

इसमें
संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज व उनकी टीम के दस सदस्यों ने भी
रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में संस्था की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
मो. रियाज, ब्लाॅक अध्यक्ष मो. आमीन, ब्लाॅक महासचिव मो. कुरबान व संस्था
के सदस्य मो. सेहराज, मो. हसीन, मो. साकिब आदि अन्य सदस्य मौजूद थे।
इस
अवसर पर पूर्व सांसद लाल बिहारी तिवारी व राष्ट्रवादी शिवसेना के अध्यक्ष
जय भगवान गोयल, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता एवं आम आदमी
पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान, पूर्व कांग्रेस पार्षद अनिल गौतम,
सुरेंद्र पंचाल व रामनाथ भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर रक्तदाताओं व
रक्त संग्रहणकर्ताओं का हौसला बढ़ाया।
राष्ट्रीय
उपाध्यक्ष मो. रियाज ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्त के अभाव
में विषम परिस्थितियों में जिदगी और मौत से जूझते देश की सीमाओं के प्रहरी
सेना के जवानों व जरूरत मन्द रोगियों की सहायतार्थ रत्तदान करना भी देश
सेवा से कम नहीं है क्योंकि रक्त वो अमूल्य धरोहर है जिसका किसी भी तरह
उत्पादन नहीं किया जा सकता। इसकी कमी को सिर्फ रक्तदाता ही पूरी कर सकता
है।
No comments:
Post a Comment