Contact Us
- Home
- DONATION
- Wordpress
- Most Important News
- Nai Peedhi Nai Soch Channel
- Online Donation
- Contact Us
- Tumblr
- संस्था का लेखा-जोखा
- Pinterest.com
- संस्था द्वारा जारी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
- My.workplace
- आनलाइन सदस्यता लेने के लिए क्लिक करें
- अन्न श्री योजना के लिए भरे गए फाॅर्म
- Membership Form
- संस्था की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट 2010-2011
Tuesday, 21 August 2018
Wednesday, 15 August 2018
रक्तदान करना देश सेवा से कम नहीं
नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था हर बार कोई न कोई कार्य करती रहती है
जिससे समाज का भला हो सके। इसलिए इस बार संस्था के सदस्यों ने स्वतंत्रता
दिवस के मौके पर रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर अखिल भारतीय युवा संघ के
तत्वाधान में रक्त के अभाव में जिदगी और मौत से जूझते सेना के जवानों व
जरूरतमंद रोगियों की सहायतार्थ उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के
नत्थू कालोनी चैक पर जगतपुरी स्थित सांईं चेरिटेबल डिस्पेंसरी एवं नर्सिंग
होम में लगाया गया। इस शिविर में हमारी संस्था ने अपना पूरा सहयोग दिया।
शिविर को कामयाब बनाने में संघ के अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कुमार शर्मा, सेवा
परिवार संस्था के योगेंद्र कुमार व उत्कर्ष गौड़ का भी विशेष योगदान रहा।
रक्त का संग्रहण जीटीबी हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक के चिकित्सकों की टीम
द्वारा किया गया। शिविर में काफी संख्या में लोग रक्तदान करने पहुंचे।
इसमें हमारी संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज व उनकी टीम के 20
सदस्यों ने भी रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में संस्था की ओर से
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज, ब्लाॅक अध्यक्ष मो. आमीन, शास्त्री पार्क
वार्ड के अध्यक्ष मारूफ, महासचिव मो. कुरबान व संस्था के सदस्य मो. सेहराज,
मो. हसीन, मो. साकिब, दिलीप गुप्ता, गुलाब, शाहिद, मो. सालिम आदि अन्य
सदस्य मौजूद थे।
इस अवसर पर कई नामी हस्तियां ने बतौर मुख्य अतिथि
पहुंचकर रक्तदाताओं व रक्त संग्रहणकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष मो. रियाज ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त के अभाव
में विषम परिस्थितियों में जिदगी और मौत से जूझते देश की सीमाओं के प्रहरी
सेना के जवानों व जरूरत मन्द रोगियों की सहायतार्थ रत्तदान करना भी देश
सेवा से कम नहीं है क्योंकि रक्त वो अमूल्य धरोहर है जिसका किसी भी तरह
उत्पादन नहीं किया जा सकता। इसकी कमी को सिर्फ रक्तदाता ही पूरी कर सकता
है।
Tuesday, 14 August 2018
Subscribe to:
Posts (Atom)