Saturday 2 March 2013

बुलंद मस्जिद कालोनी में आधार कार्ड कैम्प लगाने की मांग

          नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था निरंतर समाज की सेवा में लगी रहती है जिससे समाज की छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी समस्या को आसान कर सके। इसी कार्य में संस्था फिर आगे बढ़ रही ताकि सभी के आधार कार्ड 31 मार्च से पहले-पहले बन जाएं।
          संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने बताया कि शास्त्री पार्क की आबादी लगभग 4-5 लाख है जिसें लगभग अकेले बुलंद मस्जिद की आबादी एक लाख की है। यहां पहले भी आधार कार्ड बनाए गए थे परन्तु कुछ असामाजिक तत्वों ने लोगों को गुमराह कर दिया था कि यह बेकार है, इसे नहीं बनवाएं जिससे काफी लोगों ने आधार कार्ड नहीं बनवाए थे।
          मौजूदा समय में आधार कार्ड की मांग हर सुविधा के लिए की जा रही है जिस कारण लोगों को काफी परेशानी है और इधर-उधर भटक रहे हैं। इसी को देखते हुए संस्था ने सहायक महानिदेशक (यूआईंडी), राजस्व विभाग, अरविंदर सिंह लवली, (राजस्व मंत्री, दिल्ली सरकार) को पत्र लिखकर बुलंद मस्जिद में आधार कार्ड वैम्प लगाने की मांग की है।
          उन्होंने बताया कि जहां कहीं भी अब आधार कार्ड बन रहे हैं वहां 80-90 कार्ड ही बनाए जा रहे हैं। कहीं 10 बजे के बाद फार्म नहीं लिए जाते तो कहीं सर्वर डाउन होने का बहाना बना दिया जाता है तो कहीं सेंटर ही 10 बजे खुलते हैं और एक बजे बंद हो जाते हैं। इन्हीं सेंटर पर पैसे भी लिए जा रहे हैं जिससे पैसे लेते हैं उनका आधार कार्ड बिना लाइन के जल्द बना दिया जाता है। वुछ ऐसी ही और भी परेशानी है जिसकी वजह से लोग आधार कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *