
संस्था की ओर से मुख्य अतिथि श्री अरविन्दर सिंह लवली (शिक्षा व परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार), स्थानीय निगम पार्षद दीपा जैन व स्कूल के उपप्रधानाचार्य श्री जितेन्द्र कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट किया।


उबैदुल रहमान ने कहा कि यहां बच्चों के लिए एक छोटी सी भेंट है जो बच्चों को प्रेरणा देगी जिससे बच्चे शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधि में आगे आएंगे।
स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती दीपा जैन ने कहा संस्था ने जो पहल की वह सराहनीय है इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। संस्था के अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने कहा कि हमारी संस्था पहले से ही वयस्क शिक्षा पर कार्य कर रही है जिसमें लगभग 60-70 महिला-पुरुष पढ़ रहे हैं। बच्चों को सिर्फ एक छोटा-सा तोफहा है जिससे बच्चे आगे बढ़ेंगे व स्कूल व अपना नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर सरपरस्त अब्दुल खालिक, जुबैर आजम, हाजी जाबिर हुसैन, अंसार, नासिर सुलतान, उबैदुल रहमान, मौ. रियाज, शमीम हैदर, डा. आर अंसारी संस्था के पदाधिकारी सदस्य, पीटीए के सदस्य, बाहर से आए मेहमान व अभिभावक शामिल थे।
No comments:
Post a Comment