Wednesday 29 June 2011

शास्त्री पार्क समुदाय भवन में लाइब्रेरी खुलवाने की मांग की


नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम धर्मपुरा वार्ड नम्बर 233 में शास्त्री पार्क में समुदाय भवन में लाइब्रेरी आज तक नहीं खुल पाई है जबकि उसमें जो कमरा आबंटित है उस पर ताला लगा हुआ है। इस वार्ड की फिलहाल पार्षद कांग्रेस की दीपा जैन हैं।
इस मामले में नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने महापौर रजनी अब्बी को पत्र लिखकर चिन्ता जताई है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि धर्मपुरा वार्ड में शास्त्री पार्क क्षेत्र आता है। इसमें लगभग 16 हजार मतदाता हैं। यहां पर एक समुदाय भवन है जिसका उद्घाटन लगभग सात-आठ साल पहले मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित, सांसद सन्दीप दीक्षित, स्थानीय विधायक चौ. मतीन अहमद, स्थानीय निगम पार्षद जमीर अहमद मुन्ना व एमसीडी के कई अधिकारियों ने किया था। जब विधानसभा सीलमपुर (49) सीलमपुर वार्ड (91) सांसद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में था अब धर्मपुरा वार्ड 233, विधानसभा गांधीनगर (61) व सांसद पूर्वी दिल्ली है। उन्होंने कहा कि इस समुदाय भवन में लाइब्रेरी का कमरा बना है मगर आज तक यह कभी शुरू नहीं हुई। यहां पढ़ने व लिखने वाले स्कूली बच्चों, बड़े-बुजुर्ग लगभग 25-30 हजार हैं जो कि लाइब्रेरी चालू न होने के चलते दूसरी जगहों पर किताबें, आदि पढ़ने जाते हैं जिससे कभी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पत्र में कहा गया है कि इसे चालू करवा दें ताकि यहां पढ़ने-लिखने वाले बच्चों, बड़े व बुजुर्गों को दूसरी जगह न जाना पड़े जिससे उनका समय तो बचेगा व परेशानी भी खत्म हो जाएगी।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *