Friday 24 June 2016

नई पीढ़ी-नई सोच संस्था ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन

नई दिल्ली। नई पीढ़ी-नई सोच की ओर से संस्था के सरपरस्त हाजी जाबिर हुसैन ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अनिल कुमार वाजपेयी(विधायक गांधी नगर), हाजी इशराक(विधायक सीलमपुर), अरविंदर सिंह लवली (पूर्व विधायक गांधी नगर), राजेश शर्मा (पूर्वी दिल्ली लोकसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस), इजहार सलमानी (आजाद बारबर एसोसिएशन), शिखा जैन, फजलू रहमान आदि (आम आदमी पार्टी), डाॅ. इस्तियाक, हारून, शैंकी बिल्डर्स, रिजवान आदि(कांग्रेस), कालोनी के जिम्मेदार लोग, संस्था के सरपरस्त, पदाधिकारी, सदस्य व आम जन मौजूद थे।

इस मौके पर अरविंदर सिंह लवली (पूर्व विधायक गांधी नगर) ने सभी को रमजान की मुबारकबाद देते हुए ईद की भी मुबारकबाद दी व कहा कि संस्था ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इसका श्रेय संस्था के सभी सरपरस्त, पदाधिकारी व सदस्यों को जाता है जो हमेशा कार्य में लगे रहते हैं। जब मैं विधायक था तब भी इन्होंने मुझे इफ्तार व अन्य प्रोग्रामों की दावत दी थी परंतु उस समय मैं नहीं आ पाया था मगर अब जब भी मुझे जिस प्रोग्राम में बुलाएंगे मैं अवश्य आऊंगा।

राजेश शर्मा (पूर्वी दिल्ली लोकसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस) ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मुझे इस इफ्तार पार्टी में बुलाया गया। वैसे तो मुझे पहले भी संस्था के ओर से 26 जनवरी के मौके पर बुलाया गया था तब भी मुझे बहुत आनंद आया था। मैं ऊपर वाले से दुआ करूंगा कि यह संस्था इसी तरह लोगों की खितमत करती रहे और मुझे बुलाती रहे। इस संस्था में सभी सदस्य व पदाधिकारी युवा हैं जो कुछ नया करने की सोचते रहते हैं और कर भी रहे हैं। इसलिए संस्था का नाम भी इन्होंने अपनी ही तरह नई पीढ़ी-नई सोच संस्था रखा है।

शिखा जैन ने कहा कि हाजी जाबिर जी कि यह इफ्तार पार्टी मुझे हमेशा याद रहेगी क्योंकि यहां बैठने व इफ्तार का इंतजाम बहुत बढ़िया है। अगर आज के इफ्तार में अनिल जी व हाजी इशराक जी भी आते तो इस इफ्तार पार्टी का रंग ही दूसरा होता। उन्होंने ने आगे कहा कि अभी तक अधिकतर संस्थाएं किसी एक पार्टी के लोगों को ही इफ्तार में बुलाते थे परंतु यहां अलग-अलग पार्टी से व संस्थाओं से लोग आए हैं यह अच्छी शुरुआत है जिससे संस्था आगे और तरक्की करेगी।

इजहार सलमानी (आजाद बारबर एसोसिएशन) ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुझे संस्था के उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने फोन करके बुलाया था कि इस साल संस्था की इफ्तार पार्टी सरपरस्त हाजी जाबिर हुसैन जी की ओर से की जा रही है अर्थात इस इफ्तार पार्टी का सार खर्च हाजी जी की ओर से है। मैं अल्लाह से दुआ करूंगा कि अल्लाह हमेशा इसी तरह यह लोग कार्यक्रम करते रहें और मुझ जैसे लोगों को अपने प्रोग्राम में बुलाते रहे।

शैंकी बिल्डर्स ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इस संस्था में सभी युवा हैं जो कुछ नया करने की सोचते रहते हैं और कर भी रहे हैं। मैं फेसबुक पर लगातार इनके जनता के लिए गए कामों को देखता हूं। इसलिए हाजी जी के कहने पर मैं आपके बीच मौजूद हूं और आशा करता हूं कि मुझे आगे भी बुलाया जाता रहेगा।

संस्था के सरपरस्त हाजी जाबिर हुसैन ने कहा कि विधायक अनिल वाजपेयी व हाजी इशराक को दूसरी इफ्तार पार्टी में जाना पड़ रहा है इसलिए वह इस इफ्तार पार्टी में नहीं आ पाए परंतु उनकी ओर से काफी लोग आए हैं। यह हम सभी लोगों के लिए अच्छी बात है और इंशाल्लाह अगले साल इससे भी बड़ी इफ्तार पार्टी का संस्था आयोजन करेगी। हमारी संस्था लगातार काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि रमजान खत्म होने वाले हैं। पता नहीं यह मुबारक महीना आगे नसीब होगा या नहीं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी संस्था लगतार लोगों को जागरूक कर रही है जिससे अब युवा वर्ग जाग चुका है और युवा ही भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकता है, क्योंकि हर जगह युवा वर्ग को ही भ्रष्टाचार से दो-चार होना पड़ता है।















DONATION

Ansar Sound Box

Contact Form

Name

Email *

Message *