Contact Us
- Home
- DONATION
- Wordpress
- Most Important News
- Nai Peedhi Nai Soch Channel
- Online Donation
- Contact Us
- Tumblr
- संस्था का लेखा-जोखा
- Pinterest.com
- संस्था द्वारा जारी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
- My.workplace
- आनलाइन सदस्यता लेने के लिए क्लिक करें
- अन्न श्री योजना के लिए भरे गए फाॅर्म
- Membership Form
- संस्था की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट 2010-2011
Friday, 22 March 2019
Wednesday, 20 March 2019
Monday, 11 March 2019
Sunday, 10 March 2019
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई
नई
दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की ओर से 246 बच्चों को पोलियो की दवा
पिलाई गई। संस्था की ओर से हर बार की तरह इस बार भी पल्स पोलियो टीकाकरण
कैम्प लगाया गया जिसमें 246 बच्चों ने पोलियो की दवा पी। यह कैम्प संस्था
के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की जनता क्लीनिक बुलंद मस्जिद, शास्त्री
पार्क में लगाया गया।
कैम्प
में बच्चों को पोलियो की ड्राप्स सुबह 9 बजे से ही पिलाई जाने लगी थी और
शाम 4 बजे तक 246 बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाई गई। संस्था के
पदाधिकारियों और सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के
लिए प्रोरित किया और पोलियो की ड्राप्स न पिलाने के नुकसान बताए।
संस्था
के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन ने कहा कि संस्था हमेशा हर तरह के
राष्ट्रीय प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और बीच-बीच में जनता को भी
इन प्रोग्रामों के प्रति जागरूक करती है। संस्था के सदस्यों ने आज पूरी
दिन लोगों के घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो केंद्र पर 0-5 वर्ष के बच्चों को
पोलियो की ड्राप्स पिलाने के लिए कहा।
संस्था
के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम
लोगों की मदद करते रहें क्योंकि दूसरों की मदद करने में जो सुकून मिलता है
वह और किसी दूसरे काम में नहीं मिलता।
समाजसेवी
अब्दुल खालिक ने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को हमेशा सरकार के
कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए चाहे वह कोई भी हो और यह तो बच्चों के जीवन
से जुड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि लोग आज भी बच्चों को पोलियो की दवा नहीं
पिलाते हैं जो कि गलत है।
संस्था
के उपाध्यक्ष मो. रियाज ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम को हम
जनता तक पहुंचा रहे हैं। आज पोलियो जड़ से खात्मे की ओर जा चुका है दूसरी
बीमारियों पर भी सरकार जल्द कामयाबी हासिल कर लेगी और कुछ बीमारियों पर
कामयाबी हासिल कर चुकी है।
इस
अवसर पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन, मौ. रियाज, डॉ. आर.
अंसारी, कुरबान, आजाद, अंजार, मौ. सज्जाद, शान बाबू, इरफान आलम, मो.
सेहराज, यामीन, मो. मुन्ना अंसारी, अब्दुल रज्जाक, मो. सलीम आदि मौजूद थे।
Monday, 4 March 2019
Sunday, 3 March 2019
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने वोटर आईडी कार्ड बांटे
नई
दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था लगातार जनता के लिए कार्य करती रहती है
ताकि जनता को कोई परेशानी न हो तथा उनकी समस्या का निदान जल्द से जल्द हो
सके। इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इस बार संस्था ने बुलंद मस्जिद कालोनी
स्थित संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की क्लीनिक में वोटर
आईडी कार्ड बांटे गए। इस कैंप में नए वोटर आईडी कार्ड तो बना ही साथ ही
लोगों को नामों में सुधार के साथ-साथ उनके नामों को भी आनलाइन चैक किया गया
और नए बने वोटर आईडी कार्ड भी बांटे गए। इस कैम्प में संस्था के संस्थापक व
राष्ट्रीय अध्यक्ष साबिर हुसैन ने कहा कि यह जो वोटर आईडी कार्ड बने थे वह
काफी समय से लोगों कोमिल नहीं रहे थे हमने पोस्ट ऑफिस से बात की और बताया
कि वोटर आईडी कार्ड न बाँटने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है इसलिए जो
वोटर आईडी कार्ड पोस्ट ऑफिस में हैं वो हमें बाँटने के लिए दिए जाएं।
पोस्ट
ऑफिस द्वारा हमें 150 वोटर आईडी कार्ड बांटने के लिए दिए गए जिसे हमने आज
पूरे दिन बांटे गए। लोगों को हमने फोन किया और उन्होंने यहां आकर यहां से
पहचान पत्र लिये।
समाजसेवी अब्दुल खालिक ने कहा कि
काफी समय से लोगों को फेक कॉल आ रही थीं कि आपका वोटर आईडी कट गया है जिसमे
हमने संस्था से बात की और फिर यह कैम्प लगाया इसलिये इस तरह की कॉल से आप
लोग परेशान न हों।
संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने
बताया कि हम आप लोगों की सेवा करने के लिए हैं। आप हमें हमारे नंबर पर कभी
भी संपर्क कर सकते हैं जिन लोगों के अगर सही में वोट कट गए हैं तो हम लोग
आप लोगों के लिए दूबारा भी वोटर आईंडी कैंप लगाएंगे। संस्था के राष्ट्रीय
कोषाध्यक्ष डॉ. आर अंसारी ने कहा हम सभी लोग लोगों की सेवा में हमेशा ही
रहते हैं जब हमें पता चला कि लोगों को फेक कॉल आ रही हैं और लोगों के वोटर
आईडी कार्ड भी नही बंटे है तो हम लोगों ने इसके लिए अपनी बैठक की और यह
कैंप लगाने का निर्णय लिया। इस कैंप में 10 नए लोगों के नए वोटर आईडी के
फार्म भरे गए, 10 लोगों ने अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार करवाया, लगभग 50
लोगों के नाम चैक करवाए गए और 150 लोगों को नए वोटर आईडी कार्ड बांटे गए।
इस
मौके पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज व संस्थापक सदस्य सदरे
आलम ने लोगों के आनलाइन वोटर आईडी फार्म भरे और लोगों को वोटर आईडी बांटे
गए। अब्दुल मतीन, मो. सेहराज, नियामतुल्ला, मो. साकिब, अब्दुल जब्बार,
विनोद कुमार आदि लोगों ने लोगों के एसएमएस करके लोगों के वोटर आईडी कार्डों
को चेक करा।इस कैंप में लोगों ने दूसरे लोगों की मदद भी की।
Subscribe to:
Posts (Atom)