018 को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों ने बालासाहेब गुरूद्वारा, दिल्ली के अंदर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय सिविक एजेंसियों के साथ सफाई की। इस मौके पर मुझे (मो. रियाज) भी इस पखवाड़े का हिस्सा बनने का मौका मिला और मैंने भी इस मौके पर अपना पूरा योगदान दिया।
Contact Us
- Home
- DONATION
- Wordpress
- Most Important News
- Nai Peedhi Nai Soch Channel
- Online Donation
- Contact Us
- Tumblr
- संस्था का लेखा-जोखा
- Pinterest.com
- संस्था द्वारा जारी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
- My.workplace
- आनलाइन सदस्यता लेने के लिए क्लिक करें
- अन्न श्री योजना के लिए भरे गए फाॅर्म
- Membership Form
- संस्था की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट 2010-2011
Thursday, 20 December 2018
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा’’
Friday, 5 October 2018
बुलंद मस्जिद काॅलोनी के निवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर
यह कालोनी गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र व शास्त्री पार्क वार्ड के अंतर्गत आता है। यहां के विधायक श्री अनिल वाजपेयी व निगम पार्षद श्री रोमेश गुप्ता हैं। यह दोनों सिर्फ एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं पर काम कोई नहीं करना चाहता। यह दृश्य दिनांक 05.10.2018 का है दिन शुक्रवार। वैसे शुक्रवार का दिन मुस्लिमों के लिए खास माना जाता है परंतु बुलंद मस्जिद गेट के सामने ही ऐसा हाॅल है तो पूरी कालोनी की बात का क्या कहना।
बुलंद मस्जिद काॅलोनी के निवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर
यह कालोनी गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र व शास्त्री पार्क वार्ड के अंतर्गत आता है। यहां के विधायक श्री अनिल वाजपेयी व निगम पार्षद श्री रोमेश गुप्ता हैं। यह दोनों सिर्फ एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं पर काम कोई नहीं करना चाहता। यह दृश्य दिनांक 05.10.2018 का है दिन शुक्रवार। वैसे शुक्रवार का दिन मुस्लिमों के लिए खास माना जाता है परंतु बुलंद मस्जिद गेट के सामने ही ऐसा हाॅल है तो पूरी कालोनी की बात का क्या कहना।
Tuesday, 21 August 2018
Wednesday, 15 August 2018
रक्तदान करना देश सेवा से कम नहीं
नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था हर बार कोई न कोई कार्य करती रहती है
जिससे समाज का भला हो सके। इसलिए इस बार संस्था के सदस्यों ने स्वतंत्रता
दिवस के मौके पर रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर अखिल भारतीय युवा संघ के
तत्वाधान में रक्त के अभाव में जिदगी और मौत से जूझते सेना के जवानों व
जरूरतमंद रोगियों की सहायतार्थ उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के
नत्थू कालोनी चैक पर जगतपुरी स्थित सांईं चेरिटेबल डिस्पेंसरी एवं नर्सिंग
होम में लगाया गया। इस शिविर में हमारी संस्था ने अपना पूरा सहयोग दिया।
शिविर को कामयाब बनाने में संघ के अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कुमार शर्मा, सेवा
परिवार संस्था के योगेंद्र कुमार व उत्कर्ष गौड़ का भी विशेष योगदान रहा।
रक्त का संग्रहण जीटीबी हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक के चिकित्सकों की टीम
द्वारा किया गया। शिविर में काफी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंचे।
इसमें हमारी संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज व उनकी टीम के 20
सदस्यों ने भी रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में संस्था की ओर से
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज, ब्लाॅक अध्यक्ष मो. आमीन, शास्त्री पार्क
वार्ड के अध्यक्ष मारूफ, महासचिव मो. कुरबान व संस्था के सदस्य मो. सेहराज,
मो. हसीन, मो. साकिब, दिलीप गुप्ता, गुलाब, शाहिद, मो. सालिम आदि अन्य
सदस्य मौजूद थे।
इस अवसर पर कई नामी हस्तियां ने बतौर मुख्य अतिथि
पहुंचकर रक्तदाताओं व रक्त संग्रहणकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष मो. रियाज ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त के अभाव
में विषम परिस्थितियों में जिदगी और मौत से जूझते देश की सीमाओं के प्रहरी
सेना के जवानों व जरूरत मन्द रोगियों की सहायतार्थ रत्तदान करना भी देश
सेवा से कम नहीं है क्योंकि रक्त वो अमूल्य धरोहर है जिसका किसी भी तरह
उत्पादन नहीं किया जा सकता। इसकी कमी को सिर्फ रक्तदाता ही पूरी कर सकता
है।
Tuesday, 14 August 2018
Sunday, 29 July 2018
Friday, 27 July 2018
Thursday, 26 July 2018
Saturday, 14 July 2018
Friday, 22 June 2018
संस्था के अथक प्रयासों से पार्क का कई ट्रक कूड़ा उठा
संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 के निगम पार्षद श्री रोमेश कुमार जी सेे बुलंद मस्जिद कालोनी के डीडीए पार्क में पड़े कूड़े के ढेर को हटाने के लिए अनुरोध किया था। इसके लिए कई बार उनसे मुलाकात हुई तब जाकर उन्होंने अपने खर्च पर इस डीडीए पार्क से लगातार 10 दिनों तक कूड़ा उठाया गया जो कूड़े का पहाड़ बनता जा रहा था वह खत्म हो गया है। इस कार्य को संस्था के सदस्य कुरबान ने अपनी देख-रेख में कार्य करवाया। वह लगतार कूड़ा उठाने वालों के साथ थे। इस कूड़े को उठाए जाने के लिए हम निगम पार्षद श्री रोमेश कुमार जी का दिल से शुक्रिया करते हैं जिन्होंने हमारे कहने पर यहां से कूड़ा उठाया।
Subscribe to:
Posts (Atom)