Sunday 7 September 2014

कार्यकारिणी का पुनर्गठन जल्द

नईं दिल्ली। नईं पीढ़ी-नईं सोच संस्था की वार्षिक बैठक वेंद्रीय कार्यांलय में आयोजित की गईं जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में संस्था के कार्यंकारिणी के सदस्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
इस बैठक में पिछले साल संस्था द्वारा किए गए कार्यं व भविष्य में किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा हुईं जिसमें सभी ने अपने-अपने विचार रखे।
बैठक के अंत में संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने कहा कि पिछली बैठकों में जो मुद्दा बार-बार उठाया जा रहा था कि जो लोग संस्था को समय देने के इच्छुक नहीं अर्थात जो बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है जो कि उन्हें दो से चार दिन में मिल जाएगा। इस नोटिस को बांटने का कार्यं मो. सेहराज को दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जवाब आने में लगभग 15 दिन लग जाएंगे क्योंकि नोटिस का जबाव देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। सभी क जबाव आने के बाद उस पर निर्णय लिया जाएगा कि कौन-कौन संस्था में कार्यं करना चाहता है या नहीं।उन्होंने आगे कहा कि पिछले चार वर्षो से संस्था का चुनाव नहीं हुआ है। इस पर भी निर्णय लिया जाएगा कि किन-किन पदों पर चुनाव होंगे।
यदि चुनाव की जरूरत पड़ती है तो संस्था के सरपरस्त अब्दुल खालिक की देखरेख में चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। इसका पैसला भी सभी के जबाव आने के बाद ही लिया जाएगा। मुख्य कार्यंकारिणी के पुनर्गठन के बाद लोकल बॉडी का पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यंकारिणी का पुनर्गठन या चुनाव होने के बाद यह कार्यंकारिणी दो वर्ष तक कार्यं करेगी। यदि कोईं आपात स्थिति आती है तो ही संस्था पुनर्गठन किया जाएगा अन्यथा दो वर्ष से पहले इस पर विचार नहीं किया जाएगा। इस पर सभी ने सहमति जताईं। 
इस बैठक में मो. रियाज, डॉ. आर. अंसारी, संजय वुमार, महमूद आलम, शमस आलम, उबैदुल रहमान, मो. यामीन, सदरे आलम, नासिर सुलतान, अंजार, हिमांशू वाष्ण्रेय, नियामातुल्लाह आदि शामिल थे।

कैप्शन जोड़ें

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *