Sunday 27 June 2021

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने विधायक अनिल वाजपेयी से बुलंद मस्जिद कालोनी के अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द पूरे करवाने की मांग की

नई दिल्ली। गांधी नगर विधानसभा के विधायक अनिल वाजपेयी ने आज बुलंद मस्जिद कालोनी में समाजसेवी इरशाद के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक अनिल बाजपेयी का इरशाद अहमद व आम जनता ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस उद्घाटन अवसर पर नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने विधायक अनिल बाजपेयी जी के सामने कालोनी की हर एक परेशानी से अवगत करवाया गया जैसे पीने के पानी की समस्या, सफाई, नाली व सड़कों का पूरा न बना होना आदि। जिसको सुनने के बाद विधायक जी ने लोगों को आश्वासन दिया कि बुलंद मस्जिद कालोनी के अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द पूरे होंगे, आपकी पूरी कालोनी सीसीटीवी कैमरों व वाईफाई से लैस होगी।

आपको बता दें कि बुलंद मस्जिद कालोनी का विकास कार्य काफी समय से रूका पड़ा है यह कार्य इनके पिछले कार्यकाल में ही पूरा हो जाना चाहिए था पर ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया। इसी बीच दिल्ली विधानसभा के चुनावों की घोषणा हो जाने के कारण ठेकेदार ने कार्य में लापरवाही बरती। चुनाव खत्म होने के बाद विधायक जी के कहने पर यह कार्य दोबारा शुरू हुआ ही था कि दिल्ली में दंगे शुरू हो गए और ठेकेदार को एक बार फिर कार्य न करने का बहाना मिल गया और रही सही कमी को कोरोना ने पूरा कर दिया। जब लोगों ने विधायक से शिकायत की तो ठेकेदार ने कोरोना के बहाना बनाया और कहा कि उसे अभी मजदूर नहीं मिल रहे हैं जैसे ही मजदूर मिलेंगे काम को शुरू करवा दिया जाएगा पर समय बीतता गया पर ठेकेदार के बहाने खत्म होने का नाम नहीं ले रहे थे जिससे परेशान होकर विधायक जी ने उसका ठेका रद्द करवा दिया।

नए ठेकेदार को ठेका मिला और काम शुरू हुआ था पर कोरोना की दूसरी लहर के कारण कार्य बीच में ही रुक गया। अब कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गई है और दिल्ली में काम दुबारा शुरू हो गए हैं।

इस मौके पर अनिल वाजेपयी ने सभी को बताया कि आपकी बुलंद मस्जिद कालोनी के अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द पूरे होंगे। आपकी पूरी कालोनी भी सीसीटीवी कैमरों व वाईफाई से लैस होगी।
उन्होंने आगे कहा कि मैं हर रविवार को या हफ्ते में एक दिन जनता की समस्या सुनने के लिए इरशाद भाई के ऑफिस में आऊंगा। आपको मेरे कार्यालय में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है अब आपका विधायक आपके बीच आकर आपके कार्य करेगा। मैंने जनता से वादा किया था कि खुद आपके द्वार आकर आपकी समस्या का समाधान करूंगा।
उन्होंने इरशाद, डाक्टर पाशा, लियाकत खान, मोहम्मद रियाज़, शमीम टीवी वाले, नियाज अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, अब्दुल जब्बर, मोहम्मद सुहैल आदि का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मैं आपके बीच हमेशा रहूंगा और आपकी परेशानी मेरी परेशानी है। आप मुझे कभी भी याद कर सकते हैं।



 

Wednesday 23 June 2021

पूर्व निगम पार्षद तुलसी गांधी के साथ संस्था के पदाधिकारियों ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा

नई दिल्ली। गांधी नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बुलंद मस्जिद कॉलोनी के स्कूल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर अब 18 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगने लगी है। आज पूर्व निगम पार्षद तुलसी गांधी, गांधी नगर के मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन व नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने अपनी टीम के साथ वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया।
इस दौरान पूर्व निगम पार्षद तुलसी गांधी ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों से भी बातचीत की और अधिक से अधिक संख्या में लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। साथ ही बुलंद मस्जिद स्कूल में 18+ वालों का वेक्सिनेशन शुरू करवाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया।

गांधी नगर के मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी की सोच से आज हमारी दिल्ली में जहां वोट वहीं वैक्सीन योजना रंग ला रही है जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों को इस तरह की बातें हजम नहीं हो रही हैं।

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने बताया कि हमारी संस्था कई सदस्य लगातार इस सेंटर पर लोगों को मदद के लिए मौजूद हैं। हमारी टीम से कई सदस्य घरों में जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अवेयर कर रहे हैं जिसका असर दिख रहा है।

वहीं सीएम की ओर से बुलंद मस्जिद वेक्सिनेशन सेंटर के लिए नामित इंचार्ज कमल अरोड़ा ने कहा कि सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। जिससे हम न केवल खुद सुरक्षित रह सकेंगे बल्कि अपने परिवार व देश को सुरक्षित करने में भी सहयोग कर सकेंगे।
इस मौके पर डीके गांधी उर्फ अब्दुल्ला गांधी अहमद, मो. रियाज़, मारूफ अली, आजाद, जाहिद शेख, सोनम वर्मा, महजबी, धंनजय जैन, दीपक हिंदुस्तानी, डा. पासा, लियाकत खान, महेश चौहान, अनीस खान, अब्दुल जब्बार आदि उपस्थित रहे।



Monday 7 June 2021

सभी जीवन में एक पौधा लगाने का संकल्प जरूर लें ताकि ऑक्सीजन की कमी नहीं हो : एफ आई इस्माइली

मो. रियाज़

नई दिल्ली। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए जरूरी है कि आस-पास हरे-भरे पेड़ पौधे हों। लेकिन आज के समय में बढ़ते औद्योगिकीकरण की वजह से लाखों पेड़-पौधों को काटा जा रहा है। ऐसे में पर्यावरण पर इसका साफ-साफ असर देखा जा सकता है। हालांकि, पर्यावरण को शुद्ध रखने और हवा की गुणवत्ता को बरकरार रखने को लेकर सरकारें पौधा रोपण अभियान चलाती रहती हैं।
अब इसी कड़ी में गांधी नगर विधानसभा के शास्त्री पार्क वार्ड 25ई में युवा एकता समाज सेवा संस्था द्वारा शास्त्री पार्क में
पौधा रोपण किया गया। इस पौधा रोपण में लगभग 100  पौधे लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइली, युवा एकता समाज सेवा संस्था के वाइस प्रेजिडेंट नियाज़ अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी व उनकी पूरी टीम, समाजसेवी रिज़वान अहमद मन्सूरी, वाहिद मन्सूरी, आशीष तिवारी, राजू मिश्रा, नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज़, सुभाष गौड़, कमरू खान, सलीम खान, जैनुद्दीन मंसूरी, दीपक हिंदुस्तानी आदि के साथ कई आरडब्ल्यूए व एनजीओ के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
इस मौके पर युवा एकता समाज सेवा संस्था के वाइस प्रेजिडेंट नियाज़ अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी ने बताया कि उजड़ते जंगलों और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण अभी हमने ऐसी समस्या को देखा व झेला है जिसमें सैकड़ों लोगों ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपनी जान गंवा दी। इसी उत्पन्न हुई समस्याओं को देखते हुए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की जरूरत है। इसके लिए दिल्ली वन विभाग के सहयोग से हमारी संस्था ने पिछले साल भी पौधरोपण किया था और इस साल भी हमने कई तरह के औषधीय पौधे लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर ऑक्सीजन की कमी नहीं चाहते तो कम से कम एक पौधा अपने जीवन मे जरूर लगाएं ताकि वह पौधा पेड़ बनकर आपकी ऑक्सीजन देकर सेवा करे।
दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइली ने बताया कि देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते हजारों नागरिकों ने अपना जीवन गंवाया है। हजारों बच्चों ने अपने माता-पिता या अभिभावकों को खोया है । उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे ऑक्सीजन का भंडार हैं यह हमें अन्य बीमारियों से बचाते हैं इसलिए सभी को अपने जीवन में एक पौधा लगाने का संकल्प जरूर लें।
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज़ ने कहा कि हरे पेड़-पौधे से ही प्रकृति है, पौधे जीवन के आधार हैं। यह समाप्त होंगे तो जीव-जंतु यहां तक की प्रकृति ही समाप्त हो जाएगी। इतना ही नहीं पेड़ों से हमें फल, फूल, भोजन व औषधियां प्राप्त होती हैं। यह रहेंगे तो ही जीवन रहेगा क्योंकि वृक्ष कार्बन डाईऑक्साइड के अलावा कई विषैली गैसों को भी अपने अंदर समाहित कर हम सब को सुरक्षित करते हैं। इसलिए हम सभी को पौधे लगाना चाहिए ताकि आगे आक्सीजन की कमी नहीं हो।
समाजसेवी रिजवान मंसूरी ने बताया कि सरकार भी हर साल पौधरोपण करने के लिए लोगों को प्रेरित करती है इसके बाद भी एक बड़ी आबादी इसे लेकर उदासीन बनी हुई है। ऐसे लोग न पौधरोपण में दिलचस्पी लेते हैं और न ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर उन्हें कोई सरोकार रहता है। हालांकि काफी ऐसे पर्यावरण प्रेमी और प्रहरी भी हैं, जो पौधरोपण अभियान को गति देने में जुटे हैं। ऐसे लोग खुद पौधरोपण करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हुए इस अभियान से जोड़ते हैं।




 

 

 

Sunday 6 June 2021

शास्त्री पार्क आरडब्ल्यूए ने संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ को किया गौरव सम्मान देकर सम्मानित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के वैश्विक संकट-काल में समाज और देश को बचाने के लिए समर्पित स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, दिल्ली सिविल डिफेंस के वालंटियर्स, बिजली विभाग के कर्मचारियों, समाजसेवियों आदि की सेवा-निष्ठा के लिए शास्त्री पार्क आरडब्ल्यूए (रजि.) ने कोरोना योद्धाओं को गौरव सम्मान देकर सम्मानित कर रही है। 

यह संस्था अब तक कोरोना महामारी के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे 200 कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर चुकी। आज भी अपने कार्यालय पर शास्त्री पार्क आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजीव जैन, समाजसेवी नियाज़ अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी, नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज़, नफीस चौधरी, आशीष तिवारी,

दिल्ली सिविल डिफेंस के डिवीजन वार्डन आर.बी. यादव ने 100 से अधिक कोरोना योद्धाओं को गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान को पाने वाले दिल्ली पुलिस के जवान, दिल्ली सिविल डिफेंस के वालिंटियर, दिल्ली होम गार्ड के वॉलिंटियर, क्षेत्रीय डॉक्टर, मीडिया कर्मी, बिजली विभाग के कर्मचारी, समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारी, सोशल वर्कर आदि थे।
विदित हो दिल्ली, कोरोना के खिलाफ अपनी सबसे मुश्किल जंग कोरोना योद्धाओं के मजबूत इरादे की वजह से ही लड़ रही है। दिल्ली के हीरो अपने परिवार की चिंता ना करते हुए दिन-रात बस दिल्ली को सुरक्षित बनाने में जुटे हुए हैं। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के संकटकाल में कोरोना योद्धाओं को भी कोरोना के संक्रमण का शिकार होना पड़ा है फिर भी कोरोना इनके हौसलों को पस्त नहीं कर पाया है। अपने योद्धाओं का जोश, जुनून और लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के समर्पण का तहे दिल से शुक्रिया और सम्मान देने के लिए ही शास्त्री पार्क आरडब्ल्यूए (रजि.) ने कोरोना योद्धाओं को गौरव सम्मान पत्र देने की शुरुआत की।
इस मौके पर शास्त्री पार्क आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष संजीव जैन ने कहा कि हमने सिर्फ एक शुरुआत की है ताकि कोरोना योद्धाओं को एक छोटा सा सम्मान दे सकें जिससे यह योद्धा इस कोरोना महामारी की लड़ाई में अपने आप को अकेला न महसूस करें। यह सम्मान उन्हें नई ऊर्जा देगा।

हमारी आरडब्ल्यूए आगे भी ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करती रहेगी जिन्होंने इस वैश्विक संकट-काल में समाज और देश को बचाने के लिए अपने जीवन की भी परवाह नहीं की और लोगों की सेवा की।
हमें जैसे-जैसे कोरोना वायरस महामारी के संकटकाल में सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं का पता चल रहा है। वैसे-वैसे हम उन्हें संस्था की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर रहे हैं जिससे उनके हौंसलों में कोई कमी न आ सके।
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज़ ने कहा कि कोरोना काल में लोग रिश्तों को भी भूल गए थे। मदद के लिए दूसरे लोगों का सहारा लेना पड़ रहा था। लेकिन ऐसी परिस्थिति में जब अपनों से साथ छोड़ा तो कारोना योद्धा मदद के लिए आगे आए। आज अगर कोरोना से राहत मिली है तो उसमें सरकार के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं का काफी सहयोग रहा है। इन लोगों ने अपने जान की परवाह नहीं करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई। यह इनके जज्बे को दिखाता है। इनका हर सम्मान इनके लिए कम है। जहां हमलोग घर में बैठे थे वहीं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, मीडिया व कुछ स्वयंसेवी संगठनों के लोग अपने कर्तव्य को निभा रहे थे।
दिल्ली सिविल डिफेंस के डिवीजन वार्डन आर.बी. यादव ने कहा कि यह सम्मान सिविल डिफेंस के वालिंटियर को एक नई ऊर्जा देगा और वह और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। यह कुछ लोगों के लिए कागज का एक टुकड़ा हो सकता है पर यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान है। मैं व मेरी पूरी टीम शास्त्री पार्क आरडब्ल्यूए का धन्यवाद करती है जिन्होंने हमें सम्मान देकर एक नई ऊर्जा दी है।





Sunday 31 January 2021

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने 170 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की ओर से 170 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। संस्था की ओर से हर बार की तरह इस बार भी पल्स पोलियो टीकाकरण कैम्प लगाया गया जिसमें 170 बच्चों ने पोलियो की दवा पी। 

यह कैम्प संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की जनता क्लीनिक बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में लगाया गया। कैम्प में बच्चों को पोलियो की ड्राप्स सुबह 9 बजे से ही पिलाई जाने लगी थी और शाम 4 बजे तक 170 बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाई गई।
संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को पोलियो ड्राप्स पिलाने के लिए प्राोरित किया और पोलियो की ड्राप्स न पिलाने के नुकसान बताए।
संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन ने कहा कि संस्था हमेशा हर तरह के राष्ट्रीय प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और बीच-बीच में जनता को भी इन प्रोग्रामों के प्रति जागरूक करती है। संस्था के सदस्यों ने आज पूरी दिन लोगों के घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो केंद्र पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की ड्राप्स पिलाने के लिए कहा।
संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम को हम जनता तक पहुंचा रहे हैं। आज पोलियो जड़ से खात्मे की ओर जा चुका है दूसरी बीमारियों पर भी सरकार जल्द कामयाबी हासिल कर लेगी और कुछ बीमारियों पर कामयाबी हासिल कर चुकी है।
संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम लोगों की मदद करते रहें क्योंकि दूसरों की मदद करने में जो सुकून मिलता है वह और किसी दूसरे काम में नहीं मिलता। 
समाजसेवी अब्दुल खालिक ने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को हमेशा सरकार के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए चाहे वह कोई भी हो और यह तो बच्चों के जीवन से जुड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि लोग आज भी बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाते हैं जो कि गलत है।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष साबिर हुसैन, संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौ. रियाज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी, सदरे आलम, आजाद, मौ. सज्जाद, शान बाबू, इरफान आलम, यामीन, मो. मुन्ना अंसारी, अब्दुल रज्जाक, मो. सलीम आदि मौजूद थे।










DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *