Wednesday 7 September 2011

दिल्ली हाईकोर्ट विस्फोट पर संस्था ने कड़ी निंदा की

दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नम्बर 5 के सामने हुए धमाके में 11 की मौत व लगभग 91 के घायल होने पर नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि खुफिया तंत्र व सुरक्षा एजेंसी का आपसी तालमेल न होने के कारण ही यह घटना हुई है क्योंकि 25 मई अर्थात् 3 महीने 13 दिन पहले भी दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नम्बर 7 के सामने एक हल्का विस्फोट हो चुका है। उस विस्फोट के बाद भी सरकार व सुरक्षा एजेंसी ने उससे कोई सबक नहीं लिया जिसका नतीजा आज हमारे सामने है। यदि सुरक्षा एजेंसी व खुफिया तंत्र सही तरीके से कार्य करे तो हमारे देश में किसी भी तरह की अपिय घटना न हो।
साबिर हुसैन ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि जब खुफिया तंत्र, सुरक्षा एजेंसियों, सरकार आदि को पता चल जाता है कि देश में अपिय घटना घटने वाली है तो वह पहले से क्यों नहीं सचेत होते हैं। घटना घटने के बाद ही लोग क्यों कहते हैं कि इसकी सूचना पहले से थी। कहीं न कहीं हमारी सुरक्षा व्यवस्था, खुफिया तंत्र आदि में कमी है जिसका खामियाजा हम सबको भरना पड़ता है। हम लोगों को चाहिए कि हम सदैव सचेत रहें और यदि कोई अपिय घटना होती है तो हमें अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए बल्कि एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए। जिससे कम से कम नुकसान हो।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *