Sunday 1 January 2017

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की सदस्यता 3 माह के लिए फ्री

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे पानी के नए कनेक्शन के लिए कैंप का आयोजन करना, 26 जनवरी का प्रोग्राम करना, सफाई व्यवस्था का दुरुस्त न होना, कान, नाक व गले का कैंप लगवाना, हाजियों के हज का फार्म भरवाना, पुराने सदस्यों के स्थान पर नए सदस्यों को शामिल करना आदि। 
बैठक मो. रियाज ने अध्यक्ष की अनुमति से शुरू की व सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न मुद्दों को चर्चा के लिए रखा। इसमें सबसे बड़ी समस्या व मुद्दा सफाई का रहा जिस पर संस्था के सदस्य मो. सलीम ने कहा कि मेरे घर के सामने जो नाला है उसमें सफाई तो हुई परंतु वैसे ही समस्या दुबारा शुरू हो गई और यही हाल पूरी बुलंद मस्जिद कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का है। यदि इसे जल्द दुरुस्त नहीं कराया गया तो यहां कई जानलेवा बीमारियां जन्म ले सकती हैं। इसी मुद्दे पर संस्था के ब्लॉक सचिव अब्दुल रज्जाक ने कहा कि अध्यक्ष जी निगम पार्षद को पत्र लिखें कि कॉलोनी में नियमित सफाईं करवाएं ताकि लोगों को परेशानी न हो।
कुरबान ने कहा कि कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन तो पड़ी है लेकिन इसमें कनेक्शन लेने के लिए काफी परेशानी हो रही है और झुग्गी में तो पानी के कनेक्शन दे ही नहीं रहे हैं जिससे लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। अध्यक्ष जी पानी के कनेक्शन का कैंप लगवाने के लिए पत्र आदि लिखें ताकि लोगों को कनेक्शन लेने के लिए इसमें छूट मिल जाए और ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन हो जाएं ताकि लोगों को परेशानी से दो-चार न होने पड़े।
अंजार ने कहा कि अध्यक्ष जी संस्था की ओर से 26 जनवरी के दिन हम जो प्रोग्राम करें उसमें कबंल वितरण भी किया जाए क्योंकि ठंड बढ़ रही है इसलिए हमें गरीबों का ख्याल रखना चाहिए। इसलिए मैं चाहता हूं कि हम सब मिलकर पैसे इकट्ठा करके कबंल वितरण का प्रोग्राम गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम में ही करें।
ब्लाक अध्यक्ष आमीन ने कहा अध्यक्ष जी जो पुराने सदस्य काफी लंबे समय से बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं उन्हें हमने ढूंढ लिया है परंतु उनमें से अधिकतर संस्था से जुड़ना नहीं चाहते हैं और न ही फार्म भरकर देना चाहते हैं। इसलिए अध्यक्ष जी पुराने सदस्यों के स्थान पर नए सदस्यों को शामिल किया जाए। इसी पर आजाद ने कहा अध्यक्ष जी अगर हम नववर्ष पर संस्था की सदस्यता 3 माह तक के लिए मुफ्त कर दें जिससे हमारे परिवार में और सदस्य शामिल हो जाएं। इसके लिए आवेदन आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यम से जमा किया जाए। 
सदरे आलम ने कहा अध्यक्ष जी मैं और रियाज भाई कल डाॅ. आईश्राफ हास्पिटल गए थे वहां उनसे हमारी बात हुई है कि वह हमारे यहां कान, नाक व गले का कैंप लगा सकते हैं। इसके लिए हमें जगह व दिन देखना है ताकि इस कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों सकें।
डाॅ. आर. अंसारी ने कहा कि अध्यक्ष जी 2 जनवरी से हज के लिए फार्म भरे जाएंगे। इसलिए हम चाहते हैं कि हम लोग संस्था की ओर से हज पर जाने पर जयरीनों के फार्म भरवाने में मदद करें। इसी पर नियामत ने कहा कि हम लोग हज की वेबसाइट पर सर्च करते रहेंगे और लोगों की समस्या के निवारण के लिए एक दिन का कैंप जरूर लगाएंगे। इसी कैंप में हम नए सदस्य बनाने के लिए भी कोशिश करेंगे।
बैठक में कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और बैठक के अंत में संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन ने सभी को नववर्ष 2017 की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हम सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए निगम पार्षद को कई बार पत्र लिख चुके हैं और फिर लिखेंगे और उन्हें जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए कहेंगे। पानी के कैंप के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखेंगे। अंजार की बात सही है कि हम 26 जनवरी के दिन जो प्रोग्राम करें उसमें कबंल वितरण किया जाए। इसके लिए हम सभी मिलकर कोशिश करेंगे। ब्लाक अध्यक्ष आमीन ने जो कहा वह सोचने वाला विषय है कि बहुत से सदस्य काफी लंबे समय से बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं और उन्हें ढूंढ लिया गया है परंतु उनमें से अधिकतर संस्था से जुड़ना नहीं चाहते हैं। हम उनके स्थान पर दूसरे सदस्यों को शामिल करेंगे। इसके लिए आजाद का जो सुझाव है वह भी अच्छा है कि हम नववर्ष पर संस्था की सदस्यता 3 माह तक के लिए मुफ्त कर दें जिससे हमारे परिवार में और सदस्य शामिल हो जाएं। इसके लिए आवेदन आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यम से जमा किए जाएं। इसलिए हम आज से 31 मार्च तक संस्था की सदस्यता 3 माह के लिए मुफ्त करते हैं। सदरे आलम ने कहा कि वह और रियाज कल डाॅ. आईश्राफ हस्पिटल गए थे वहां उनकी बात हमारे यहां कैंप लगाने के लिए हुई है जिसके लिए वह तैयार हो गए हैं। जल्द ही उस कैंप के लिए भी जगह देखी जाएगी। डाॅ. आर. अंसारी ने भी अच्छा मुद्दा उठा था कि संस्था की ओर से हज पर जाने पर जयरीनों के फार्म भरवाने में मदद करनी चाहिए इसलिए इस कैंप का आयोजन भी जल्द किया जाएगा और इस कैंप में भी हम नए सदस्य बनाने के लिए भी कोशिश करेंगे। जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताई और आश्वासन दिया कि जैसे हम पहले से काम करते आ रहे हैं वैसे ही आगे भी करते रहेंगे। इस बैठक में मो. रियाज, डॉ. आर. अंसारी, अब्दुल रज्जाक, फुरकान, अंजार, आजाद, यामीन, कुरबान आदि पदाधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।

समाजवादी मिलन समारोह की कुछ यादें

समाजवादी मिलन समारोह की कुछ यादें

नववर्ष 2017 के दिन संस्था की ओर से समाजवादी मिलन समारोह का हिस्सा बनने का मौका मिला मोहम्मद रियाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जहां उन्हें जानी-मानी हस्तियों से मिलने का मौका मिला। इसमें सबसे बड़ा नाम था मुख्य अतिथि रूप में मौजूद राजेंद्र सच्चर (सच्चर कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्य न्यायाधीश हाई कोर्ट) जी का।
उसकी कुछ यादें।
इस समारोह की शोभा कई समाजवादियों ने बढ़ाई जैसे राकेश कुमार निगम पार्षद कूचा पंडित, प्रोफेसर हरीश खन्ना पूर्व विधायक, डॉ. भगवान सिह इतिहासकार, प्रो. राजकुमार जैन, कामरेड हरभजन सिद्धू, मेहरुद्दीन उस्मानी अध्यक्ष हिन्दू-मुस्लिम एकता सेवा समिति, मोहम्मद रियाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नई पीढ़ी-नई सोच (पंजी.), श्याम गंभीर, विजय प्रताप, महेंद्र शर्मा, डॉ. प्रेम सिह, डॉ. अनिल ठाकुर, तुलसी शर्मा, डॉ. मोहम्मद यूनुस आदि। सभी ने अपने-अपने विचार रखे व एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी।


























दैनिक वीर अर्जुन 01-01-2017


सांध्य वीर अर्जुन 01-01-2017


DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *