आज दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान साहब से मुलाकात
हुई। इस मुलाकात में बुलन्द मस्जिद कॉलोनी की समस्याओं को उनके साथ रखा जिसमें मुख्यतः दो समस्याओं पर जोर दिया 1. बुलन्द मस्जिद कॉलोनी में बन रही डिस्पेंसरी का रुका हुआ काम पूरा करवाकर उसे जल्द से जल्द चालू करवाया जाए, 2. बुलन्द मस्जिद कालोनी के कब्रिस्तान का क्षेत्रफल बढ़वाया जाए ताकि लोगों को आ रही परेशानी खत्म हो सकें। वैसे इस मुलाकात में कई और मुददों पर चर्चा की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द इन समस्याओं को निपटाया जाएगा।Contact Us
- Home
- DONATION
- Wordpress
- Most Important News
- Nai Peedhi Nai Soch Channel
- Online Donation
- Contact Us
- Tumblr
- संस्था का लेखा-जोखा
- Pinterest.com
- संस्था द्वारा जारी कोरोना योद्धा सम्मान पत्र
- My.workplace
- आनलाइन सदस्यता लेने के लिए क्लिक करें
- अन्न श्री योजना के लिए भरे गए फाॅर्म
- Membership Form
- संस्था की प्रथम वार्षिक रिपोर्ट 2010-2011
Thursday, 3 December 2020
Monday, 28 September 2020
10 वर्ष पूरे होने पर उन लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित कर रही है
हमारी एनजीओ
नई पीढ़ी-नई सोच (रजि.) के 10 वर्ष पूरे होने पर उन लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित कर रही है जिसने लॉकडाउन के दौरान समाज में परेशान लोगों की किसी भी रूप में मदद की या उन्हें मदद दिलवाने में सहयोग करा।
अगर अपने पहले कोरोना योद्धा सम्मान के लिए अपनी जानकारी नहीं भेजी थी तो अब आप भेज सकते हैं और अगर आपने पहले अपनी जानकारी भेजी थी तो दुबारा न भेजें
अगर आप हैं वो योद्धा या आप ऐसे किसी योद्धा को जानते हैं तो हमें बताएं हम उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित करेंगे।
आप हमें इस लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSc-s4HYUC786Oq6O7xYJUxxk0AS12b9fSA1UbyO43KDmedhpg/viewform
पर भी अपनी जानकारी भेज सकते हैं।
या
उनका छोटा-सा विवरण हमें एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ व्हाट्सएप या मेल पर भेजें।
नाम
पिता का नाम
पता
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
आपने क्या काम किया उसकी जानकारी
क्या आप किसी संस्था या संस्थान से जुड़े हुए हैं तो उसका नाम
यदि हैं तो किस पद पर जानकारी दें
*9540479517*
इस नंबर पर व्हाट्सएप या
*naipeedhinaisoch@gmail.com* पर मेल करें।
जिन लोगों को संस्था द्वारा पहले कोरोना योद्धा सम्मान पत्र जारी किया गया था। अगर उन्हें नहीं मिला है तो वह हमारे वेबपेज http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/ से डाउनलोड कर सकते हैं। अब आप हमें आनलाइन चंदा, दान, आर्थिक सहायता आदि भी दे सकते हैं। आनलाइन दान, आर्थिक सहायता देने के लिए आप https://www.payumoney.com/paybypayumoney/#/149389 क्लिक करें।
Saturday, 26 September 2020
Saturday, 5 September 2020
Sunday, 30 August 2020
बुलंद मस्जिद कॉलोनी का दौरा करवाया

नई दिल्ली। गांधी नगर विधानसभा के शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 की बुलंद मस्जिद कॉलोनी में इतनी समस्या हैं कि ऐसा लगता है कि जैसे यहां लोग नहीं जानवर रहते हैं। यहां एक समस्या हो तो कोई बात नहीं पर यहां तो समस्याओं का अंबार हैं। यहां की मुख्य समस्याएं कालोनी की सभी नाली, गली व सड़क खराब हैं। कालोनी में लगे खम्भे की स्ट्रीट लाइट खराब हैं या हैं नहीं। कब्रिस्तान के सामने पार्क में पानी भर जाता है जिस कारण सारा पानी कब्रिस्तान में जमा होने लगता है, डिस्पेंसरी बन चुकी है पर कब चालू होगी पता नहीं, इसके आस-पास कूड़े का ढेर है।
चार साल से ए-ब्लॉक में पीने के पानी की परेशानी है। काफी शिकायत के बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ जिस कारण लोग पानी खरीदकर या मोटर का पानी पी रहे हैं। बाकी कालोनी में भी पानी की समस्या है। शाम 5 बजे पानी बिल्कुल पीला आता है। सीसीटीवी नहीं लगवाए गए हैं जिसकी वजह से चोरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कम से कम यहां दो कूड़े घर नए बनाए जाने चाहिए ताकि लोगों के कूड़े का निस्तारण हो सके। कालोनी में स्कूल है पर लाइब्रेरी नहीं। बैठने या टहलने के लिए पार्क तो है पर ठीक नहीं है। ऐसी कई और समस्या है। इन परेशानियों को हर स्तर पर रखा गया है पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
आज इन्हीं समस्याओं को लेकर नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने बुलंद मस्जिद कॉलोनी में ईडीएमसी में प्रतिपक्ष के नेता मनोज त्यागी व शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 के आप से मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन का दौरा करवाया। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़, संस्था के शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 के अध्यक्ष मारूफ अली, संस्था के कई पदाधिकारी, सदस्य व आम जनता मौजूद थी।
दौरे की शुरुआत लाल बत्ती के पास मोहल्ला क्लिनिक वाली गली से होते हुए डीडीए पार्क, कब्रिस्तान, डिस्पेंसरी, स्कूल, कॉलोनी की सड़क व गलियों को दिखाया। प्रतिपक्ष के नेता मनोज त्यागी ने जब कालोनी का बुरा हाल देखा तो उन्होंने इसे निगम पार्षद रोमेश गुप्ता व विधायक अनिल बाजपेयी की नाकामी करार दिया। उन्होंने कहा भाजपा वालों ने दिल्ली को नरक बना दिया है उन्ही की नाकामियों की वजह से दिल्ली 47 में से 46वें स्थान पर आई है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा वाले ईमानदारी से काम करें तो दिल्ली को नंबर वन बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को में हाउस में रखूंगा अगर इस पर जल्द काम नहीं किया गया और जगह-जगह कूड़े के ढेर खत्म नहीं हुए तो हम इसके लिए प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन ने कहा अगर यह समस्या जल्द ठीक नहीं हुई तो वो दिन दूर नहीं बुलन्द मस्जिद की कालोनी के लोगों के साथ मिलकर यही कूड़ा विधायक और निगम पार्षद के घर और कार्यालय में डाल आएंगे।
संस्था राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने कहा हम इस कूड़े को लेकर कोई लोगों से मिल चुके हैं पर हर जगह से आश्वाशन ही मिला है पर समस्या खत्म नहीं हुई। आज अपने व्यस्त समय में से मनोज जी ने हमारी कालोनी के लिए समय निकाला उसके लिए हम शुक्रगुजार है और उम्मीद करते हैं कि इस समस्या से हमे जल्द छुटकारा मिलेगा।
Thursday, 27 August 2020
जाकिर खान को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन बनाए जाने पर मुबारकबाद दी
जाकिर खान को चेयरमैन बनाए जाने पर मुबारकबाद दी
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन जनाब जाकिर खान साहब व सदस्य श्री कवलजीत सिंह जी की नियुक्त के बाद से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आज नई पीढ़ी-नई सोच संस्था पदाधिकारी व सदस्य व अन्य समाजसेवी संस्था के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर चेयरमैन बनने की उन्हें बधाई दी। सभी को उम्मीद है कि चेयरमैन जनाब जाकिर खान साहब अल्पसंख्यकों के लिए वैसे ही काम करेंगे जैसे वह निगम पार्षद रहते हुए जनता की सेवा करते थे।
हमारी पूरी टीम एक बार फिर उन्हें चेयरमैन नियुक्त करने पर बधाई देती है।
Monday, 24 August 2020
जनाब जाकिर खान साहब को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन नियुक्त किये जाने पर दिली मुबारकबाद
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था जनाब जाकिर खान साहब को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन नियुक्त किये जाने पर दिली मुबारकबाद देती है।
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन डॉ. जफरुल इस्लाम का कार्यकाल खत्म होने के बाद जाकिर खान साहब को नया चेयरमैन बनाया गया है।
2019 में जब संस्था ने जनाब इमरान हुसैन साहब का बुलंद मस्जिद कॉलोनी का दौरा करवाया था तब जनाब जाकिर खान साहब उनके साथ आए थे। उस दौरे की एक झलक।