Saturday 13 February 2016

ई-एनजीओ प्रोग्राम

डिजिटल एम्पावरमेंट फाउण्डेशन के सहयोग से ‘फैडरेशन फाॅर एजूकेशन एण्ड डवलपमेंट’ द्वारा आईसीटी क्षमता निर्माण के लिए ‘डोमेन फाॅर डवलपमेंट’ पर सामुदायिक केन्द्र, पुरानी सीमापुरी, दिल्ली में 13.02.2016 को श्री रामनारायण दूबे (पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सदन के नेता) की उपस्थिति में आयोजित कार्यशाला जिसमें 150 से अधिक एनजीओ/एनपीओ/ट्रस्टों ने भाग लिया। इसमें नई पीढ़ी-नई सोच (पंजी.) की ओर से उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने भाग लिया और सोशल मीडिया की बारीकियों को सीखा। 
डिजिटल इम्पावरमेंट फाउण्डेशन नई दिल्ली ई-एनजीओ के प्रोग्राम इंचार्ज अमन ने कहा कि आज के दौर में तकनीक की उच्च स्तरीय सेवाओं से आगे बढ़ा जा सकता है। वे ‘फैडरेशन फाॅर एजूकेशन एण्ड डवलपमेंट’ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में एनजीओ के प्रतिनिधियों को समझा रहे थे। उन्होंने कहा कि आज आनलाइन सेवाओं ने देश-दुनिया को एक-दूसरे के निकट ला दिया है।




















DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *