Sunday 31 August 2014

नईं पीढ़ी-नईं सोच संस्था की बैठक हुईं

नईं दिल्ली। नईं पीढ़ी-नईं सोच संस्था की एक बैठक वेंद्रीय कार्यांलय में आयोजित की गईं जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
इस बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुईं जो लोग संस्था की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाए या नहीं। स्वूलों में शिक्षक नहीं है और परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं इस पर क्या करें। बिजली वाले लोड बढ़ाकर भेज रहे हैं जिससे बिजली का बिल ज्यादा आ रहा है आदि।
इस बैठक में सदरे आलम ने कहा कि जो भी सदस्य तीन या तीन से अधिक बैठकों में शामिल न हो उन्हें नोटिस जारी किया जाए व उनसे पूछा जाए कि वह संस्था को समय दे सकते हैं या नहीं। यदि वह समय नहीं दे सकते तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।
मो. यामीन ब्लाक अध्यक्ष, बुलंद मस्जिद ने कहा है कि पिछली बैठक में भी कहा गया था कि जो लोग समय नहीं दे सकते वह संस्था के आईं-कार्ड का दुरुपयोग ही करते हैं। ऐसे लोगों की संस्था को जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बुलंद मस्जिद स्वूल की दोनों शिफ्टों में शिक्षक नहीं हैं और परीक्षाएं होने वाली हैं इसमें बच्चे क्या लिखेंगे, इसलिए अध्यक्ष महोदय इन परीक्षाओं को रद्द करवाने के लिए एक पत्र लिखें।
मो. अंजार ने कहा कि बिजली वंपनियां अपनी मजा से लोड बढ़ा रही हैं जिससे बिजली के बिल बढ़कर आ रहे हैं। इसके लिए अध्यक्ष महोदय उपराज्यपाल को पत्र लिखें कि अनावश्यक लोड न बढ़े ताकि बिजली के बिलों में राहत मिल सके।
कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी ने कहा कि कोष में वुछ भी नहीं है, इसलिए नईं सदस्यता पर ध्यान दें ताकि कोष में इजाफा हो सके। यदि नए सदस्य नहीं जोड़े जाते हैं तो कोष को वैसे भरा जाए, इसके लिए सभी अपने सुझाव दें।उबैदुल रहमान ने कहा कि कोष भी भर जाएगा। सबसे पहले उन सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को नोटिस जारी करें जो संस्था से जुड़े हुए हैं।
उनसे पूछे कि वह संस्था से जुड़े रहना चाहते हैं या नहीं।
यदि वह संस्था से जुड़े रहना चाहते हैं तो उनसे पांच महीने का मासिक शुल्क जमा करवाएं। कोष अपने आप भर जाएगा। मो. रियाज ने कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को नोटिस तो जारी कर देंगे परन्तु जो लोग दूर हैं उन्हें डाक आदि से नोटिस भेजना पड़ेगा जिसके लिए पैसे की जरूरत है जो कि हमारे पास नहीं हैं। इसका समाधान वैसे किया जाएगा। बैठक के अंत में संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने कहा कि जो लोग बैठकों में नहीं आ रहे हैं उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। यदि वह 10 दिन के भीतर जवाब दे देते हैं तो ठीक नहीं तो उनकी सदस्यता स्वयं ही रद्द हो जाएगी। उसके बाद संस्था की कार्यंकारिणी से लेकर नीचे की सभी शाखाओं आदि का पुनर्गठन कर दिया जाएगा। यदि इस पर किसी को आपत्ति होगी तो वह अपनी आपत्ति लिखित में दर्ज करवाएगा और किसी रूप में आपत्ति मान्य नहीं होगी। जो लोग पास में रहते हैं उन्हें नोटिस घर पर मो. सेहराज द्वारा पहुंचाए जाएंगे। यदि कोईं दिए गए पते पर नहीं मिलता है तो उसे नोटिस वह देकर आएगा जिसने उसे संस्था में शामिल करवाया था।
बिजली विभाग द्वारा लोड बढ़ाए जाने की शिकायत जल्द ही उपराज्यपाल से की जाएगी व सितम्बर परीक्षा रद्द करने के लिए भी पत्र लिखा जाएगा। इस बैठक में मो. रियाज, सदरे आलम, डॉ. आर. अंसारी, मो. सज्जाद, मो. यामीन, मो. सेहराज, नियामतुल्लाह, इरफान आलम, मो. अंजार आदि पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *