नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के पदाधिकारियों ने गांधीनगर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक अनिल कुमार वाजपेयी का संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की क्लीनिक बुलंद मस्जिद कालोनी में जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़, शास्त्री वार्ड के अध्यक्ष मारूफ अली व अन्य सदस्य मौजूद थे। संस्था के पदाधिकारियों ने अनिल कुमार वाजपेयी को संस्था की ओर से फूलमाला पहनाकर जीत की बधाई दी। अनिल कुमार वाजपेयी ने संस्था के सभी पदाधिकारियों व आम जनता का शुािया अदा करते हुए कहा कि वह हमेशा जनता की सेवा करते रहेंगे। कभी भी उनकी कहीं भी जरूरत पड़ती है तो वह पीछे नहीं हटेंगे व जनता का पूरा सहयोग करेंगे।
अनिल कुमार वाजपेयी ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास से उन्हें जिताया है वह उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे। समय-समय पर लोग उनसे मिलकर कालोनी की समस्याओं से भी उन्हें अवगत करा सकते हैं जिससे कालोनी में हो रही उन समस्याओं से निपटा जा सके जो समय रहते ठीक कराई जा सकती हैं ताकि वह आगे बढ़े नहीं।

उन्होंने कहा कि मैं, हमेशा आपकी सेवा करता रहूंगा। जहां भी मेरी जरूरत पड़े आप सिर्फ एक बार याद कर लेना मैं आपके बीच ही खड़ा मिलूंगा। उन्होंने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य पूरे बुलंद मस्जिद कालोनी का विकास करना है और मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं कि लोग भी अपना सहयोग मुझे दें। अभी कुछ समय लगेगा उसके बाद हर समस्या का समाधान हो जाएगा।संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने कहा कि यह हमारी खुशनसीबी है कि हमारे विधायक हमारे ही क्षेत्र के हैं। हम उम्मीद करते हैं कि अनिल कुमार वाजपेयी जी हमारी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। मो. रियाज़ ने श्री अनिल कुमार वाजपेयी जी को बताया कि हमारी कॉलोनी में सबसे पड़ी परेशानी टूटी पड़ी नालीसड़ कें, सीवर का लीक होना व पीने के पानी का प्रेसर ठीक न होना है।
अगर यह सही हो जाए तो यहां के लोगों का लाइफस्टाइल ही बदल जाएगा और यहां हो रही परेशानी से बचा जा सकता है।संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी ने अनिल कुमार वाजपेयी को बताया कि यहां पर जो मोहल्ला क्लीनिक बनी है उसमें दवाइयों की कमी है जिस कारण लोगों को पूरी दवाईं नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि कालोनी में जो डिस्पेंसरी बनी है उसे भी जल्द शुरू करवा दिया जाए ताकि लोगों को इलाज के लिए कहीं दूर न जाना पड़े।
इस पर अनिल कुमार वाजपेयी ने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यहां हो रही परेशानी को जल्द ठीक करवा सकूं ताकि जनता को कहीं दूसरी जगह न जाना पड़े।