Sunday 24 August 2014

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की बैठक हुईं

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की एक बैठक संस्था के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गईं जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में कईं पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। इस बैठक में कईं मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे संस्था के 4 सितम्बर को चार साल पूरे हो रहे है। उस पर कोईं प्राोग्राम करना है या नहीं। संस्था की बैठकों में जो लोग शामिल नहीं हो रहे हैं उनका क्या करें। जो लोग पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनके खिलाफ किया किया जाए। स्वूलों में अध्यापक न होना व अगले महीने परीक्षा होना आदि।
इस बैठक में मो. अंजार (राष्ट्रीय सचिव) ने कहा कि वुछ लोगों ने अपने पते व नंबर बदल लिए हैं। उसके लिए उनसे संपर्व नहीं हो पा रहा है, इसलिए जिन सदस्यों ने उन्हें संस्था से जोड़ा है वही लोग उन्हें अवगत कराएंगे और नया पता व फोन भी अपडेट करवाएं नहीं तो उसका भुगतान उस सदस्य को करना होगा।
मो. रियाज (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) ने कहा कि संस्था का कोष पूरा खाली है क्योंकि कईं सदस्य लंबे समय से मासिक शुल्क का भुगतान नहीं कर रहे हैं, इसलिए सभी पदाधिकारी व सदस्य अपना- अपना शुल्क अदा करें।
डॉ. आर. अंसारी (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) ने कहा कि संस्था का कोष खाली होने के कारण कोईं भी प्राोग्राम कराना संभव नहीं क्योंकि संस्था के पास इतना पैसा नहीं कि कोईं बड़ा प्राोग्राम हो सके इसलिए वार्षिक प्राोग्राम असंभव है।
यामीन (ब्लॉक अध्यक्ष बुलंद मस्जिद) ने कहा कि जो लोग बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं उन्हें एक-एक नोटिस भेजा जाए ताकि यह पता चल जाए कि कितने लोग समाज के लिए कार्यं करना चाहते हैं और यदि कोईं भी पदाधिकारी व सदस्य अपने पद का दुरुपयोग करता है तो उसे भी नोटिस देकर चेतावनी दी जाए। यदि उसके बाद भी वह नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाईं की जाए व उसकी सदस्यता भी निरस्त की जाए।
बैठक के अंत में संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने कहा कि संस्था के चार साल पूरे हो रहे हैं। हमने चार साल वैसे पूरे कर लिए यह पता ही नहीं चला। इन चार सालों को पूरा करने में सभी की भागीदारी है और सभी बधाईं के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें लगातार आ रही हैं कि वुछ पदाधिकारी व सदस्य बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं। साथ ही वह अपने पद का दुरुपयोग करके संस्था को बदनाम कर रहे हैं इसलिए उन लोगों को नोटिस जारी किया जाएगा व संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हम स्वूलों में प्राधानाचार्यो से मिले व अध्यापक नहीं होने के कारण पूछा है तो उन्होनंे कहा कि जल्द ही अध्यापक आ जाएंगे। यदि 10 दिनों में स्वूलों में अध्यापक नहीं आते हैं तो उपशिक्षा निदेशक से मिलेंगे व स्वूल में अध्यापक भेजने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि कोष खाली होने के कारण प्राोग्राम नहीं हो सकता है यह सही है। अगर हम सभी मिलकर कोशिश करें तो हम कोष को भर सकते हैं और एक अच्छा सालाना प्राोग्राम करा सकते हैं।
इस बैठक में मो. रियाज, अंजार, सदरे आलम, शमस आलम, अब्दुल रज्जाक, आजाद, मो. सेहराज, मो. पुरकान, गुलजार अरवार, डॉ. आर. अंसारी, इरफान आलम आदि शामिल थे।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *