Sunday 15 May 2016

SHAH TIMES 15-5-2016


नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की बैठक हुई

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में संस्था के सरपरस्त, पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए थे। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे शबे बारात के मौके पर लोगों का हुड़दांग मचाना से रोकने के लिए जागरूकता फैलाना, सफाई व्यवस्था का दुरुस्त न होना, बुलंद मस्जिद कालोनी में स्ट्रीट लाइट का ठीक न होना, शबे बारात के मौके पर संस्था के नौजावानों द्वारा बच्चों का प्रोग्राम करवाना व इस प्रोग्राम में लोगों को शबे बारात के लिए जागरूक करना।
बैठक की शुरुआत मो. रियाज ने अध्यक्ष की अनुमति से शुरू की व सभी मुद्दों को चर्चा के लिए रखा। इस बैठक में सबसे बड़ी समस्या व मुद्दा कालोनी में नियमित सफाई का रहा जिस पर संस्था के सचिव अंजार ने कहा कि बुलंद मस्जिद कॉलोनी में सफाई व्यवस्था काफी दिन से खराब है। यदि इसे जल्द दुरुस्त नहीं कराया गया तो यहां कई जानलेवा बीमारियां जन्म ले सकती हैं। इसी मुद्दे पर संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष मो. यामीन ने कहा कि अध्यक्ष जी निगम पार्षद को पत्र लिखें कि कॉलोनी में नियमित सफाई करवाएं क्योंकि जल्द ही रमजान भी शुरू होने वाले हैं और स्ट्रीट लाइटें भी खराब हैं। इस पर निगम पार्षद को शबे बारात पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने को कहें।

कुरबान ने कहा कि शबे बारात के मौके पर संस्था के नौजावानों द्वारा मदनी मस्जिद के बच्चों का प्रोग्राम होना है जो संस्था के नौजावानों के साथ-साथ कॉलोनी के नौजावान मिलकर यह प्रोग्राम कर रहे हैं। अध्यक्ष जी हम चाहते हैं कि संस्था बच्चों की हौसला अफजाई करें और कुछ इनाम दें।
संस्था के मुख्य कार्यकारिणी सदस्य सदरे आलम ने बताया कि शबे बारात के मौके पर लोगों का हुड़दांग मचाना कम नहीं हो रहा है। इसे रोकने के लिए जैसे हमने पिछले साल जागरूकता अभियान चलाया था वैसे ही अध्यक्ष जी इस बार भी जागरूकता अभियान चलाएं ताकि शबे बारात का त्योहार शांति के साथ मनाया जा सके क्योंकि यह त्योहार इबादत का है न कि हुड़दंग मचाने का।
बैठक में कई लोगों ने अपने-अपने विचार रखे और बैठक के अंत में संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि हम सफाई व्यवस्था व और स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त कराने के लिए निगम पार्षद से मिलेंगे व जरूरत पड़ी तो पत्र भी लिखेंगे और उन्हें जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था व स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करवाने की अपील करेंगे ताकि रमजान से पहले-पहले सफाई व्यवस्था व स्ट्रीट लाइटें सही हो जाएं। संस्था बच्चों को अपनी ओर से जो भी सुविधा होगी वह देगी व शबे बारात के मौके पर जागरूकता अभियान चलाएगी ताकि इस रात को लोग इबादत करें। शबे बारात की रात को हम सैर सपाटे में तब्दील न करें यह गलत है। यह रात ऐसी रात है जिसमें जितनी इबादत की जाए उतनी कम है। साबिर हुसैन ने कहा कि हम सभी अभिभावकों को यह ध्यान दिलाएं कि कहीं आपका बच्चा आपकी गाड़ी तो नहीं ले जा रहा है। उन्हें गाड़ी न दें बल्कि इस रात की फजीलत के बारे में जानकारी दें जिससे सभी को फायदा होगा।
इस बैठक में सरपरस्त अब्दुल खालिक, अंसार, हाजी मो. जाबिर हुसैन, मो. रियाज, डॉ. आर. अंसारी, अब्दुल रज्जाक, फुरकान, अंजार, गुलजार, आजाद, यामीन, कुरबान, सदरे आलम, मो. सलीम आदि पदाधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।

डीडीए पार्क में मिट्टी डलवाकर सौंदर्यकरण करवाने की मांग की

Virat Vaibhb 15-5-16


shah times 15-5-16


VIRAT VAIBHAB 15-5-2016


DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *