

नई
पीढ़ी-नई सोच संस्था ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र निकट उस्मानपुर थाना न्यू सीलमपुर
में मतदाता पहचान पत्र कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प
का उद्घाटन संस्था के
उपाध्यक्ष मो. रियाज ने कम्प्यूटर पर फॉर्म भरकर किया। इस कैम्प में लोगों के इंटरनेट के माध्यम से नए
मतदाता पहचान पत्र का
आवेदन किया गया।
इस कैम्प में 100
से अधिक लोगों ने फॉर्म
भरवाए। फॉर्म भरने के साथसाथ लोगों
को आवेदन की स्लिप भी दी
गई। इस मौके पर लोगों को मतदाता पहचान पत्र से संबंधित जानकारी भी दी गई। इस कैम्प में संस्था की ओर
से मो. यामीन, सदरे आलम,
आजाद, मो. सेहराज,
अब्दुल रज्जाक, अंजार,
गुलजार, फुरकान,
सज्जाद आदि पदाधिकारी व
सदस्यों का योगादन रहा।
No comments:
Post a Comment