Wednesday 9 November 2011

बुलन्द मस्जिद शास्त्री पार्क में बनने शुरू हुए यूनिक कार्ड


नई दिल्ली। पिछले काफी समय से नई पीढ़ी-नई सोच संस्था द्वारा बुलन्द मस्जिद शास्त्री पार्क में यूनिक आई कार्ड बनाने के लिए  कैम्प की मांग पर कार्यं पूरा हो गया और बुलन्द मस्जिद, शास्त्री पार्क में भी यूनिक आई कार्ड का कैम्प लगा दिया गया। इस कैम्प का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने इस  कैम्प में अपना पहला यूनिक आई कार्ड बनवाकर किया। अपना यूनिक आई कार्ड बनवाने के बाद वहां सभी को प्रसाद स्वरूप मिष्ठान बांटा गया।
साबिर हुसैन ने कहा कि काफी मेहनत के बाद इस कैम्प को शुरू किया गया है परंतु फिर भी संस्था उन सभी का धन्यवाद करती है जिसने इस कैम्प को मंजूरी दी, क्योंकि बुलन्द मस्जिद, शास्त्री पार्क में 50-60 हजार लोग रहते हैं।
जिनको दूसरी जगहों पर जाकर यूनिक आई कार्ड बनवाना पड़ रहा था और कभी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शाहदरा के अध्यक्ष नवाब भाईं बेल्ट वाले, फारुक भाईं बत्ती वाले, मुन्ना भाई कैंची वाले, डा. आर अंसारी, अब्दुल खालिद, नासिर सुलतान, अंसार, अंजार, शोएब, मो. रियाज, नियामत, शान बाबू, विनोद वुमार, इस्लामुद्दीन, हिमांशु, सज्जाद, आजाद, सुलतान रजी अहमद आदि संस्था के पदाधिकारियों, सदस्य कॉलोनीवासी मौजूद थे।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *