31.08.2019 को संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज ने गांधी नगर विधान सभा के विधायक श्री अनिल वाजेपयी जी व शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 निगम पार्षद श्री रोमेश गुप्ता जी का बुलंद मस्जिद कालोनी में दौरा करवाया व उनको पूरी कालोनी में आ रही परेशानी से अवगत करवाया। विधायक जी व निगम पार्षद दोनों को पूरी कालोनी में घूमा-घूमाकर हर एक परेशानी से अवगत करवाया जैसे पीने के पानी की समस्या, सफाई, नाली व सड़कों का पूरा न बना आदि। जिसको देखने के बाद विधायक जी व निगम पार्षद जी ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में होने वाले कामों को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया व कहा जल्द ही सभी परेशानी दूर हो जाएंगी।
Contact Us
- Home
- DONATION
- Wordpress
- Most Important News
- Nai Peedhi Nai Soch Channel
- Online Donation
- Contact Us
- Tumblr
- संस्था का लेखा-जोखा
- Pinterest.com
- संस्था द्वारा जारी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
- My.workplace
- आनलाइन सदस्यता लेने के लिए क्लिक करें
- अन्न श्री योजना के लिए भरे गए फाॅर्म
- Membership Form
- संस्था की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट 2010-2011
Saturday, 31 August 2019
Friday, 30 August 2019
जिस किसी को जॉब चाहिए
आप सभी को सूचित किया जाता है कि अगर आपने 10वीं, 12वीं या बीए कर रखी
है। उन सभी के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो में जॉब है जिसके इंटरव्यू
मंगलवार 3 सितंबर, 2019 को सुबह 10 बजे से होंगे।
नोट: कम्प्यूटर आपरेट के इंटरव्यू सोमवार को होंगे। (इनका रिज्यूम रविवार सुबह 10 बजे तक भेज दें)।
जिस किसी को जॉब चाहिए या किसी के जानकार को जॉब की जरूरत है तो वह अपना रिज्यूम/बॉयोडाटा इस
ई-मेल आईडी naipeedhinaisoch@gmail.com
या फिर
asft.ngo@gmail.comपर सोमवार 2 सितंबर, 2019 को सुबह 9 बजे तक अपने हमे भेज दें ताकि इंटरव्यू की लिस्ट तैयार की जा सके।
नोट: इस जॉब के लिए आपसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
क्यूंकि यह जॉब
मो. रियाज़
को इस नंबर 9540479517 पर वाह्टसअप मेसेज करें। कॉल न करें मेहरबानी होगी।
जॉब तीन प्रकार की है
1. लोडिंग अन लोडिंग (कार्गो मतलब समान चढ़ाना-उतारना)
ऑफिस और एयरपोर्ट पर
2. ड्राइवर जो भारी गाड़ी चला सके (हैवी लाइसेंस अनिवार्य है)
3. कंप्यूटर ऑपरेटर (एक्सेल पर काम करना आता हो)
1 और 2 नंबर जॉब में कम से कम 10वीं होना चाहिये।
3 नंबर जॉब के लिए स्नातक (ग्रेजुएशन)(बीए/बीकॉम/बीएससी) होना चाहिए।
अनिवार्य दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. वोटर आईडी कार्ड (अगर हो तो)
4. पासपोर्ट या पुलिस वेरिफिकेशन हो तो अच्छा है नहीं तो जल्दी अप्लाई करना पड़ेगा।
5. अपना बॉयोडाटा
6. तीन अपने पासपोर्ट साइज फोटो
7. हैवी लाइसेंस (ड्राइवर पद के लिए)
8. कंप्यूटर सर्टिफिकेट (अगर हो तो बहुत अच्छा है पर एक्सल पर काम आना अनिवार्य है)
सभी की ओरिजनल और फोटो कॉपी साथ लेकर जानी है।
सैलरी
पद 1 के लिए 12110 रुपये + 2000 इंसेंटिव (अगर पूरे महीने में वीकली ऑफ को छोड़कर) + ओवरटाइम करने पर (8 घण्टे की ड्यूटी के बाद किया जाने पर) + साल की 25 छुट्टी अलग + पीएफ + ईएसआई कार्ड (परिवार का मुफ्त इलाज)
पद 2 के लिए 16000 रुपये + 2000 इंसेंटिव (अगर पूरे महीने में वीकली ऑफ को छोड़कर) + ओवरटाइम करने पर (8 घण्टे की ड्यूटी के बाद किया जाने पर) + साल की 25 छुट्टी अलग + पीएफ + ईएसआई कार्ड (परिवार का मुफ्त इलाज)
पद 3 के लिए 15000 रुपये + 2000 इंसेंटिव (अगर पूरे महीने में वीकली ऑफ को छोड़कर) + ओवरटाइम करने पर (8 घण्टे की ड्यूटी के बाद किया जाने पर) + साल की 25 छुट्टी अलग + पीएफ + ईएसआई कार्ड (परिवार का मुफ्त इलाज)
ड्यूटी
8-8 घंटे की तीन शिफ्ट
कंपनी का नाम
Agile Airport Services Pvt Ltd.
इन्टरव्यू की जगह(जहाँ इंटरव्यू होना है)
टर्मिनल 2 डिपार्चर रूम नंबर 22 के सामने, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली
इंटरव्यू में आपको हमारी एनजीओ नई पीढ़ी -नई सोच का नाम बताना है कि हमे नई पीढ़ी -नई सोच एनजीओ ने भेजा है तभी आपका इंटरव्यू होगा।
उसे पहले आपको अपना रिज्यूम भेजना पड़ेगा तब लिस्ट बनेगी।
क्यूंकि यह जॉब
नई पीढ़ी-नई सोच (रजि.)
और
आज़ाद सोच फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) संस्था की ओर से फ्री दिलवाई जा रही है।
अधिक जानकारी के लिए आपऔर
आज़ाद सोच फाउंडेशन ट्रस्ट (रजि.) संस्था की ओर से फ्री दिलवाई जा रही है।
मो. रियाज़
को इस नंबर 9540479517 पर वाह्टसअप मेसेज करें। कॉल न करें मेहरबानी होगी।
जॉब तीन प्रकार की है
1. लोडिंग अन लोडिंग (कार्गो मतलब समान चढ़ाना-उतारना)
ऑफिस और एयरपोर्ट पर
2. ड्राइवर जो भारी गाड़ी चला सके (हैवी लाइसेंस अनिवार्य है)
3. कंप्यूटर ऑपरेटर (एक्सेल पर काम करना आता हो)
1 और 2 नंबर जॉब में कम से कम 10वीं होना चाहिये।
3 नंबर जॉब के लिए स्नातक (ग्रेजुएशन)(बीए/बीकॉम/बीएससी) होना चाहिए।
अनिवार्य दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. वोटर आईडी कार्ड (अगर हो तो)
4. पासपोर्ट या पुलिस वेरिफिकेशन हो तो अच्छा है नहीं तो जल्दी अप्लाई करना पड़ेगा।
5. अपना बॉयोडाटा
6. तीन अपने पासपोर्ट साइज फोटो
7. हैवी लाइसेंस (ड्राइवर पद के लिए)
8. कंप्यूटर सर्टिफिकेट (अगर हो तो बहुत अच्छा है पर एक्सल पर काम आना अनिवार्य है)
सभी की ओरिजनल और फोटो कॉपी साथ लेकर जानी है।
सैलरी
पद 1 के लिए 12110 रुपये + 2000 इंसेंटिव (अगर पूरे महीने में वीकली ऑफ को छोड़कर) + ओवरटाइम करने पर (8 घण्टे की ड्यूटी के बाद किया जाने पर) + साल की 25 छुट्टी अलग + पीएफ + ईएसआई कार्ड (परिवार का मुफ्त इलाज)
पद 2 के लिए 16000 रुपये + 2000 इंसेंटिव (अगर पूरे महीने में वीकली ऑफ को छोड़कर) + ओवरटाइम करने पर (8 घण्टे की ड्यूटी के बाद किया जाने पर) + साल की 25 छुट्टी अलग + पीएफ + ईएसआई कार्ड (परिवार का मुफ्त इलाज)
पद 3 के लिए 15000 रुपये + 2000 इंसेंटिव (अगर पूरे महीने में वीकली ऑफ को छोड़कर) + ओवरटाइम करने पर (8 घण्टे की ड्यूटी के बाद किया जाने पर) + साल की 25 छुट्टी अलग + पीएफ + ईएसआई कार्ड (परिवार का मुफ्त इलाज)
ड्यूटी
8-8 घंटे की तीन शिफ्ट
कंपनी का नाम
Agile Airport Services Pvt Ltd.
इन्टरव्यू की जगह(जहाँ इंटरव्यू होना है)
टर्मिनल 2 डिपार्चर रूम नंबर 22 के सामने, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली
इंटरव्यू में आपको हमारी एनजीओ नई पीढ़ी -नई सोच का नाम बताना है कि हमे नई पीढ़ी -नई सोच एनजीओ ने भेजा है तभी आपका इंटरव्यू होगा।
उसे पहले आपको अपना रिज्यूम भेजना पड़ेगा तब लिस्ट बनेगी।
Sunday, 11 August 2019
Subscribe to:
Posts (Atom)