Sunday 20 December 2015

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की बैठक आयोजित

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच संस्था की एक बैठक केंद्रीय कार्यांलय में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने की। इस बैठक में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे। इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जैसे सफाई व्यवस्था का दुरुस्त न होना, रोजाना अघोषित बिजली कटौती, दिल्ली में चल रही बसों में हो रही असुविधा आदि। बैठक की शुरुआत मो. रियाज ने अध्यक्ष की अनुमति से शुरू की व सभी मुद्दों को चर्चा के लिए रखा।
इसमें सबसे बड़ी समस्या व मुद्दा सफाई का रहा जिस पर संस्था के सदस्य मो. सलीम ने कहा कि मेरे घर के सामने जो नाला है उसमें सफाई तो हुई परंतु वैसे ही समस्या दुबारा शुरू हो गई और यही हाल पूरी बुलंद मस्जिद कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का है।
यदि इसे जल्द दुरुस्त नहीं कराया गया तो यहां कई जानलेवा बीमारियां जन्म ले सकती हैं।
इसी मुद्दे पर संस्था के सदस्य मो. सेहराज ने कहा कि अध्यक्ष जी निगम पार्षद को पत्र लिखें कि कॉलोनी में नियमित सफाई करवाएं। यदि निगम पार्षद सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करवाती हैं तो अपना इस्तीफा दे दें। कुरबान ने कहा कि झुग्गी में पानी के कनेक्शन के लिए काफी लोग परेशान हैं। अध्यक्ष जी इसके लिए पत्र आदि लिखें ताकि लोगों को जल्द पानी के कनेक्शन मिल जाएं और लोगों को हो रही परेषानी कम हो सके।
संस्था के मुख्य कार्यकारिणी के सदस्य सदरे आलम ने बताया कि रोजाना रात को अघोषित बिजली की कटौती हो रही जिस कारण रोजाना घरों में चोरी हो रही है इसके लिए अध्यक्ष जी संबंधित अधिकारियों को पत्र आदि लिखें। इस पर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि यह जानबूझकर बिजली कटौती हो रही। इसके लिए शास्त्री पार्क में जो शिकायत केन्द्र है यहां से बिजली बंद की जाती है।
अंजार ने कहा कि अध्यक्ष जी संस्था की ओर से कबंल वितरण किया जाए क्योंकि ठंड बढ़ रही है इसलिए हमें गरीबों का ख्याल रखना चाहिए। इसलिए मैं चाहता हूं कि हम सब मिलकर पैसे इकट्ठा करके कबंल वितरण का प्रोग्राम करें।
अफताब ने कहा कि अध्यक्ष जी रोजाना डीटीसी बसों में समस्यों से जूझना पड़ता है इसके लिए मेरे पास कुछ उपाय हैं यदि आप इस पर विचार करें और संबंधित लोगों को पत्र आदि लिखें तो यह समस्या कम हो सकती।
अफताब ने आगे कहा कि सरकार को डीटीसी से लगातार नुकसान हो रहा है क्योंकि यह देखने को मिलता है कि सरकारी बसों में यात्री बहुत कम होते हैं। उसी रूट पर पर प्रावेइट बसों में भारी भीड़ होती है। इसके लिए डीटीसी के कंटक्टर व ड्राइवर भी जिम्मेदार हैं क्योंकि यह लोग सवारी के पूछने पर भी यह नहीं बताते की यह बस किस तरफ जाएगी और अपनी मर्जी से सवारी को चढ़ाते व उतारते हैं। ऐसी अन्य समस्या है जिससे रोजाना यात्रियों को दो-चार होना पड़ता है।
बैठक में कई लोगों ने अपने- अपने विचार रखे और बैठक के अंत में संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि हम सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए निगम पार्षद को एक पत्र कई बार लिख चुके हैं और फिर लिखेंगे और उन्हें जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए कहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रोजाना रात को हो रही अघोषित बिजली की कटौती के संबंधित अधिकारियों को पत्र आदि लिख दिया जाएगा और कबंल वितरण की जैसी व्यवस्था बनेगी उस पर भी काम किया जाएगा। अफताब भाई कि बात भी सही है कि डीटीसी से लगातार नुकसान में क्योंकि इसके लिए डीटीसी के कंटक्टर व ड्राइवर भी जिम्मेदार हैं।
यह लोग अपनी मर्जी से सवारी को चढ़ाते व उतारते हैं। इसके लिए भी संबंधित विभाग को जल्द पत्र लिख दिया जाएगा। इस बैठक में मो. रियाज, डॉ. आर. अंसारी, अब्दुल रज्जाक, फुरकान, अंजार, गुलजार, आजाद, यामीन, कुरबान आदि पदाधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।

DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *